13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:40 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar train accident: उमराह पर बहन को रवाना कर दिल्ली से घर लौट रहे थे दो भाई, ट्रेन से दबकर एक की मौत

Advertisement

किशनगंज का रहने वाले जैद की बहन और उनके पति सऊदी अरब में उमरा के लिए जा रहे थे. जैद उन्हें छोड़ने के लिए उनके साथ दिल्ली गया था और वहां से घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में वह इस दुर्घटना का शिकार हो गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar train accident: आनंद विहार टर्मिनल से कामख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस के एसी-III टियर कोच बी7 में किशनगंज के रहने वाले 27 वर्षीय अबू जैद और उसका चचेरा भाई 18 वर्षीय मोहम्मद नासिर यात्रा कर रहे थे. जैसे ही यह ट्रेन बक्सर के रघुनाथपुर पहुंची बाहर से तेज आवाज आयी और ट्रेन झटका देकर अचानक पलट गई. इस दुर्घटना में नासिर तो सुरक्षित बच गया, लेकिन बर्थ नंबर 68 पर यात्रा कर रहे जैद की इस हादसे में मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार किशनगंज जिले के सप्तिया बिशनपुर गांव का निवासी जैद दिल्ली से अपने घर वापस लौट रहा था. वह तीन दिन पहले अपनी बहन और बहनोई के साथ उन्हें मक्का की इस्लामी तीर्थयात्रा उमरा के लिए छोड़ने गया था.

- Advertisement -

सोने की तैयारी में थे दोनों भाई

इस दुर्घटना में सुरक्षित बचे नासिर ने बताया कि रात का खाना खाने के बाद हम सोने जा रहे थे, तभी अचानक से कोच पटरी से उतर गई. शुरुआत में मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ था. सब कुछ हमारे नियंत्रण से बाहर था. मैंने जैद को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला. बाद में मुझे पता चला कि ट्रेन दुर्घटना में कुचलकर उसकी मौत हो गई है.

बहन-बहनोई को छोड़ कर लौट रहा था वापस

जैद की मां खुर्शीदा बेगम ने गमगीन होते हुए बताया कि जैद की बहन और उनके पति सऊदी अरब में उमरा के लिए जा रहे थे. जैद उन्हें छोड़ने के लिए उनके साथ दिल्ली गया था और घर लौट रहा था जब वह इस दुर्घटना का शिकार हो गया. उन्होंने कहा कि अगर मुझे पता होता कि जैद वापस नहीं आएगा तो मैं उसे कभी अपनी बेटी और दामाद के साथ दिल्ली जाने के लिए नहीं कहती. खुर्शीदा बेगम ने बताया कि हम जैद की शादी के बारे में सोच रहे थे. जैद नौकरी की तलाश में दिल्ली शिफ्ट होने की योजना बना रहा था ताकि वह शादी से पहले आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सके, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. जैद की दो अविवाहित बहनें हैं, 30 वर्षीय तेहरसुन निशा और 20 वर्षीय जेबा परवीन

Also Read: North East Express Train Derails: तेज आवाज के बाद पलटे छह डिब्बे, देखें ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें

पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वाशन

इधर घटना की जानकर मिलने के बाद किशनगंज के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) तुषार सिंगला एक्शन में आ गए उन्होंने प्रभारी आपदा पदाधिकारी जफर आलम और एसडीएम लतीफुर रहमान को आधी रात को मृतक के घर जाने का निर्देश दिया. डीएम तुषार सिंगला ने दोनो वरिष्ठ पदाधिकारियों के माध्यम से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद और अविलंब सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. वहीं परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव कोचाधामन लाया जा रहा है.

Also Read: बिहार में बड़ा रेल हादसा, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 23 डिब्बे पटरी से उतरे, 6 लोगों की मौत, 300 घायल

ट्रेन हादसे में चार लोग की मृत्यु, 78 घायल

बता दें कि बुधवार की रात करीब 9:45 मिनट पर रघुनाथपुर स्टेशन के पास आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस ट्रेन के 23 डब्बे पटरी से उतर गए और एक बोगी दूसरी बोगी के ऊपर चढ़ गई थी. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ट्रेन दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है. वहीं, 78 यात्री घायल हुए है. जिसमें बिहार के 26, पश्चिम बंगाल के 23 यूपी के 11, असम के छह, एमपी तीन, हरियाणा दो, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा स एक-एक अन्य चार लोगों का पता लगाया जा रहा है. वहीं, 29 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर पहुंचा दिया गया है. चार मृतकों की पहचान परिजनों ने कर लिया गया है. मरने वालों में असम दो, बिहार एक और राजस्थान से एक है. इनमें से तीन को आपदा प्रबंधन विभाग ने चार-चार लाख का मुआवजा दे दिया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें