16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:41 am
16.1 C
Ranchi
HomeBiharBihar Sharifमोगलकुआं में वृद्धा को वाहन ने कुचला, मौत

मोगलकुआं में वृद्धा को वाहन ने कुचला, मौत

- Advertisment -

बिहारशरीफ. सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं टीओपी के पास सो रही एक वृद्ध महिला को बाराती वाले वाहन ने कुचल दिया, जिससे बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. मृत महिला दुलारी देवी पिछले छह वर्षों से लगातार अपने परिवार से दूर फुटपाथ पर रहकर जीवन यापन कर रही थी. सूचना के अनुसार पिछले छह सालों से वृद्ध महिला का कोई भी रिश्तेदार अपने पास रखने के लिए तैयार नहीं था. इसके कारण महिला मोगलकुआं टीओपी के गेट के पास छह सालों से रह रही थी. शनिवार की देर रात को मोगलकुआं की एक निजी मैरिज हॉल में बारात आयी हुई थी. इसी बारात में शामिल एक वाहन ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी .महिला की मौत के बाद कई घंटे तक शव खुले आसमान के नीचे रहे. वृद्ध महिला की मौत के बाद जैसे ही मुआवजे की जानकारी मृतक के पुत्र को लगी तो उसने मुआवजे पर दावा ठोक दिया. इसी मुआवजे राशि को लेकर घटनास्थल और सदर अस्पताल में भी दोनों परिवार आपस में उलझते रहे. जब तक महिला जिंदा रही तब तक पुत्रवधू और पुत्र ने महिला की सुध बुधि नहीं ली. सिर्फ पुत्री के द्वारा ही महिला की सेवा की गयी थी. लेकिन अब मुआवजे की बात सामने आयी तो लोग आपस में ही उलझ गए. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गयी है. इस मामले में ट्रैफिक थाने में प्राथमिक दर्ज की गयी है ट्रैफिक पुलिस मामले की जांच में जुड़ गयी है़

बिहारशरीफ. सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं टीओपी के पास सो रही एक वृद्ध महिला को बाराती वाले वाहन ने कुचल दिया, जिससे बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. मृत महिला दुलारी देवी पिछले छह वर्षों से लगातार अपने परिवार से दूर फुटपाथ पर रहकर जीवन यापन कर रही थी. सूचना के अनुसार पिछले छह सालों से वृद्ध महिला का कोई भी रिश्तेदार अपने पास रखने के लिए तैयार नहीं था. इसके कारण महिला मोगलकुआं टीओपी के गेट के पास छह सालों से रह रही थी. शनिवार की देर रात को मोगलकुआं की एक निजी मैरिज हॉल में बारात आयी हुई थी. इसी बारात में शामिल एक वाहन ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी .महिला की मौत के बाद कई घंटे तक शव खुले आसमान के नीचे रहे. वृद्ध महिला की मौत के बाद जैसे ही मुआवजे की जानकारी मृतक के पुत्र को लगी तो उसने मुआवजे पर दावा ठोक दिया. इसी मुआवजे राशि को लेकर घटनास्थल और सदर अस्पताल में भी दोनों परिवार आपस में उलझते रहे. जब तक महिला जिंदा रही तब तक पुत्रवधू और पुत्र ने महिला की सुध बुधि नहीं ली. सिर्फ पुत्री के द्वारा ही महिला की सेवा की गयी थी. लेकिन अब मुआवजे की बात सामने आयी तो लोग आपस में ही उलझ गए. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गयी है. इस मामले में ट्रैफिक थाने में प्राथमिक दर्ज की गयी है ट्रैफिक पुलिस मामले की जांच में जुड़ गयी है़

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें