![बिहार शिक्षक भर्ती: गांधी मैदान में शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, टीचरों की एंट्री की देखिए तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/a61ca165-bc35-4b4d-964d-7fa780bb7a94/2.jpg)
बिहार में शिक्षकों की भर्ती हो रही है. पहले फेज के बाद दूसरे फेज की भी बहाली ली जा ही है. इन्हें सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
![बिहार शिक्षक भर्ती: गांधी मैदान में शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, टीचरों की एंट्री की देखिए तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/7c9af90f-b0a7-4ed3-a68e-747ec9c0ee05/3.jpg)
26 हजार शिक्षकों को यहां नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके लिए खास तैयारी की गई है. वहीं, शिक्षकों की एंट्री भी शुरू हो चुकी है.
![बिहार शिक्षक भर्ती: गांधी मैदान में शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, टीचरों की एंट्री की देखिए तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/74c3c646-ce4c-462d-909c-638edbedcc67/4.jpg)
भारी संख्या में शिक्षक यहां पहुंच रहे हैं. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है. बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.
![बिहार शिक्षक भर्ती: गांधी मैदान में शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, टीचरों की एंट्री की देखिए तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/d114f78c-1305-4c72-a24d-0e598e8195e1/5.jpg)
वाहनों के पार्किंग की गांधी मैदान के आसपास व्यवस्था नहीं है. यहां दुकान लगाने पर भी रोक है. ट्रैफिक पुलिस को भी काम पर लगाया गया है.
![बिहार शिक्षक भर्ती: गांधी मैदान में शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, टीचरों की एंट्री की देखिए तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/2aa98c07-80e4-401f-b5f7-836f7c8b5028/6.jpg)
वहीं, अलग- अलग जिलों से शिक्षक यहां कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. जहानाबाद से आज सुबह ही नवनियुक्त शिक्षकों के बस को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
![बिहार शिक्षक भर्ती: गांधी मैदान में शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, टीचरों की एंट्री की देखिए तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/00ea673d-6a8b-4b82-93dc-48a09ab6b71c/7.jpg)
गांधी मैदान के बाहर शिक्षकों की भारी भीड़ है. इन्हें यहां एट्री दी जा रही है. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की ड्रोन से निगरानी रखने का फैसला लिया गया है. बता दें कि चयनित टीचरों में महिलाओं की संख्या अधिक है.
![बिहार शिक्षक भर्ती: गांधी मैदान में शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, टीचरों की एंट्री की देखिए तस्वीरें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/8cdebce6-1a77-4550-8a61-71fe115bf719/8.jpg)
शिक्षक भर्ती की परीक्षा में 51 प्रतिशत महिलाओं का चयन हुआ है. मुख्यमंत्री 26 हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कई मंत्री मौजूद रहेंगे.
![बिहार शिक्षक भर्ती: गांधी मैदान में शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, टीचरों की एंट्री की देखिए तस्वीरें 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/6561f257-4c06-4ebb-b0a1-4dad6175f8c6/9.jpg)
जानकारी के अनुसार पटना के 2500 शिक्षकों को गांधी मैदान में ज्वाइनिंग लेटर दिया जा रहा है. इसके अलावा अन्य जिलों के शिक्षक इसमें शामिल है.
![बिहार शिक्षक भर्ती: गांधी मैदान में शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, टीचरों की एंट्री की देखिए तस्वीरें 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/e36ae1d2-ec64-4419-a386-96b4a1925834/10.jpg)
मालूम हो कि बिहार में बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती ली जा रही है. पहले फेज के बाद दूसरे फेज की भर्ती हो रही है. इन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा. इसके बाद यह स्कूलों को ज्वाइन करेंगे.