25.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 05:51 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Weather: नेपाल में बारिश से गंडक नदी उफनाई, गोपालगंज व यूपी के समीपवर्ती क्षेत्रों में मचाएगी तबाही

Advertisement

जल संसाधन विभाग ने अहिरौलीदान, सिपाया, पतहरा, मेहंदिया, टंडसपुर के इलाके में तटबंधों की निगरानी बढ़ा दी है. इधर, बाढ़ का पानी गांव में घुसने की संभावना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भारत नेपाल सीमा के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में रविवार से शुरू हुई बारिश के कारण गंडक बराज का जलस्तर फिर तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को डराने लगा है.नेपाल में भारी बारिश का असर बिहार की नदियों पर भी पड़ने लगा है. गोपालगंज में गंडक नदी उफान पर है. नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. जल संसाधन विभाग ने सभी इंजीनियरों को अपने-अपने क्षेत्र में तटबंधों की निगरानी बढ़ाते हुए अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है. अधिकारियों ने जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने की आशंका जतायी है. जल संसाधन विभाग ने अहिरौलीदान, सिपाया, पतहरा, मेहंदिया, टंडसपुर के इलाके में तटबंधों की निगरानी बढ़ा दी है. इधर, बाढ़ का पानी गांव में घुसने की संभावना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यह पानी यूपी व गोपालगंज में तबाही मचायेगा. बुधवार की शाम सात बजे तक गंडक बराज से  लगभग दो क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया. इससे तटवर्ती वन क्षेत्र समेत पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के समीपवर्ती क्षेत्रों में पानी का जमाव शुरू हो गया है. 

इससे ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ चली हैं.  झंडु टोला गांव और एसएसबी कैंप परिसर में जलस्तर में आंशिक वृद्धि होते ही पानी प्रवेश कर जाएगा. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बुधवार की रात तक गंडक बराज का जलस्तर दो लाख 50 हजार के पार चला जाएगा. गंडक बराज के सभी कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है.गंडक बराज के अधिकारियों की मानें तो नेपाल में  लगातार व रुक-रुक कर बारिश से तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नेपाल से छूटे पानी के कारण गंडक बराज का जलस्तर मंगलवार से लगातार बढ़ने के क्रम में है. नेपाल के नारायण घाट से छूटे पानी का प्रवाह गंडक बराज के रास्ते प्रवाहित होने के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बन गया है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में हो रही है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने बताया कब लगेगा इसपर ब्रेक

बुधवार की शाम छह बजे तक वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में पानी का डिस्चार्ज लेवल एक लाख 58 हजार 900 क्यूसेक था. रात तक दो लाख क्यूसेक पार होने की आशंका जतायी जा रही है. अगले 24 घंटे में वाल्मीकिनगर से डिस्चार्ज पानी गोपालगंज में पहुंचेगा. कुचायकोट प्रखंड में विशंभरपुर, भगवानपुर, सदर प्रखंड में पतहरा, मशानथाना, मेहंदिया, जगीरी टोला, खाप मसकूदपुर, भैंसही, मांझा प्रखंड में गौसिया, नेमुइया, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर इलाके में तटबंधों की निगरानी बढ़ायी गयी है. इधर, अनजाने भय और आशंका से लोग ग्रसित हो गए हैं. सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता रज्जन शमीम ने बताया कि नेपाल के तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. नारायण घाट से छूटे पानी को गंडक बराज तक आने में लगभग छह से आठ घंटे का समय लगता है. नेपाल में हो रही बारिश को देखते हुए गंडक बराज के जलस्तर के बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.  

Also Read: Bihar Weather News Live: बिहार में दिखा हथिया नक्षत्र का असर, पटना में हुई झमाझम बारिश

जल संसाधन विभाग के पतहरा के एसडीओ ओसामा वारिसी ने कहा कि गंडक नदी का जल स्तर 2 लाख क्यूसेक तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि इससे बाढ़ का खतरा नहीं है. तटबंधों के पास दबाव रह सकता है, जिसकी सतत निगरानी की जा रही है. इधर, अक्तूबर के महीने में बाढ़ के खतरा को देख दियारा इलाके के ग्रामीण चिंतित हैं. आमतौर पर सितंबर के आखिरी तक गंडक नदी का पानी खत्म हो जाता है, लेकिन इस बार अक्तूबर में नदी का जल स्तर बढ़ रहा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें