![Photos: बिहार में छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़,टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में परेशान 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/c47bb4aa-e199-4ad5-a070-b0cdf1a052d9/14pat_86_14112023_2.jpg)
छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है. स्टेशन पर लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है.
![Photos: बिहार में छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़,टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में परेशान 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/75d7a50e-9da5-41d1-a5a2-36c8a3de679d/14pat_89_14112023_2.jpg)
रेलवे स्टेशन का यह हाल है कि टिकट वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें भी अपने सीट तक पहुंचने में समस्या आ रही है. पटना जंक्शन घट लौटने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
![Photos: बिहार में छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़,टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में परेशान 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/90545dbb-0a51-4c4f-8831-899684719c24/14pat_91_14112023_2.jpg)
जंक्शन यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है. लोगों के घर आने का सिलसिला लगातार जारी है. यात्री सड़क, ट्रेन से लेकर हवाई मार्ग का रास्ता अपना रहे हैं. टिकट का किराया भी आसमान पर है.
![Photos: बिहार में छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़,टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में परेशान 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3600f6ea-2d82-42a8-b609-b7543f600399/14pat_90_14112023_2.jpg)
कई लोगों को टिकट मिल तक नहीं रहा है. वहीं, रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को ख्याल में रखकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
![Photos: बिहार में छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़,टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में परेशान 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5b081b1e-7c68-4203-b04b-253377fc6b17/14pat_182_14112023_2.jpg)
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर- प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस का मेहसी स्टेशन पर और 15705/ 15706 कटिहार- दिल्ली- कटिहार हमसफर एक्सप्रेस का चकिया स्टेशन पर ठहराव भी दिया गया है.
![Photos: बिहार में छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़,टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में परेशान 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/c9c9e8d3-1ac8-4975-9976-c22ecb06be63/14pat_183_14112023_2.jpg)
रेलवे की ओर से कहा गया है कि छठ महापर्व के दौरान देश के अलग- अलग स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में आने/ जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा भीड़ प्रबंधन तथा यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु कई कदम उठाए गए हैं. विभिन्न ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
![Photos: बिहार में छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़,टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में परेशान 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/747a6a93-1a39-4318-9771-189b2fe7874d/14pat_184_14112023_2__1_.jpg)
रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि इस साल त्योहारों के सीजन के दौरान अक्टूबर- दिसंबर माह में लगभग 126 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी जा रहीं हैं. इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा लगभग 1500 से अधिक फेरे लगाये जा रहे हैं.
![Photos: बिहार में छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़,टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में परेशान 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0388ba1a-4fc3-4abe-a4c0-049a98819c93/14pat_185_14112023_2.jpg)
इधर, लोगों का कहना है कि उन्हें टिकट मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्पेशल ट्रेन के परिचालन पर यात्री खुशी भी जाहिर कर रहे हैं.
![Photos: बिहार में छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़,टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में परेशान 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0f1a5bdf-1d83-4672-bf4e-cbc372371f41/14pat_186_14112023_2.jpg)
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से वंदे भारत स्पेशल में अतिरिक्त कोच भी लगाया गया है.