![अनिसाबाद-फुलवारी-एम्स एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट देखने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/03b1d017-c6c5-4931-94b5-e6a21737d809/15pat_110_15102023_2.jpg)
पटना में एनएच-139 पर एलिवेटेड फोर लेन का निर्माण होना है. अनिसाबाद-फुलवारी-एम्स एलिवेटेड फोर लेन प्रोजेक्ट का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया.
![अनिसाबाद-फुलवारी-एम्स एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट देखने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/fabb0ce2-c369-4bc2-ad7b-51b1b66e5847/15pat_113_15102023_2.jpg)
मुख्यमंत्री ने अनिसाबाद और एम्स गोलंबर पर रूककर इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी ली. इस प्रोजेक्ट के निरीक्षण के बाद सीएम नीतीश ने अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया.
![अनिसाबाद-फुलवारी-एम्स एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट देखने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5b38e657-e851-49ec-b520-bd3196c3d1a8/15pat_111_15102023_2.jpg)
निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 8.9 किलोमीटर है, जिसमें 7.9 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क बनना है.
![अनिसाबाद-फुलवारी-एम्स एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट देखने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9de5521d-255e-44c0-bfcd-6b0d806af890/15pat_114_15102023_2.jpg)
इसमें अनिसाबाद की तरफ और एम्स की तरफ रैम्प की व्यवस्था होगी. इस पूरे प्रोजेक्ट में एक हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि खर्च होगी.
![अनिसाबाद-फुलवारी-एम्स एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट देखने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/37858866-e68e-48bb-8f11-c67acf0c4fd5/15pat_107_15102023_2.jpg)
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिसम्बर 2023 तक इस प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करें.
![अनिसाबाद-फुलवारी-एम्स एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट देखने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, देखें तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/59b7d77f-4958-46d6-9479-2fb260ec011a/15pat_104_15102023_2.jpg)
उन्होंने कहा कि इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण से फुलवारीशरीफ के लोगों को काफी राहत होगी और उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही लोगों को एम्स जाने में काफी सहूलियत होगी.
![अनिसाबाद-फुलवारी-एम्स एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट देखने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, देखें तस्वीरें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/47339f39-ffc6-4f14-82ab-e45db3525ae3/15pat_103_15102023_2.jpg)
पटना शहर का आवागमन इससे बेहतर होगा और पटना से बाहर जाने में भी लोगों को सहूलियत होगी.
![अनिसाबाद-फुलवारी-एम्स एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट देखने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, देखें तस्वीरें 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f2169efe-9c6f-4e4c-bb40-1cfae8632ba2/15pat_99_15102023_2.jpg)
निरीक्षण के दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुदुकलकट्टी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.