राजगीर.
गुरुवार को शहर के आरआइसीसी में होटल संचालकों, व्यवसायियों, दुकानदारों के साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता तुषार कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में उन्होंने कहा कि वीमेंस एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रतिस्पर्धा के मौके पर पर्यटक शहर राजगीर को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने में सबका सहयोग आवश्यक है. शहर के पर्यटक व धार्मिक स्थल को बेहतर साफ सफाई के अलावे सरकारी और गैर सरकारी भवनों व चौक चौराहे की सजावट को लेकर भी चर्चा की गयी. शहर में अलग-अलग डिजाइन और लुक का भवन है. शहर के व्यवसायिक अपने प्रतिष्ठानों के नाम के साथ एक रंग का फ्लैक्सी बोर्ड लगाएं. जब सभी फ्लेक्सी बोर्ड एक रंग के होंगे तो देखने में अच्छा लगेगा. उन्होंने कहा कि नालंदा की पहचान प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से है. इसलिए फ्लैक्सी बोर्ड का बैकग्राउंड विश्वविद्यालय के ईंट के रंग होना चाहिए. उस पर उजला रंग में लिखावट होना चाहिए. फुटपाथी दुकानदारों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शहर में दो वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव है. कार्यपालक पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता ने दो टूक कहा कि शहर की सड़कों और लोक भूमि को किसी भी कीमत पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा. शहर की टूटी फूटी जर्जर सड़कों, गलियों, नाला-नालियों सहित शहर के बदतर पथ प्रकाश व्यवस्था की ओर कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया. पीएचइडी पाईप लीकेज का मामला भी बैठक में उठाया गया. मेन बाजार, बस स्टैंड, छबिलापुर रोड, गिरियक रोड, कुण्ड क्षेत्र हर जगह जाम हीं जाम लगता है. लोगों ने कहा कि जहां एक साथ जहां इतनी समस्या है, वह शहर सुंदर कैसे दिख सकता है. लोगों नें ट्रेड लाइसेंस हेतु कैंप लगाने की मांग की.डीएम व एसपी ने किया हाॅकी मैदान का निरीक्षण : राजगीर.
डीएम शशांक शुभंकर और एसपी भारत सोनी द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी (महिला)- 2024 के सफल आयोजन के लिये राजकीय खेल अकादमी सह अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर में कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया गया़ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में राजकीय खेल अकादमी सह खेल परिसर, राजगीर में एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी (महिला)- 2024 का आयोजन दिनांक 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक निर्धारित है़ इस प्रतियोगिता में कुल छह देशों की टीम यथा भारत, चीन, मलेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया एवं थाइलैंड भाग ले रही हैं. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है