सिलाव में डीजे को किया गया जब्त
दस बजे रात्रि के वाद तेज आबाज में डीजे बजा रहे डीजे को किया गया जप्त, संचालक पर किया गया मुकदमा,
सिलाव. दस बजे रात्रि के वाद तेज आबाज में डीजे बजा रहे डीजे को किया गया जप्त, संचालक पर किया गया मुकदमा, इस संबंध में थाना अध्यक्ष मो इरफान खां ने बताया की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा डीजे बजाने पर रोक लगाने के वाद भी डीजे संचालक अपना दबंगई दिखाते हुए शुक्रवार की रात डीजे तेज आबाज में बजा रहे थे,लोगों द्वारा सुचना दिया गया की सिलाव वायपास पर विश्वकर्मा डीजे काफी तेज आबाज में डीजे बजा रहा जिसे लोगो को काफी परेशानी हो रही थी, सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच तो तेज आबाज में डीजे बज रहा था, जैसे ही पुलिस को देख सभी डीजे बजाने वाले भागने लगे, जिसमे से विक्रम कुमार उर्फ टोनी कुमार पिता अनिल विश्वकर्मा को पकड़ लिया गया, इसके साथ एक ट्रोली लगा ट्रेक्टर, तीन बड़ा बाॅक्स, एक जेनेरेटर, एक स्टेप्लाईजर, एक बड़ा एम्लीफायर, एक छोटा एम्लीफायर, एक अहूजा कम्पनी का आउडीओ, एक साऊड मिक्सर मशीन को जप्त किया गया है, और डीजे संचालक पर मुकदमा किया गया है, थाना अध्यक्ष मो इरफान खां ने यह भी बताया की तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के साथ डीजे संचालकों के साथ बैठक किया गया था, जिसमें सभी को डीजे सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही आदेश दिया गया था,इसके बाबजूद भी डीजे बजा रहा था, इसे लेकर कारवाई की गई है.