सीवान में ट्रक और यात्री बस के बीच हुई भीषण टक्कर, दो दर्जन यात्री हुए घायल, 6 की हालत गंभीर

सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र में अहले सुबह एक ट्रक और यात्री बस के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में दो दर्जन यात्रियों के घायल होने की सूचना है. जिसमें से की 6 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में दाखिल करवा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 10:14 AM
an image

BIHAR: सीवान में घने कोहरे के चलते एक ट्रक और यात्री बस के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो दर्जन यात्रियों के घायल होने की सूचना है. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव के पास की है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.

घने कोहरे के चलते हुआ हादसा 

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना अहले सुबह रविवार की है. घटना का कारण घना कोहरा है. लोगों ने बताया कि अचानक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में दो दर्जन बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गयी.

लोगों ने पुलिस को दी मामले की सूचना

हादसे के बारे में स्थानीय लोगों ने बसंतपुर थाना पुलिस को सूचना दे दी है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर फौरन पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. लोगों ने बताया कि वाहनों की रफ्तार सामान्य थी. कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है.

Exit mobile version