Bihar Politics: बिहार बीजेपी के नेताओं द्वारा प्रदेश के मुख्मंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर RJD ने जोरदार पलटवार किया है. पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने गिरिराज सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के नेता नीतीश कुमार को लुभाने के लिए भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं. सच्चाई से इसका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. वही, उन्होंने आरिफ मोहम्मद खान को प्रदेश का नया राज्यपाल बनाए जाने पर सवाल उठाया है.
![Bihar Politics: नीतीश कुमार को लुभाने के लिए Bjp कर रही भारत रत्न देने की बात, Rjd का हमला 1 86 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/86-3-1024x683.jpg)
BJP की असली नजर नीतीश कुमार की कुर्सी पर है: RJD
मीडिया से बात करते हुए RJD प्रवक्ता ने कहा, “अब बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए भारत रत्न, नोबेल पुरस्कार जैसे शब्दों का इस्तेमाल करेगी, लेकिन बीजेपी की असली नजर नीतीश कुमार की कुर्सी पर है. यह बात अब साफ तौर पर जुबान पर आ गई है. अब जेडीयू और नीतीश कुमार को यह सोचने की जरूरत है कि वे किस तरह से चुनाव लड़ेंगे. जो सरकार में हैं, वही मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सब कुछ दे दिया जाए. लेकिन, नीतीश कुमार को बीजेपी का चेहरा और उसके चरित्र को समझना होगा. आज तो सब कुछ अच्छा-ख़ासा दिखाया जाएगा, लेकिन चुनाव के बाद कुर्सी से बेदखल कर दिया जाएंगे.
![Bihar Politics: नीतीश कुमार को लुभाने के लिए Bjp कर रही भारत रत्न देने की बात, Rjd का हमला 2 Whatsapp Image 2024 12 24 At 9.44.08 Pm 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-24-at-9.44.08-PM-1-1024x640.jpeg)
राज्यपाल के तबादले पर उठाया सवाल
केंद्र सरकार ने हाल ही में पांच राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है. इनमें दो राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति के साथ तीन राज्यों में अन्य राज्यों के राज्यपाल का स्थानांतरण किया गया है. इसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाए जाने पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने सवाल उठाए हैं. तिवारी ने बिहार चुनाव से पहले राज्यपाल बदलने पर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “इतने कम समय में राज्यपाल को बदलने से केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं. आखिरकार, किस उद्देश्य से और क्यों यह बदलाव किया गया है, यह सभी को स्पष्ट दिखाई दे रहा है और सबको इसका कारण समझ में आ रहा है.”
![Bihar Politics: नीतीश कुमार को लुभाने के लिए Bjp कर रही भारत रत्न देने की बात, Rjd का हमला 3 2024 12 25T161147.700 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/2024-12-25T161147.700-2-1024x683.jpg)
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के लिए मांगा था भारत रत्न
बुधवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग की थी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. इसे लेकर किसी को कन्फ्यूजन में नहीं रहना चाहिए.