16.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 11:29 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार: छठ पूजा को लेकर ट्रैफिक में बदलाव, इन इलाकों में नहीं चलेंगे वाहन, घर से निकलने से पहले देखें रूट

Advertisement

Chhath Puja 2023: बिहार में छठ पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव हुआ है. कई इलाकों में वाहनों का परिचालन नहीं किया जाएगा. इसको लेकर जानकारी सामने आई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Chhath Puja 2023: बिहार में छठ पूजा में अब दो ही दिन शेष बचे है. ऐसे में इस दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे से संध्या सात बजे तक और 20 नवंबर को सुबह दो बजे से आठ बजे तक वाहनों के परिचालन के लिए बनायी गयी व्यवस्था लागू रहेगी और उसके बाद पूर्व की तरह सामान्य हो जायेंगे. पटना के अधिकांश घाट अशोक राजपथ से सटे हुए हैं. इसलिए कारगिल चौक से पूरब अशोक राजपथ होते हुए दीदारगंज तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. साथ ही सभी इंट्री प्वायंट भी बंद रहेंगे. केवल खजांची रोड से पटना कॉलेज व साइंस कॉलेज परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए केवल छठव्रतियों के वाहनों का परिचालन होगा. 19 नवंबर को दो बजे दिन से संध्या 5.30 बजे तक और 20 नवंबर को तीन बजे सुबह से छह बजे तक दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ (उत्तर से दक्षिण की ओर) वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

- Advertisement -

इस रास्ते से चलेंगे वाहन

गायघाट की ओर जाने वाले वाहन पुराने बाइपास अथवा न्यू बाइपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर जा सकती हैं और नजदीक के पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क कर सकते हैं. गायघाट पुल नीचे से परिचालित होने वाले टेंपो व अन्य व्यावसायिक वाहन 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे और 20 नवंबर को दस बजे सुबह तक की अवधि में गायघाट पुल के नीचे टेंपो व अन्य व्यावसायिक वाहनों के आने पर रोक रहेगी. बाइपास थाना मोड़ से चौक शिकारपुर आरओबी होकर छठव्रतियों के वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगी. चौक शिकारपुर आरओबी से पूरब मोरचा रोड व पूरब दरवाजा की ओर जाने वाले छठव्रतियों के वाहनों को गुरु गोविंद सिंह आरओबी के नीचे व पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क कराया जायेगा. न्यू बाइपास, करमलीचक मोड़ से पटनासिटी आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा. दीदारगंज से अशोक राजपथ में सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है.

Also Read: बिहार: सासाराम में व्यक्ति की हुई हत्या, आक्रोशित भीड़ ने भाग रहे बदमाश को उतारा मौत के घाट
कई इलाकों में वाहनों के परिचालन पर रोक

जेपी सेतु पर 19 नवंबर को दो बजे दिन से 6.30 बजे शाम तक सोनपुर व छपरा से पटना की ओर शाम पांच बजे से सात बजे तक पटना से सोनपुर या छपरा की ओर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. जबकि 20 नवंबर को तीन बजे सुबह से छह बजे सुबह तक सोनपुर या छपरा से पटना की ओर और छह बजे सुबह से आठ बजे सुबह तक पटना से सोनपुर या छपरा की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. रामजीचक आरओबी ऊपर से मात्र छठव्रतियों के वाहनों को जेपी सेतु पर आने की अनुमति होगी और इन वाहनों की पार्किंग रामजीचक के ऊपर करायी जायेगी . रूपसपुर नहर रोड से जेपी सेतु आने वाले सामान्य वाहन रामजीचक आरओबी के ऊपर न चढ़ कर नीचे से जेपी सेतु जा सकते हैं. 19 नवंबर को 11 बजे सुबह से दो बजे दिन तक और 20 नवंबर को सुबह दो बजे से नौ बजे सुबह तक की अवधि में अटल पथ से जेपी सेतु व सोनपुर की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगी.

Also Read: बिहार: दारोगा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास अभी भी फरार, SP ने शहीद के परिजनों से की मुलाकात
छठ घाट पर वाहनों के आवागमन के लिए यातायात की व्यवस्था

पाटीपुल, दीघा घाट, शिवा घाट व मीनार घाट पर आने वाले छठव्रतियों के वाहन संबंधित घाट के पार्किंग स्थल पर पार्क कर सकते हैं. अशोक राजपथ से अटल पथ के नीचे व दीघा पोस्ट ऑफिस रोड से आने वाले छठव्रती के वाहन सूर्य मंदिर चौहट्टा से पश्चिम खाली जगह में पाटीपुल अंडरपास तक पार्क करायी जायेगी. गेट नंबर 93 दीघा घाट पर आने वाले छठव्रतियों के सभी छोटे-बड़े वाहनों का प्रवेश गेट नंबर 93 से होगा और निकास गेट नंबर 92 से होगा. गेट नंबर 93 से वाहनों के प्रवेश बंद होने के बाद ही गेट नंबर 93 से वाहनों का निकास होगा. गेट नंबर 88 व 83 नंबर घाट पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से सीधे प्रवेश कर गंगा पथ के अंडर पास से जा सकते हैं और इन वाहनों की पार्किंग गंगा पथ के उत्तर में निर्धारित स्थलों पर की जायेगी. जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर से गायघाट तक दोनों फ्लैंक में सभी वाहनों का परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगा. पहलवान घाट व बांस घाट पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से उत्तर जेपी गंगा पथ अंडर पास से बने रास्ते से सीधे घाट की ओर पार्किंग स्थल तक जायेंगे और रास्ते के दाहिने व बायें पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क करेंगे. कुर्जी घाट पर जाने वाले वाहन कुर्जी मोड़ से अंदर प्रवेश कर जेपी गंगा पथ के अंडर पास से जेपी गंगा पथ के उत्तर निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क कर सकते हैं. क्लेक्टेरिएट व महेंद्रू घाट पर जाने वाले वाहन आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ मोड़ से अंडरपास से उत्तर दाहिने यानि पूरब की ओर मुड़ कर जेपी गंगा पथ के नीचे से होते हुए घाट के निकल रास्ते के पश्चिम निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे. अथवा गांधी मैदान के अंदर वाहनों को पार्क कर पैदल घाट तक जा सकते हैं.

Also Read: बिहार: जहानाबाद में कारोबारी को अपराधियों ने गोलियों से भूना, हत्या के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
न्यू बाइपास व अन्य मार्ग पर यातायात परिचालन की व्यवस्था

19 नवंबर के दस बजे सुबह से 20 नवंबर के दस बजे सुबह तक की अवधि में बाढ़ व मोकामा से पटना आने वाले भारी वाहनों का परिचालन फतुहा ओवरब्रिज से दो किलोमीटर पश्चिम से यू-टर्न लेकर एनएच 30 होते हुए बिहटा-सरमेरा पथ से परिचालन होगा. बिहटा से पूरब आने वाले भारी वाहनों का परिचालन बिहटा से कन्हौली मोड़ से बिहटा-सरमेरा पथ होते हुए न्यू बाइपास में फतुहा ओवरब्रिज के पास आयेंगे. नगर बस सेवा पटना जंक्शन, जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली बस कारगिल चौक पर नहीं आकर गांधी मैदान दस नंबर गेट के अंदर पार्क की जायेगी.

Also Read: बिहार के चार मजदूरों की सूरत में दम घुटने से हुई मौत, टैंक के अंदर कर रहे थे सफाई

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें