15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:54 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Darbhanga News: डोली पर सवार होकर श्रद्धालुओं के घर पहुंची भगवती दुर्गा

Advertisement

Darbhanga News:डोली पर सवार होकर भगवती दुर्गा का आगमन हुआ. इसके साथ ही गुरुवार से शक्ति उपासना का महा अनुष्ठान शारदीय नवरात्र भक्तिमय वातावरण में आरंभ हो गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Darbhanga News: दरभंगा. डोली पर सवार होकर भगवती दुर्गा का आगमन हुआ. इसके साथ ही गुरुवार से शक्ति उपासना का महा अनुष्ठान शारदीय नवरात्र भक्तिमय वातावरण में आरंभ हो गया. सार्वजनिक पूजा पंडालों के अलावा भगवती मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ विधिवत मंगल घट स्थापित किया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भी कलश स्थापन के साथ नवरात्र अनुष्ठान आरंभ किया. इस अवसर पर विभिन्न् पूजा समितियों की ओर से कलश शोभा यात्रा भी निकाली गयी. इसे लेकर सुबह से ही प्राय: सभी श्रद्धालु परिवारों के अतिरिक्त पूजा पंडालों तथा देवी मंदिरों में चहल-पहल बनी रही.

ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा आज

पवित्र जल से स्नान कर श्रद्धालुओं ने विधिवत पानी से भरा मंगल घट भगवती के चरण में स्थापित किया. उसपर नीचे रखी मिट्टी पर जयंती डाला. फूल, बेलपत्र, माला आदि से पूजन किया. इस क्रम में मंगल कलश एवं देवी दुर्गा के अलावा अन्य देवी-देवताओं का आवाहन कर उनकी पूजा-अर्चना की गयी. विभिन्न फल एवं मिठाईयों का प्रसाद भोग लगाया गया. आरती की. इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया. इस क्रम में पहले दिन माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का पूजन किया गया. बता दें कि शुक्रवार को भगवती के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा की जायेगी.

श्रद्धालुओं का दुर्गा व्रत आरंभ

शारदीय नवरात्र में श्रद्धालु अपनी आस्था के अनुसार माता की पूजा-अर्चना एवं आराधना करते हैं. कोई दुर्गा सप्तशती का पाठ कर अरबा भोजन ग्रहण करते हैं तो कोई कोई पूरे दिन व्रत रख रात में अन्न ग्रहण करते हैं. वहीं कई ऐसे भी माता के भक्त हैं, जो पूरी नवरात्रा उपवास में ही रहकर पूजन करते हैं. ऐसे भक्तों का व्रत कलश स्थापन से आरंभ हो गया है. इसका समापन आगामी 12 अक्तूबर को जयंती धारण के पश्चात होगा.

निकली कलश शोभा यात्रा

इस अवसर पर शहर के विभिन्न पूजा समितियों की ओर से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कन्याएं सिर पर मंगल घट लेकर जलाशय के निकट पहुंची. जल भरकर वापस पूजन स्थल पर स्थापित किया. सुंदरपुर बेला दुर्गा पूजा समिति की ओर से निकली शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में कन्याओं के साथ माता के भक्त शामिल थे. वहीं सैदनगर काली मंदिर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से अध्यक्ष कमल प्रसाद दास व सचिव संतोष दास की अगुआई में शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर विधायक संजय सरावगी उपस्थित थे. वहीं अशोक नायक, पूर्व मेयर मुन्नी देवी, बबलू पंजियार, अंकुर गुप्ता, मदनेश्वर सेठ, ललित दास आदि प्रमुख थे. इसमें 1501 कन्याएं शामिल थी. गाजे-बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए लोहिया चौक, बाकरगंज, अभंडा होते हुए सभी एकमी पुल घाट पहुंचे. वहां से जल लेकर पूजन स्थल लौटे.

असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर: एसएसपी

नवरात्र के प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही. विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की ओर से पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रखा गया है. एसएसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा पर विधि व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारी व कर्मियों को तैनात किया गया है. नवरात्र के प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा के साथ पुलिस अधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया. बताया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक की गयी है. सभी थानाध्यक्ष को लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया है. लोगों से अफवाह से बचने की अपील की. एसएसपी ने कहा कि किसी भी तरह की बात होने पर पुलिस से तुरंत संपर्क करें.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें