23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार में लॉकडाउन का असर, टूटने लगी कोरोना की चेन, 10 प्रतिशत के नीचे आयी संक्रमण दर

Advertisement

लॉकडाउन से कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिल रही है. राज्य में पांच मई से लॉकडाउन लगाया गया. इसके सात दिनों में रिकवरी दर में 4.39% इजाफा हुआ है. वहीं, इस दौरान संक्रमण दर 5.66% कम होकर 10% के नीचे आ गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

अनिकेत त्रिवेदी, पटना. लॉकडाउन से कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिल रही है. राज्य में पांच मई से लॉकडाउन लगाया गया. इसके सात दिनों में रिकवरी दर में 4.39% इजाफा हुआ है. वहीं, इस दौरान संक्रमण दर 5.66% कम होकर 10% के नीचे आ गयी है. राज्य में कोरोना से रिकवरी की दर पांच मई को 78.38%, जो 11 मई को बढ़ कर 82.77% पहुंच गयी.

- Advertisement -

वहीं, संक्रमण दर पांच मई को 15.58% थी, जो मंगलवार को 9.92% पर आ गयी. 21 दिन बाद संक्रमण दर 10% से नीचे आयी है. इससे पहले 20 अप्रैल को संक्रमण दर 9.85% थी. मंगलवार को एक लाख 10 हजार 71 की जांच में 10920 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें सर्वाधिक पटना में 1702 नये केस मिले.

रिकवरी दर बेहतर होने का परिणाम है कि राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी आने लगी है. पिछले छह दिनों में 13 हजार 142 एक्टिव मरीज कम हुए हैं. छह मई को एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे अधिक एक लाख 15 हजार 151 थी, जो घटकर अब एक लाख दो हजार नौ रह गयी है. मंगलवार को 13852 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 72 की मौत हो गयी. यह लगातार पांचवां दिन है, जब नये केस से स्वस्थ होनेवालों की संख्या अधिक रही.

आठ जिलों में 100 से कम नये केस

पिछले 24 घंटे में आठ जिलों में नये कोरोना पॉजिटिव 100 से कम मिले हैं, जबकि पटना सहित चार जिलों में नये संक्रमितों की संख्या 500 से अधिक है. जिन जिलों में 100 से कम नये केस मिले हैं, उनमें सहरसा व भोजपुर में 97-97, नवादा में 95, शिवहर में 76, कैमूर में 74, बांका में 53, बक्सर में 46 और जहानाबाद में 49 नये संक्रमित पाये गये.

पूरे राज्य में कुल 10920 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. पटना में सबसे अधिक 1702 नये मरीज पाये गये. पटना के अलावा समस्तीपुर में 782, पूर्णिया में 579 और बेगूसराय में 511 नये केस मिले हैं. इसके अलावा वैशाली में 493, मुजफ्फरपुर में 452, पूर्वी चंपारण में 442, मधुबनी में 435, औरंगाबाद में 430, गया में 405, सारण में 355, कटिहार में 338, गोपालगंज में 317, मुंगेर में 305, नालंदा में 279, सुपौल में 266 पॉजिटिव पाये गये हैं.

सीवान में 263, पश्चिम चंपारण में 246, अररिया में 188, अरवल व जमुई में 173-173, मधेपुरा में 153, लखीसराय में 148, भागलपुर में 136, खगड़िया में 130, शेखपुरा में 127, दरभंगा व रोहतास में 116-116, किशनगंज में 114, सीतामढ़ी में 103 नये पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के 56 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.

लॉकडाउन के दौरान कोरोना पर ऐसे लगी लगाम

तारीख रिकवरी दर संक्रमण दर एक्टिव मरीज

11 मई 82.77% 9.92% 102099

10 मई 81.97% 10.16% 105103

09 मई 80.71% 10.31% 110804

08 मई 79.97% 11.99% 112976

07 मई 79.16% 12.57% 115066

06 मई 78.65% 14.40% 115151

05 मई 78.38% 15.58% 113479

Posted by Ashish Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें