राष्ट्रीय लोक अदालत में 10183 मामले का हुआ निष्पादन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 9:54 PM

जामताड़ा कोर्ट. जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा के तत्वावधान में शनिवार को वर्ष 2024 का चतुर्थ और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. इस मौके पर 10183 मामले निष्पादित कर 3 करोड़ 82 लाख 36 हजार 19 रुपये का सेटलमेंट किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राधा कृष्ण ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन से लोगों को काफी राहत मिलती है, जहां पर सुलह और समझौते के आधार पर मामले का निष्पादन किया जाता है. आज पूरे देश में करोड़ों मामले का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जा रहा है. इसमें कोई पक्षकार हारता नहीं है, जीत दोनों की होती है और समाज में शांति और भाईचारा बना रहता है. पक्षकारों के समय और पैसे की भी बचत होती है. बताया कि लोक अदालत में मामले का निष्पादन कराने से कमजोर लोगों को राहत मिलती है. साथ ही सभी विभाग के मामले इसमें शामिल होते हैं. हमारा प्रयास होगा अधिक से अधिक मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन हो. आज अदालत में पक्षकारों के बीच मध्यस्थता करके अनेकों मामले निष्पादित किए जा रहे हैं. मौके पर कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार, सीजेएम विश्वनाथ उरांव, एसीजेएम मोहम्मद नईम अंसारी, एसडीजेएम खुशबू त्यागी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिनव, न्यायिक दंडाधिकारी सलिका अन्ना हैरेंज, अमित अल्डा, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अरविंद सरकार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अधिवक्ता दिलीप सिन्हा, अशोक तिवारी, अनिल कुमार महतो, अग्रणी बैंक के प्रबंधक राजेश कुमार सभी बैंक के अधिकारी, डीएलएसए के सहायक सुभाष दत्त, नागेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version