21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 01:14 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी देश की पहली अमृत भारत ट्रेन, नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को दिखायेंगे हरी झंडी

Advertisement

30 दिसंबर को पीएम मोदी दो अमृत भारत ट्रेन दिल्ली से दरभंगा और माल्दा से बैंगलुरु को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. खास बात ये है कि ये ट्रेन अयोध्या से लॉन्च होगी. दिल्ली से दरभंगा ये अयोध्या होते हुए ही जाएगी. 30 दिसंबर को इस ट्रेन का स्पेशल रन होगा. उस दिन ये ट्रेन अयोध्या से दरभंगा जाएगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाजीपुर. दरभंगा से अयोध्या के रास्ते दिल्ली तक जानेवाली देश की पहली अमृत भारत ट्रेन का ट्रायल पूरा हो चुका है. अमृत भारत वन्दे भारत ट्रेन की स्लीपर ट्रेन है. 30 दिसंबर को पीएम मोदी दो अमृत भारत ट्रेन दिल्ली से दरभंगा और माल्दा से बैंगलुरु को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. खास बात ये है कि ये ट्रेन अयोध्या से लॉन्च होगी. दिल्ली से दरभंगा ये अयोध्या होते हुए ही जाएगी. 30 दिसंबर को इस ट्रेन का स्पेशल रन होगा. उस दिन ये ट्रेन अयोध्या से दरभंगा जाएगी.

- Advertisement -

कुल आठ ट्रेनों का करेंगे शुभारंभ

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त दो अमृत भारत ट्रेन और छह वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. इनमें एक दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस तथा दूसरा मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.

इन छह वंदे भारत का होगा शुभारंभ

प्रधानमंत्री छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है.

‘आत्मनिर्भर भारत‘ की संकल्पना हुई साकार

अमृत भारत ट्रेन के परिचालन के आलोक में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया‘ और ‘आत्मनिर्भर भारत‘ की संकल्पना को साकार करते हुए भारतीय रेलवे ने वंदे भारत की तर्ज पर आमलोगों के लिए शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी युक्त आकर्षक एरोडाइनमिक डिजाइन, बेहतरीन आंतरिक साज-सज्जा, अत्याधुनिक सुविधाएं, आरामदायक यात्रा, संरक्षित सफर के मापदण्डों के साथ LHB कोच युक्त पुश पुल रेक के साथ अमृत भारत ट्रेन का भी निर्माण किया है.

इन सुविधाओं से युक्त है अमृत भारत ट्रेन

उन्होंने मीडियाकर्मियों से अमृत भारत ट्रेन की प्रमुख विशेषताएं साझा करते हुए कहा कि अमृत भारत ट्रेन एरोडाइनमिक डिजाइन के साथ WAP5 लोकोमोटिव से युक्त पुश-पुल ऑपरेशन हेतु अंत की दीवारों पर MU नियंत्रण युग्मक की विशेषताओं के साथ 130 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से परिचालित की जा सकती है. अमृत भारत ट्रेन में झटके से बचाव हेतु कंपन विरोधी उपायों, अर्ध स्थायी युग्मक, सील किए गए वेस्टिव्यूल गैंगवे, बहिर्वेधी के साथ ACP पैनलिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही यह ट्रेन गार्ड रूम में मॉनिटर के साथ लगेज रूम में सीसीटीवी, दिव्यांग व्यक्ति के लिए रैंप, अभिनव बाहरी रंग योजना, बेहतर और सौंदर्यपूर्ण मनभावन प्रकाश व्यवस्था आदि विशेषताओं से युक्त है.

विशेष रूप से तैयार किया गया है अंदरूनी हिस्सा

उन्होंने कहा कि अमृत भारत ट्रेन के अंदरूनी हिस्से को भी विशेष रूप से तैयार किया गया है, जिनमें फोल्डेबल स्नैक टेबल, उपयुक्त धारक के साथ मोबाइल चार्जर, फोल्डेबल बोतल धारक, सौंदर्य की दृष्टि से मनभावन और सुविधापूर्ण रूप से डिजाइन किया गया सीट और बर्थ, बेहतर सामान रैक, एरोसोल आधारित अग्निश्मन प्रणाली, रेडियम रोशनी फर्श पट्टी, FDB एक तरफ स्थानंतरित किया गया और खुलने योग्य दर्पण फ्रेम के पीछे रखा गया, सुरक्षित यात्रा के लिए सीसीटीवी से निगरानी, स्टैंडअलोन यात्री घोषणा और सार्वजनिक सूचना प्रणाली, गार्ड द्वारा संचालित PA सिस्टम, बेहतर और सौंदर्यपूर्ण मनभावन प्रकाश व्यवस्था आदि सुविधाएं प्रदान की गयी हैं.

Also Read: सीता की भूमि का राम की नगरी से होगा सीधा संपर्क, दरभंगा से अयोध्या होते दिल्ली तक चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

कई खास विशेषता है इस ट्रेन

उन्होंने कहा कि अमृत भारत ट्रेन में उन्नत शौचालय की व्यवस्था की गयी है, जो सुखद रंग सम्मिश्रण के साथ सौंदर्यपूर्ण रूप से मनभावन और सुविधापूर्ण रूप से डिजाइन किया गया शौचालय, इलेक्ट्रो वायवीय दबाव युक्त फ्लशिंग सिस्टम के साथ तीन भारतीय एवं एक पश्चिमी शैली के शौचालय, SCN में एक दिव्यांगजन शौचालय, स्वचालित स्वच्छता गंध नियंत्रण प्रणाली, शौचालय के अंदर मोबाइल धारक, स्वचालित साबुन डिस्पेंसर, बेहतर एलईडी लाइट फिटिंग आदि विशेषताओं से युक्त है.

इस रूट से जायेगी ट्रेन

इस ट्रेन में 16 स्लीपर, 04 अनारक्षित और 02 दिव्यांग कोच वाली यह ट्रेन दरभंगा से कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टुंडला, अलीगढ़ के रास्ते आनंद विहार जाएगी. अमृत भारत ट्रेन में सिर्फ स्लीपर और अनारक्षित श्रेणी कोच वाली ट्रेन के माध्यम से दरभंगा सहित मिथिला के लोग कम किराया में अत्याधुनिक सुविधा का लाभ लेते हुए यात्रा कर सकेंगे. यह ट्रेन दरभंगा से 01.55 में प्रस्थान कर अगले दिन 09.15 में आनंद विहार पहुंचेगी, वहीं आनंद विहार से 04.10 में प्रस्थान कर अगले दिन 12.35 में दरभंगा पहुंचेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें