बिहारशरीफ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हीटवेव सुरक्षा कोषांग एवं सैनिटाइजेशन कोषांग से संबंधित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर मतदान दल, पुलिस बल एवं चुनाव कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारी कर्मी आदि के लिए हीट वेव से निपटने के लिए संबंधित विभाग जैसे- जिला आपदा प्रबंधन शाखा, स्वास्थ विभाग, नगर निगम, नगर निकाय के पदाधिकारी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने जिले के सभी 2365 मतदान केंद्रों के 1695 भवनों में मतदाताओं की सुविधा के लिए बैठने व छांव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. कतार में खड़े होने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र में अवस्थित अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था, बड़े पेड़ों के छांव में बैठने की व्यवस्था, वैसे मतदान केंद्र जहां मतदाताओं के लिए अतिरिक्त कमरा नहीं है वहां शेड की व्यवस्था करने, सभी मतदान केंद्रों के लिए पारा मेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने, सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था करने, मतदान केंद्रों का क्लस्टर तैयार कर प्रत्येक क्लस्टर के लिए एंबुलेंस एवं चिकित्सक की टैगिंग करने का निर्देश दिया. जिससे विशेष परिस्थिति में प्रभावित व्यक्ति का त्वरित उपचार किया जा सके. डीपीएम स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि सामग्री पॉकेट के साथ 14 प्रकार की आवश्यक दवा उपलब्ध कराई जाएगी. संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अर्धसैनिक बलों, सुरक्षा बलों के आवासन स्थल, मतगणना केंद्र, डिस्पैच सेंटर, वाहन डिस्पैच सेंटर पर मच्छरों से सुरक्षा के लिए नियमित साफ-सफाई, फॉगिंग करने, पेयजल शुद्धता की जांच करने एवं आवश्यकता अनुसार ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरिन टेबलेट से शुद्धिकरण करना आदि सुनिश्चित करेंगे. साथ ही इन स्थलों पर प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नगर निगम, नगर निकाय, स्वास्थ विभाग, आपदा प्रबंधन, कृषि विभाग, आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यों का सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बीएचएम, एमओआईसी आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
जिले के सभी 2365 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को छांव में बैठने की व्यवस्था करें
Advertisement
![IMG_2613](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_2613-1-scaled.jpg)
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हीटवेव सुरक्षा कोषांग एवं सैनिटाइजेशन कोषांग से संबंधित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई.
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition