16.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 11:50 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Darbhanga News: पैक्स चुनाव में44.81 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

Advertisement

Darbhanga News:प्रखंड के आठ पंचायतों में पैक्स चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इसमें 44.81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. प्रखंड के आठ पंचायतों में पैक्स चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इसमें 44.81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें औराही में सबसे कम 29.22 प्रतिशत मतदान हुआ, तो झझड़ा में सर्वाधिक 65.21 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले. हिरणी में 50.58, हरौली 45.55, भदहर 40.17, सुल्तानपुर सनहौली 51, मसानखोन 35.76 व दिनमो में 41.01 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि हिरणी, हरौली, भदहर, सुल्तानपुर सनहौली, मसानखोन, झझड़ा, औराही व दिनमो में बनाये गये 22 बूथों पर सुबह से ही वोटर पहुंचने लगे थे. हिरणी मध्य विद्यालय बालक पर स्थित तीन बूथों पर सुबह में ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी. हालांकि दोपहर एक बजे के बाद मतदान केंद्र खाली पड़ा था. इक्का-दुक्का मतदाता वोट गिराने पहुंंच रहे थे. सभी बूथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी के साथ शस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. हिरणी मतदान केन्द्र पर दंडाधिकारी सह सीओ बिरौल आदित्य शंकर, पुलिस पदाधिकारी संदीप चौधरी बल के साथ भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे थे. यहां लाठी के सहारे 95 वर्षीय बुजुर्ग रमाकांत चौधरी व 90 वर्षीया वृद्धा रामदुलारी देवी ने भी वोट डाले. वहीं प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह, उप प्रमुख संतोष कुमार यादव, मधुकांत झा मिंटू व रामविनोद चौधरी ने भी वोट गिराया. एसडीओ उमेश कुमार भारती दिनमो पंचायत के मवि मधुबन मतदान केन्द्र का जायजा लिया. वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ललन कुमार चौधरी, बीपीआरओ किरण मंडल व सीओ राकेश कुमार यादव नियंत्रण कक्ष से दिनभर विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेते रहे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि इन बूथों पर प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. उन्होंने बताया कि मतपेटी को सुरक्षित इ-किसान भवन में बने बज्रगृह में रख दिया गया है. 28 नवंबर की सुबह आठ बजे से चार टेबुलों पर मतगणना करायी जायेगी. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

11413 मतदाताओं में 4599 वोटरों ने किया मताधिकार का प्रयोग

अलीनगर प्रखंड के छह पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बुधवार की सुबह सात बजे से संध्या 4.30 बजे तक हुए मतदान में 11413 मतदाताओं में 4599 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रतिशत 40.30 रहा. हरसिंहपुर से चुनाव मैदान में नुजहत आरा के अध्यक्ष पद की एकमात्र प्रत्याशी रहने के कारण उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. यहां सदस्य पद के भी सभी प्रत्याशी संबंधित पदों पर अकेले होने के कारण निर्विरोध ही रहेंगे. वहीं अलीनगर, अधलोआम, लहटा-तुमौल-सुहत, हरियठ, हनुमाननगर व मोहीउद्दीनपुर पकड़ी में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 19 बूथों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हुआ. मतदान केंद्रों पर छह पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए थे. थानाध्यक्ष हरियठ में सदल-बल मुस्तैद थे. यहां उर्दू मवि स्थित मतदान केंद्र पर सबसे अधिक पांच बूथ बनाये गये थे. यहां सबसे अधिक 2935 मतदाता थे. सीओ कुमार शिवम तथा आरओ सह बीडीओ परमानंद प्रसाद विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे.

35 उम्मीदवारों की किस्मत 21063 मतदाताओं ने किया बैलेट बॉक्स में लॉक

सिंहवाड़ा. कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. अध्यक्ष पद के 35 उम्मीदवारों की किस्मत 21063 मतदाताओं ने मतपेटी में कैद कर दिया. आधी आबादी ने जमकर मतदान किया. सुबह सात बजे से ही मतदाता कतार में लगे दिखे. मतदान समाप्त होने के बाद समर्थक व प्रत्याशी हार-जीत के जोड़-घटाव में जुट गये हैं. अब जनता किसे ताज देगा व कौन होगा बेताज, यह कल मतगणना के बाद ही पता चलेगा. सुरक्षा को लेकर सिमरी व सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष क्रमशः मनीष कुमार व मनोज कुमार सक्रिय दिखे.

सुबह में कतार लंबी, दोपहर बाद पहुंचते रहे इक्का-दुक्का वोटर

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को पैक्स का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. कहीं से अप्रिय घटाना की सूचना नहीं है. प्रखंड में 52.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके साथ ही पैक्स चुनाव को लेकर विभिन्न पदों पर भाग्य आजमा रहे उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया. मतगणना 28 नवंबर की सुबह आठ बजे से प्रखंड मुख्यालय पर किया जाएगा. मालूम हो कि सुबह सा बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड में 32 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ जो शाम 4.30 बजे समाप्त हुआ. शुरू में मतदाताओं की लंबा कतार थी, लेकिन दोपहर बाद भीड़ थम गयी. प्रखंड के इटहर पैक्स में 57.6 प्रतिशत, उजुआ में 60.1, उसरी में 52.6, केवटगामा में 39.6, गोलमा में 53.5, भिण्डुआ में 57.6, महिसौत में 48.3, सुघराईन में 50.4 तथा कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पैक्स में 55.43 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान के दौरान एसडीओ उमेश कुमार भारती ने केवटगामा, उसरी, गोलमा सहित कई बूथों का जायजा लिया. बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु व सीओ गोपाल पासवान ने भी बूथों पर जाकर मतदान कार्य का जायजा लिया.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें