नामांकन रद्द के बावजूद ममता कुमारी को मिला सर्टिफिकेट
प्रखंड के पैक्स चुनाव में रूखाई पैक्स से पिछड़ा वर्ग से महिला अभयर्थी ममता कुमारी का नामांकन रद्द होने के बाबजूद भी जीत का सर्टिफिकेट दे दिया.
चंडी. प्रखंड के पैक्स चुनाव में रूखाई पैक्स से पिछड़ा वर्ग से महिला अभयर्थी ममता कुमारी का नामांकन रद्द होने के बाबजूद भी जीत का सर्टिफिकेट दे दिया. यह खुलासा तब हुआ जब धान खरीदारी हेतु गुरुवार को प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक में चार जीता प्रबंध समिति सदस्य को बैठक में न बुलाकर नामांकन रद्द अभयर्थी महिला द्वारा प्रबंध समिति की बैठक में बुलाकर बैठक पंजी में हस्ताक्षर करवाया. जब इसकी जानकारी अनुपस्थित प्रबंध समिति को हुई तो आनन फानन में इसकी लिखित शिकायत सीएम से डीएम, डीडीसी व जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को दिया. बैठक में अनुपस्थित चार प्रबंध समिति ने किया भंडाफोड़ प्रबंध समिति सदस्य मुन्ना कुमार ने बताया कि बुधवार को पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान खरीदारी के लिए बैठक बुलाया गया था. बैठक की जानकारी चार सदस्य को नहीं दिया गया था. बैठक में कोरम पूरा करने के लिए प्रखंड कार्यालय से घालमेल कर नामांकन रद्द महिला अभ्यर्थी ममता कुमारी को जीत का सर्टिफिकेट देकर धान खरीदारी की बैठक का कोरम पूरा कर दिया.
सह सदस्य रहने के कारण नामांकन हुआ था रद्द21 नवम्बर तक चले नामांकन के बाद 22 और 23 नवम्बर को नामांकन पत्रो की स्क्रूटनी हुई थी. स्क्रूटनी के दौरान रूखाई पैक्स के पिछड़ा वर्ग से महिला अभ्यर्थी ममता कुमारी का नामांकन रद्द कर दिया गया था. चुकी सदस्यता में मतदाता सूची में सह सदस्य के रूप में दर्ज था.
नामांकन के दौरान रूखाई पैक्स के अतिपिछड़ा वर्ग की महिला सीट पर किसी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नहीं करने के कारण यह सीट खाली रह गया था.बीडीओ राजदेव कुमार रजक ने कहे कि भूल वश ऐसा हो गया था संज्ञान में आते ही तुरंत इसकी सूचना डीसीओ अहित अन्य पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से दे दिया गया है लापरवाही बरतने बरतने बाले पदाधिकारी को स्पष्टीकरण दिया गया है एक पत्र बैंक को भी भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है