बिहार में मौसम (Bihar Weather Today) ने एकबार फिर करवट ली है. शुक्रवार को हुइ बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी. वहीं अगले 48 घंटे में प्रदेश के कई जगहों में बारिश के आसार हैं. आइएमडी (IMD Alert) ने पूरे बिहार में ठनके का भी अलर्ट जारी किया है. लोगों को निर्देश दिया गया है कि जरुरत होने पर ही घर से बाहर निकलें. बिहार के 20 जिलों में आज बारिश के आसार हैं.
बिहार में मौसम (Bihar Mausam) ने करवट ली तो लोगों को राहत मिली. शनिवार को भी कइ जिलों में बारिश के आसार हैं. वहीं हवा की रफ्तार 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने के आसार हैं. बता दें कि हिमालय की तराई क्षेत्र, दरभंगा और सुपौल से बंगाल की खाड़ी तक मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र और गहराता जा रहा है. ऐसे में आज यानी शनिवार को अच्छी बारिश के आसार हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने पटना, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, सुपौल, किशनगंज, भागलपुर, बांका, अररिया और जमुई जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. झमाझम बारिश के साथ ठनका गिरने की भी आशंका है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में दवाब का क्षेत्र बनने के कारण बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को भी बारिश हुई.
Also Read: बिहार में कम मंत्री पद मिलने से कांग्रेस नाराज, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आया बयान…
बता दें कि बिहार में इसबार बेहद कम बारिश हुई है. जिसकी वजह से खेत सूखे पड़ गये हैं. किसानों की हालत बेहद दयनीय हो गयी है. धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से एरियल सर्वे किया और सूखे का जायजा लिया. किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया. बता दें कि इस बार केवल आठ जिलों 50 प्रतिशत से अधिक खेत ऐसे हैं जो रोपनी नहीं होने से खाली रह गये. बारिश से किसानों को राहत मिलेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan