![Photos: बिहार के भागलपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा की देखें तस्वीर, एग्जाम सेंटरों पर लगी लंबी कतार.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/cbc269db-8ef1-4017-aec4-0a3ff2a23335/afrin_1.jpg)
बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी है. तीन दिनों तक परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है. भागलपुर में भी 46 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है. गुरुवार को पहली पाली की परीक्षा में उर्दू गर्ल हाई स्कूल पर कड़ी निगरानी में परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया.
![Photos: बिहार के भागलपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा की देखें तस्वीर, एग्जाम सेंटरों पर लगी लंबी कतार.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/16ded869-fa9a-43a1-a42e-7dae59316c78/lalit1.jpg)
बरारी हाई स्कूल में भी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का सेंटर बनाया गया है. परीक्षार्थियों को सुबह 7 बजे से सेंटर में प्रवेश की अनुमति दे दी गयी.
![Photos: बिहार के भागलपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा की देखें तस्वीर, एग्जाम सेंटरों पर लगी लंबी कतार.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/528e2ce1-e9b6-4f1e-8174-f61bf617f192/ashutosh4.jpg)
भागलपुर के सुंदरवती महिला कॉलेज में शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी रही. परीक्षार्थियों को कड़ी निगरानी के बीच प्रवेश कराया गया.
![Photos: बिहार के भागलपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा की देखें तस्वीर, एग्जाम सेंटरों पर लगी लंबी कतार.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/3c4539da-7ef2-48a4-b95c-6ed6bcf24adc/afrin_2.jpg)
टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल में भी कड़ी निगरानी के बीच अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला. बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में पुरूष व महिलाओं की अलग-अलग पाली में परीक्षा ली जा रही है.
![Photos: बिहार के भागलपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा की देखें तस्वीर, एग्जाम सेंटरों पर लगी लंबी कतार.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/023848ea-6ae4-4d44-bf71-9d07e6b20e4b/lalit_3.jpg)
बरारी में परीक्षार्थियों का जमावड़ा दिखा. सुबह 6 बजे से ही सेंटर पर भीड़ लगने लगी. 9 बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया.
![Photos: बिहार के भागलपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा की देखें तस्वीर, एग्जाम सेंटरों पर लगी लंबी कतार.. 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/0d2da443-3c40-40f8-b038-1d7797059f47/afrin3.jpg)
भागलपुर के मारवाड़ी पाठशाला में भी सेंटर बनाया गया है. जिले के सभी केंद्रों पर सीसीटीवी और जैमर लगाए गए हैं. वहीं तीन दिनों तक 28 हजार लोगों का अतिरिक्त दवाब शहर में है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष अलर्ट है.
![Photos: बिहार के भागलपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा की देखें तस्वीर, एग्जाम सेंटरों पर लगी लंबी कतार.. 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/7bd8d21f-1b9b-4171-b75b-c5496b196220/afrin4.jpg)
भागलपुर के जिला स्कूल में बने सेंटर पर सुबह पहली पाली के अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी रही. अभ्यर्थी कतारबद्ध होकर अंदर प्रवेश करते रहे.
![Photos: बिहार के भागलपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा की देखें तस्वीर, एग्जाम सेंटरों पर लगी लंबी कतार.. 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/607a0361-8eda-4008-a977-a3f23cf42996/lalit4.jpg)
भागलपुर में गुरुवार की परीक्षा में पहली पाली में 12154 छात्र परीक्षा दे रहे हैं.जिले में 29 सेंटरों पर ये एग्जाम आयोजित की गयी है.
![Photos: बिहार के भागलपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा की देखें तस्वीर, एग्जाम सेंटरों पर लगी लंबी कतार.. 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ef6c2849-2484-46f0-b166-f91c7410fe83/f9e4d09a_938c_411f_a271_8f8418744c61.jpg)
बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जिला के 46 सेंटरों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं, परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने और पेपर लीक जैसे मामलों पर नकेल कसने के लिए एक सप्ताह पूर्व से ही पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी थी.