ऑनलाइन ठगी कर रहा था ठग, तभी कर दी एक गलती और हो गया गिरफ्तार
Nawada : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ठग को साइबर ठगी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/2-6-1024x640.jpg)
नवादा जिले के रोहरोह थाना क्षेत्र के कुंजैला गांव से पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. फर्जी सिम से फोन कर ऑनलाइन साइबर क्राइम करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना पर कुंजैला गांव निवासी संजय प्रसाद के घर पर पुलिस ने छापेमारी कर उसके पुत्र रघुनंदन कुमार को साइबर ठगी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
लालच देकर करते थे ठगी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान साइबर अपराधी के पास से दो मोबाइल फोन, चार फर्जी सिम कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपित ने साइबर अपराध करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी लोगों को अलग-अलग आकर्षक स्कीम का प्रलोभन देकर ऑनलाइन ठगी का काम करता था. गिरफ्तार साइबर अपराधी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर अपराध मामले में रोह थाने में दर्ज कांड संख्या 177/24 में भी रघुनंदन कुमार नामजद अभियुक्त है. इस कांड में पटना हाइकोर्ट ने इसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. जिसके बाद से रघुनंदन फरार चल रहा था.
कल पैसे के लिए मोहताज आज करोड़पति
गौरतलब है कि रोह प्रखंड क्षेत्र के कुंज, कुंजैला समेत दर्जनों गांवों में साइबर अपराधियों ने अपनी जड़ें जमा ली है. सकरी नदी किनारे स्थित कई गांव से प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी हिस्से के कई गांवों तक साइबर ठगी का प्रसार हुआ है. कल तक चंद रुपये के लिए मोहताज रहने वाले युवक साइबर ठगी की बदौलत काली कमाई कर लाखों में खेल रहे हैं. इनके मकान, वाहन, रहन सहन किसी करोड़पति जैसे हैं. सूत्रों की मानें तो इस अपराध में कई किशोर लड़के भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Gaya : पति की नौकरी के लिए पत्नी ने कराई हत्या, फिर रचाई शादी, भाई के साथ था अवैध…