![सुल्तानगंज गंगा में एक नहीं अनेकों मगरमच्छ, चकमा देकर खोज रहे शिकार, एक को पानी में खींचा.. 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/0bd1b6b6-e51c-4c6b-836d-29455b5f98f6/WhatsApp_Image_2022_08_22_at_8_21_44_PM.jpeg)
इस बात का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को एक मगरमच्छ (Crocodile) ने गंगा में स्नान करने गए एक युवक को अपना निशाना बनाया है. सुल्तानगंज स्थित गंगा नदी जहाज घाट के समीप मगरमच्छ ने स्नान करने गए युवक (Crocodile Targeted The Youth Taking Bath) को पानी के अंदर खींच लिया और उसके एक पैर को चबा गया.
![सुल्तानगंज गंगा में एक नहीं अनेकों मगरमच्छ, चकमा देकर खोज रहे शिकार, एक को पानी में खींचा.. 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/8ed20d19-05ef-441d-bb0c-5961904304a8/WhatsApp_Image_2022_08_22_at_8_21_49_PM__1_.jpeg)
मगरमच्छ (Crocodile) के हमले से घायल हुआ युवक किसी प्रकार मगरमच्छ के चंगुल से बाहर निकला. लेकिन, तब तक मगरमच्छ ने युवक के दायां पैर का मांश नोच लिया और उसके नुकीले दांत से उसके पैर की हड्डी भी टूट भी गई. 43 वर्षीय जख्मी युवक सुरेश मंडल पेशे से किसान हैं. इस हमले के बाद सुरेश के परिजनों ने उसे शहर के एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया है. जहां उनको बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर किया गया है.
![सुल्तानगंज गंगा में एक नहीं अनेकों मगरमच्छ, चकमा देकर खोज रहे शिकार, एक को पानी में खींचा.. 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/87a75926-1f92-40a8-b9ad-9d657fda6792/WhatsApp_Image_2022_08_22_at_8_28_51_PM.jpeg)
सुल्तानगंज में पिछले एक सप्ताह से मगरमच्छ ने यहां आतंक मचा रखा है. सबसे पहले अजगैवीनाथ मंदिर के पास पिछले दिनों एक मगरमच्छ देखा गया था. श्रावणी मेला के दौरान उसके दिखते ही श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया था.
![सुल्तानगंज गंगा में एक नहीं अनेकों मगरमच्छ, चकमा देकर खोज रहे शिकार, एक को पानी में खींचा.. 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/54855c75-f66e-4c19-81b5-f758f086e8b1/WhatsApp_Image_2022_08_22_at_8_21_45_PM.jpeg)
कहा जाता है कि सुल्तानगंज के गंगा में एक नहीं कई मगरमच्छ हैं. लेकिन, वन विभाग उनको पकड़ने में असफल रहा है. वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि गंगा में एक नहीं 12 मगरमच्छ है.
![सुल्तानगंज गंगा में एक नहीं अनेकों मगरमच्छ, चकमा देकर खोज रहे शिकार, एक को पानी में खींचा.. 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/0763dbd1-1833-4e24-87a8-40be4f580391/WhatsApp_Image_2022_08_22_at_8_21_44_PM__2_.jpeg)
मगरमच्छों की संख्या बढ़ने के बाद ये अब गंगा नदी से निकल कर शिकार खोजने शहर में प्रवेश कर जा रहे हैं. इसके कारण पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
![सुल्तानगंज गंगा में एक नहीं अनेकों मगरमच्छ, चकमा देकर खोज रहे शिकार, एक को पानी में खींचा.. 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/63d021fa-1f5e-4947-b611-0530f670ae8f/WhatsApp_Image_2022_08_22_at_8_21_45_PM.jpeg)
मगरमच्छ को बाहर देखते ही ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी. किसी तरह मगरमच्छ को वापस पानी में भगायाजा रहा था.