25.1 C
Ranchi
Wednesday, February 26, 2025 | 07:46 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : अब पटना के खाजेकलां घाट पर भी कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 14,199 सैंपलों की जांच की गयी. इससे पहले एक दिन पहले 12,461 सैंपलों की जांच की गयी थी. राज्य में अब तक चार लाख 56 हजार तीन सौ 24 सैंपलों की जांच हो चुकी है़ प्रदेश में लगातार 13 वें दिन एक हजार से अधिक कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. शनिवार को 1294 और शुक्रवार को 1311 नये केस मिले. अब तक 26,308 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. इधर तरह राज्य में रिकवरी रेट 67.60% है, जो राष्ट्रीय औसत से चार प्रतिशत अधिक हैं. इधर, 17 और कोरोना मरीजों की मौत हो गयी है. अब तक कोरोना से 249 की मौत हो चुकी है. हालांकि, राज्य में कोरोना से मौत की दर मात्र 0.64% है, जो राष्ट्रीय औसत से करीब दो प्रतिशत कम है.पिछले 24 घंटे में सबसे अिधक 14199 सैंपलों की जांच हुई. इस तरह जांच में संक्रमित मिलने की दर 18.35% है. कोरोना से संबंधित खबरों का अपडेट जानने के लिए बने रहे हमारे साथ..

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

अब पटना के खाजेकलां घाट पर भी कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार

पटना के बांसघाट के बाद अब पटनासिटी के खाजेकलां घाट पर भी कोरोना संक्रमितों के शव का अंतिम संस्कार होगा. इसके लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है. आये दिन कोरोना संक्रमितों की लगातार हो रही मृत्यु के कारण एक घाट पर अंतिम संस्कार करने के कारण परेशानी हो रही थी. बांसघाट में जगह की कमी के कारण एक साथ कई शवों को जलाना संभव नहीं हो रहा था. इसके कारण अब इसे दो भागों में बांट दिया जायेगा. पीएमसीएच, आइजीआइएमएस आदि में मृत होने वाले कोरोना संक्रमितों के शव को बांसघाट पर और एनएमसीएच में होने वाली मौत के बाद शव को खाजेकलां घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा. इससे फायदा होगा कि शव के अंतिम संस्कार के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा और जिला प्रशासन व अस्पताल प्रशासन पर से अतिरिक्त भार भी बंट जायेगा. इससे काम करने में और आसानी होगी. डीएम कंट्रोल रूम इंचार्ज सुधीर कुमार ने बताया कि बांस घाट के साथ ही अब खाजेकलां घाट पर भी कोरोना संक्रमितों के शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा.

छपरा सदर अस्पताल को मिलेगा दो और वेंटिलेटर

कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज में अब सुविधा होगी. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल को दो और वेंटिलेटर मशीन उपलब्ध कराने का निर्णय किया है. समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने इस आशय का पत्र जारी कर इसे सुनिश्चित कराने के लिए बीएमएसआइसीएल के निदेशक को जिम्मेदारी सौंपी है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया वेंटिलेटर सांस से संबंधित मरीजों के लिए बेहद जरूरी है. इसके सहारे गंभीर-से-गंभीर सांस से संबंधित मरीजों को बचाया जा सकता है. इस संबंध में बीएमएसआइसीएल से जल्द समन्वय स्थापित कर जिला अस्पताल में वेंटिलेटर मशीन लगाये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी.

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हजार के पार

कोरोना को लेकर सरकार ने नये आंकड़े जारी कर दिये हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 41111 हो गयी है. जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को 812 मामले सामने आये जबकि 25 जुलाई को 1048 मामले मिले थे.

हड़ताल पर जाने की चेतावनी

एक बार फिर बीएसएससी के रवैये से नाराज राज्यभर के लैब टेक्निशियंस ने कोरोनकाल में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. इनके हड़ताल पर जाने से कोरोना जांच प्रभावित हो सकती है.

ऑनलाइन चिकित्सीय सलाह व्यवस्था

Coronavirus In Bihar, Lockdown Updates : अब पटना के खाजेकलां घाट पर भी कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार
Coronavirus in bihar, lockdown updates : अब पटना के खाजेकलां घाट पर भी कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार 1

सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण संबंधी चिकित्सीय सलाह हेतु जिले में ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत आम जनमानस अपने घर से ही चौबीसों घंटे मुफ्त में चिकित्सीय सलाह पा सकेंगे.

महाराज ने लिया सदर अस्पताल का जायजा

मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज लखीसराय पहुंचे . महाराज ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. आइसोलेशन सेंटर का भी उन्होंने जायजा लिया. मौके पर एसपी सुशील कुमार, डीएसपी रंजन कुमार भी मौजूद थे.

फिर से पॉजिटिव हुए दरभंगा के एसएसपी

दरभंगा के एसएसपी बाबू राम और बेतिया स्थित जीएमसीएच के एक डॉक्टर दोबारा कोरोना संक्रमित हो गये हैं. दरभंगा के एसएसपी कोरोना का लक्षण दिखने पर पिछले कुछ दिनों से आइसोलेशन में थे. रविवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. करीब दो माह पूर्व भी एसएसपी पॉजिटिव हो गये थे. वहीं, जीएमसीएच में तैनात चिकित्सक डा. अमरनाथ गुप्ता की शनिवार को आयी रिपोर्ट में वह संक्रमित पाये गये. इसके पूर्व भी वह संक्रमित हो गये थे. उस समय वह होम आइसोलेशन में चले गये थे. कोविड जांच में निगेटिव आने के बाद उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी.

सुलतानगंज थाना सील, यात्री शेड धर्मशाला में शिफ्ट

सुलतानगंज थाना के दो पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद रविवार को थाना सील कर सैनिटाइज किया गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार ने बताया कि थाना को फिलहाल कृष्णगढ़ यात्री शेड धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके पूर्व सुलतानगंज आरक्षी निरीक्षक कार्यालय के दो लोग कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी.

पीरपैंती रेफरल अस्पताल में भी कोरोना टेस्ट

पीरपैंती रेफरल अस्पताल में भी सोमवार से रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच शुरू होगी. यह जानकारी विधायक रामविलास पासवान ने दी. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था. विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया था कि जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल जाने में आवागमन की परेशानी होती है. इसके अलावा घनी आबादी क्षेत्र और दियारा में बाढ़ की समस्या को देखते हुए यहीं जांच की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था.

पटना व मुजफ्फरपुर में 500 बेडों के बनेंगे अस्थायी अस्पताल

दिल्ली के तर्ज पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) बिहार में 500-500 बेडों के दो अस्थायी कोविड टेंट हॉस्पिटल बनायेगा.एक पटना और दूसरा मुजफ्फरपुर में बनेगा. ये अस्पताल अत्याधुनिक होंगे, जो टेंट सिटी के आकार में होंगे. इनमें 150-150 बेड वेंटिलेटर युक्त होंगे. डीआरडीओ ने इसके लिए दोनों जिलों के डीएम से संपर्क किया है. डीआरडीओ की टीम ने पटना में वेटनरी कॉलेज व बिहटा और मुजफ्फरपुर में पताही एयरपोर्ट, चक्कर मैदान, एमआइटी कैंपस, झपहां कैंप का निरीक्षण किया. मुजफ्फरपुर के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पताही एयरपोर्ट पर टेंट अस्पताल बनाने के लिए सुझाव दिया गया है. यह स्थान उत्तर बिहार के लिए उपयुक्त होगा.

सबसे अधिक पटना में 301 मरीज मिले

शनिवार को 37 जिलों में सबसे अधिक पटना में 301 मरीज मिले थे. वहीं, मुजफ्फरपुर में 111, नालंदा में 97, जमुई व गया में 61-61, सुपौल में 60, रोहतास 55, बेगूसराय में 45, दरभंगा में 43, मुंगर में 36, नवादा में 34,वैशाली में 32,भागलपुर व समस्तीपुर में 28-28, जहानाबाद में 25, सारण में 23, भोजपुर में 22, बांका व पश्चिमी चंपारण में 21-21, किशनगंज व पूर्णिया में 20-20, पूर्वी चंपारण में 18, शेखपुरा में 17, सीवान में 16, खगड़िया, मधुबनी व सीतामढ़ी में 14-14, अरवल व औरंगाबाद में 11-11, गोपालगंज, लखीसराय व मधेपुरा में आठ-आठ, शिवहर में छह, बक्सर में दो और कैमूर, कटिहार व सहरसा में एक-एक नये मरीज मिले.

प्रतिदिन जांच का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंचा

राज्य में प्रतिदिन जांच का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है, पटना जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 500 से ज्यादा केस मिले. रविवार को सबसे अधिक 616 नये पॉजिटिव पाये गये. माना जा रहा है कि जांच में बढ़ोतरी के कारण यह संख्या तेजी से बढ़ी है. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 6433 हो गयी है़ इनमें 3814 ठीक हो चुके हैं, जबकि 41 की मौत हो चुकी है. अभी 2578 एक्टिव मरीज हैं. पटना जिले में भी अब पीएचसी व यूपीएचसी में भी रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच हो रही है. 23 पीएचसी में 242 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच हुई, जिनमें से 24 पाॅजिटिव मिले. वहीं, जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से शहर में 23 जगहों पर से 846 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गयी, जिनमें 173 पाॅजिटिव मिले. वहीं, एनएमसीएच व एलएनजेपी में ट्रूनेट से 69 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें 19 पॉजिटिव मिले़ इसके अलावा आरएमआइ, पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में आरटी मशीन से सैंपलों की जांच हुई.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर