बाल विवाह के विरुद्ध चलाया गया जागरुकता अभियान
पठनपुरा पंचायत अंतर्गत अदलपुर महादलित टोला में शनिवार को किशोरी समूह द्वारा बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया.
सुरसंड. पठनपुरा पंचायत अंतर्गत अदलपुर महादलित टोला में शनिवार को किशोरी समूह द्वारा बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. विदित हो कि बाल विवाह के विरुद्ध व किशोरी सशक्तिकरण को ले जिला प्रशासन, जिला प्रोग्राम कार्यालय, रंगीला किशोरी समूह, अमन किशोर समूह, उड़ान परियोजना यूनिसेफ व प्रथम संस्था के सहयोग से जागरूकता अभियान चलायी जा रही है. यूनिसेफ व प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया 18 वर्ष से कम उम्र के लड़की व 21 वर्ष से कम उम्र के लड़का का होने वाले बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 या महिला हेल्प लाइन नंबर 181 पर अवश्य दें. चाइल्ड लाइन का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति में बच्चों की मदद करना व बाल अधिकारों का संरक्षण करना है. सूचना देनेवालों की पहचान गोपनीय रखी जाती है. बताया कि बाल विवाह का सीधा असर न केवल लड़कियों पर, बल्कि उनके परिवार व समुदाय पर भी पड़ता है. मौके पर प्रथम संस्था के प्रखंड समन्वयक वीरेंद्र कुमार, विकास मित्र गणेश राम, सेविका मीनू देवी, किशोरी समूह की मंगीता कुमारी, रंगीला, शिवानी कुमारी, आरती, कविता, सपना, किशोर समूह के रौशन मल्लिक, मनीष, सोनू पासवान व रंजन मौजूद थे.