18.8 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 08:25 am
18.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार: नवादा में बगीचे को साइबर ठगों ने बनाया था अड्डा, छापेमारी में 5 जिलों के रहनेवाले 20 बदमाश गिरफ्तार

Advertisement

बिहार के नवादा में पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बगीचे में छापेमारी करके 20 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग 5 अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं और ठगी के काम में लगे हुए थे. जानिए अचानक पुलिस ने जब धावा बोला तो क्या हुआ..

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Cyber Fraud News: नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दो जगहों पर पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर 20 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पहले चकवाय पंचायत स्थित गोसपुर गांव के बधार से 12 व मोसमा पंचायत स्थित मीरबिगहा से गांव के पास से आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. साथ ही इन ठगों के पास से ठगी से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किये हैं. यह जानकारी पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने रविवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान दी. एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अफरातफरी में की गयी कार्रवाई के दौरान ये गिरफ्तारी की गयी.

- Advertisement -

बगीचे से गिरफ्तारी…

गोसपुर गांव के बगीचा से गोसपुर गांव निवासी क्रमशः मदन प्रसाद सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार, रामवृक्ष मिस्त्री के पुत्र संजय मिस्त्री, भासो सिंह के पुत्र अमित कुमार, नवीन प्रसाद के पुत्र अमित कुमार, स्वर्गीय मनोज सिंह के पुत्र मनखुश कुमार, दिलखुश कुमार, स्वर्गीय परमानंद सिंह के पुत्र नवीन सिंह, नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीडीह गांव निवासी बबलू सिंह के पुत्र दिलखुश कुमार, शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र स्थित पिंजरी गांव निवासी रघुनंदन सिंह के पुत्र गोपाल सिंह, शेखपुरा जिले के ही कोसरा गांव निवासी स्वर्गीय श्रीसिंह के पुत्र संजय कुमार एवं स्वर्गीय राधेश्याम सिंह के पुत्र आकेश कुमार, नवादा जिले के शाहपुर थाना स्थित जमुआवां गांव निवासी अनिल गुप्ता के पुत्र दीपक कुमार को स्थानीय पुलिस ने स्वाट व वज्रा टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: बिहार में बचे हैं महज 1.42 करोड़ खेतिहर मजदूर, खेतों में काम करनेवालों की संख्या शेखपुरा में सबसे कम

इसके तुरंत बाद थाना क्षेत्र के मोसमा पंचायत स्थित टाटी मीरबिगहा गांव के बगीचा से मीरबिगहा निवासी चंद्रेश्वर तांती के पुत्र बबलू कुमार, विजय कुमार अकेला के पुत्र सर्वजीत कुमार, मदन तांती के पुत्र पुजन कुमार, सन्टु तांती के पुत्र शिवालक कुमार, अनिल तांती के पुत्र सौरभ कुमार, पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी वृजनंदन चौहान के पुत्र सोनु बिहारी, गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित झुन्नू कुमार के पुत्र अंकित कुमार व जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र स्थित बलडा गांव निवासी दीपक कुमार तांती को वनी फाइनेंस के नाम पर ठगी करते गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया गया कि गिरफ्तार युवक ठगी करने में मशगुल थे, इस दौरान सादे लिबास में पुलिस ने छापेमारी कर दबोच लिया. हालांकि, दर्जनों साइबर अपराधी भाग निकले. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सभी को गिरफ्तार किया जायेगा.

22 नोटबुक व 115 पेजों का कस्टम डाटा बरामद

एसडीपीओ ने बताया कि एसपी अंब्रीष राहुल के दिशा-निर्देश पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम ने तत्परता पूर्वक छापेमारी कर इन सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. छापेमारी में गिरफ्तारी स्थल से 19 एंड्रायड मोबाइल, छह कीपैड मोबाइल, 22 नोटबुक व ठगी धंधे की जान कहे जाने वाले 115 पेजों का कस्टम डाटा बरामद किया गया. शनिवार को गिरफ्तार कुल 20 साइबन ठगों ने ठगी के धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. बताया गया कि जिस स्थान से इन 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, वहां से दर्जनों साइबर अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. प्रेसवार्ता के दौरान पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, पुअनि निर्मल कुमार सिंह, पुअनि राजु कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. पुलिस की इस कारवाई से थाना क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाके के साइबर ठगों में हड़कंप मच गया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें