16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:31 am
16.1 C
Ranchi
HomeBiharBihar Sharifअसहाय लोगों को मिलेगा नि:शुल्क भोजन, कपड़ा व मनोरंजन के साधन

असहाय लोगों को मिलेगा नि:शुल्क भोजन, कपड़ा व मनोरंजन के साधन

- Advertisment -

बिहारशरीफ.

बढ़ते ठंड में वृद्धजनों से लेकर असहाय, निराश्रित व जरूरतमंद लोगों को आश्रय देने के लिए बिहारशरीफ नगर निगम एक बार फिर मेहरबान है. शहर के वार्ड संख्या 49 स्थित सिपाह में बनाये गये वृद्धजन आश्रय स्थल में जहां पचास बेड लगाये गये हैं, वहीं शहर के दो रैन बसेरा कारगिल बस स्टैंड एवं महलपर में असहाय लोगों के लिये सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. मजे की बात यह है कि जहां वृद्धजन आश्रय स्थल में ठहरे लोगों को एक फूटी कौड़ी भी आवासन से लेकर भोजन व अन्य सुविधा के लिये खर्च नहीं करनी पड़ेगी, वहीं रैन बसेरों में ठहरे लोगों को आवासन एवं भोजन के लिये निर्धारित व रियायती मूल्य को वहन करना होगा.

वृद्धजनों की है बल्ले बल्ले, सबकुछ नि:शुल्क :

वृद्धजन आश्रय स्थल में आश्रय लेने वाले वृद्धजनों की बल्ले बल्ले रहेगी. भोजन के साथ उन्हें मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये जायेंगे. मॉनिँग वॉक एवं योग भी कर सकेंगे. सुख दु:ख को अपने जैसे रह रहे लोगों से शेयर कर सकेंगे. मच्छरदानी से लेकर साफ सुथरा बेड एवं ठंड से बचाव के लिये कंबल वृद्धजनों को उपलब्ध कराया जायेगा. बिजली, पेजयल, शौचालय जैसी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. यह सभी तमाम सुविधाएं उन्हें नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. सुरक्षा को लेकर भी कोई चिंता वृद्जनों को नहीं होगी. मजे से वृद्धजन आश्रय स्थल एवं इसके परिसर में घूमफिर सकेंगे.

गीत, संगीत व भजन की मिलेगी सुविधा :

वृद्धजन आश्रय स्थल में रहने वाले लोगों के लिए गीत, संगीत व भजन कीर्तन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए निगम ने तैयारी कर रखी है. इसके अलावे यहां वृद्धजन बड़े एलसीडी के माध्यम से धार्मिक कार्यक्रम से लेकर पसंसीदा अन्य कार्यक्रम को देख सकेंगे. जरूरत के अनुसार वृद्धजनों को चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध कराये जायेंगे.

वृद्धजन आश्रय स्थल में इंट्री के लिए यह नियम :

60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजन जो बीपीएल परिवार के अंतर्गत आते हैं. वैसे वृद्ध जिनका वार्षिक आय 60 हजार से कम हो, लेकिन उनके आय या जीवनयापन को कोई साधन उनके पास नहीं हो व निराश्रित हो. यदि कोई गुमशुदा जान के खतरे में आने वाले एवं घर से बेघर किये गये वृद्धजन हैं. निर्धारित संख्या में अधिक लाभार्थी रहने की स्थिति में अधिक उम्र के बुजुर्ग, महिला व अक्षम वृद्धजन को प्राथमिकता दी जायेगी.

आश्रय स्थलों में बेसिक सुविधाएं उपलब्ध :

आश्रय स्थलों में वृद्धजन एवं असहाय, निराश्रित व बेघर लोग वृद्धजन व रैन बसेरा में आश्रय ले सकते हैं. निर्धारित मापदंड को पूरा करने के बाद इंट्री कर सकेंगे. वृद्धजन आश्रय स्थल में इच्छुक वृद्धजन नगर निगम कार्यालय या निगम के कंट्रोल रूम नंबर 06112240100 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं.

दीपक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

बिहारशरीफ.

बढ़ते ठंड में वृद्धजनों से लेकर असहाय, निराश्रित व जरूरतमंद लोगों को आश्रय देने के लिए बिहारशरीफ नगर निगम एक बार फिर मेहरबान है. शहर के वार्ड संख्या 49 स्थित सिपाह में बनाये गये वृद्धजन आश्रय स्थल में जहां पचास बेड लगाये गये हैं, वहीं शहर के दो रैन बसेरा कारगिल बस स्टैंड एवं महलपर में असहाय लोगों के लिये सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. मजे की बात यह है कि जहां वृद्धजन आश्रय स्थल में ठहरे लोगों को एक फूटी कौड़ी भी आवासन से लेकर भोजन व अन्य सुविधा के लिये खर्च नहीं करनी पड़ेगी, वहीं रैन बसेरों में ठहरे लोगों को आवासन एवं भोजन के लिये निर्धारित व रियायती मूल्य को वहन करना होगा.

वृद्धजनों की है बल्ले बल्ले, सबकुछ नि:शुल्क :

वृद्धजन आश्रय स्थल में आश्रय लेने वाले वृद्धजनों की बल्ले बल्ले रहेगी. भोजन के साथ उन्हें मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये जायेंगे. मॉनिँग वॉक एवं योग भी कर सकेंगे. सुख दु:ख को अपने जैसे रह रहे लोगों से शेयर कर सकेंगे. मच्छरदानी से लेकर साफ सुथरा बेड एवं ठंड से बचाव के लिये कंबल वृद्धजनों को उपलब्ध कराया जायेगा. बिजली, पेजयल, शौचालय जैसी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. यह सभी तमाम सुविधाएं उन्हें नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. सुरक्षा को लेकर भी कोई चिंता वृद्जनों को नहीं होगी. मजे से वृद्धजन आश्रय स्थल एवं इसके परिसर में घूमफिर सकेंगे.

गीत, संगीत व भजन की मिलेगी सुविधा :

वृद्धजन आश्रय स्थल में रहने वाले लोगों के लिए गीत, संगीत व भजन कीर्तन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए निगम ने तैयारी कर रखी है. इसके अलावे यहां वृद्धजन बड़े एलसीडी के माध्यम से धार्मिक कार्यक्रम से लेकर पसंसीदा अन्य कार्यक्रम को देख सकेंगे. जरूरत के अनुसार वृद्धजनों को चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध कराये जायेंगे.

वृद्धजन आश्रय स्थल में इंट्री के लिए यह नियम :

60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजन जो बीपीएल परिवार के अंतर्गत आते हैं. वैसे वृद्ध जिनका वार्षिक आय 60 हजार से कम हो, लेकिन उनके आय या जीवनयापन को कोई साधन उनके पास नहीं हो व निराश्रित हो. यदि कोई गुमशुदा जान के खतरे में आने वाले एवं घर से बेघर किये गये वृद्धजन हैं. निर्धारित संख्या में अधिक लाभार्थी रहने की स्थिति में अधिक उम्र के बुजुर्ग, महिला व अक्षम वृद्धजन को प्राथमिकता दी जायेगी.

आश्रय स्थलों में बेसिक सुविधाएं उपलब्ध :

आश्रय स्थलों में वृद्धजन एवं असहाय, निराश्रित व बेघर लोग वृद्धजन व रैन बसेरा में आश्रय ले सकते हैं. निर्धारित मापदंड को पूरा करने के बाद इंट्री कर सकेंगे. वृद्धजन आश्रय स्थल में इच्छुक वृद्धजन नगर निगम कार्यालय या निगम के कंट्रोल रूम नंबर 06112240100 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं.

दीपक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें