15.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 02:33 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Panchayat Chunav Result : 10वें चरण की मतगणना जारी, नये चहरों पर बढ़ा भरोसा, जानें कौन कहां से जीता

Advertisement

Bihar Panchayat Chunav Result Live बिहार पंचायत चुनाव में दसवें चरण के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है. इसके लिए 34 जिलों में वोटों की गिनती जारी है. खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

शनिवार तक होगा मतगणना

10वें चरण की मतगणना में कई परिणाम चौंकाने वाले रहे हैं. मतगणना में जिला परिषद सदस्य के 118, मुखिया के 817, पंचायत समिति सदस्य के 1106, वार्ड सदस्य के 10981, सरपंच के 817 एवं पंच के 10981 पदों के लिए कुल 93725 प्रत्याशियों में से अधिकांश के भाग्‍य का फैसला हो चुका है. हालांकि, चुनाव परिणाम शनिवार तक आते रहेंगे.

- Advertisement -

मोकामा के परिणाम

पटना के मोकामा की हाथीदह पंचायत से मुखिया पद पर शशिशंकर सिंह पहली दफा जीते. औंटा पंचायत से देवी देवी, दरियापुर पंचायत से शैलेंद्र प्रताप, मरांची उतरी पंचायत से गौरव कुमार, बरहपुर पंचायत से दुनिया देवी, घोसवरी प्रखंड की त्रिमुहान पंचायत से कौशल किशोर, सम्यागढ़ पंचायत से कुसुम देवी पहली बार मुखिया निर्वाचित. घोसवरी प्रखंड की गोसाईंगांव पंचायत से मुखिया पद पर पिंकी देवी निर्वाचित घोषित. पयजुना पंचायत से दिनेश गोप दूसरी बार मुखिया बने.

सोनवर्षा का परिणाम

इंदरवा: विदला देवी

कचोर: मधुरेन्द्र कुमार मिश्रा

कन्हौली: अविनाश सुमन

खाप खोपराहा: रेखा देवी

घुरघुरा हनुमाननगर: नुसरत जहां

जयनगर: ललित नारायण पंडित

दोस्तिया: देवेंद्र राम

बगहा: सुनीता देवी

भुतही: अखिलेश कुमार

भलुआहा: विलटु राय

मड़पा: मो. हबीबुर्र रहमान खां

मढ़िया: वीणा पूर्वे

मधेसरा: मधुकर कुमार झा

राजवाड़ा पूर्वी: रितेश कुमार

राजवाड़ा पश्चिमी: कांति देवी

विशनपुर आधार: अजीबुल खातून

विशनपुर गोनाही: राधा देवी

सिंहवाहिनी: अरुण कुमार चौधरी

सोनबरसा: नितू कुमारी

पिपरा परसाईन: रुखसाना खातून

पटना में नये चेहरों पर दिखा भरोसा

पटना के अथमलगोला में 10 पंचायत समिति सदस्यों में निवर्तमान प्रमुख एवं राममगर दियारा को छोड़ शेष नये चेहरे. कुल मिलाकर दो मुखिया एवं दो पंचायत समिति सदस्‍यों की वापसी. उधर, बेलछी की सात पंचायतों में दो मुखिया दोबारा जीते, शेष पांच नये चेहरे, जबकि, नौ पंचायत समिति सदस्‍यों में केवल निवर्तमान प्रखंड प्रमुख पल्लवी देवी ही जीत सकी हैं. शेष आठ नए चेहरे हैं.

10वें चरण की मतगणना जारी

पंचायत चुनाव के 10वें चरण की मतगणना जारी. लगातार आते जा रहे हैं परिणाम. साथ ही जगह-जग्रह दिख रहे हैं जीत के जश्‍न और हारने वालों के मायूस चेहरे.

शिवहर जिले का परिणाम

शिवहर जिले की सर्वाधिक प्रतिष्ठित सीटों में से एक जिला परिषद क्षेत्र संख्या सात से राम कृष्ण कुमार ने जीत दर्ज की है. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय साहनी रहे. निवर्तमान जिला पार्षद भोला साह को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. शिवहर में जिला परिषद की सात सीटें है. इस बार सात में से एक जिला पार्षद मनीष कुमार ने अपनी जीत का क्रम बरकरार रखा. शेष छह जिला पार्षदों को अपनी सीट गंवानी पड़ी.

पूर्णिया के परिणाम 

पूर्णिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 से वैसा मोहम्मद तथा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 32 से बीबी सहावी की जीत. पूर्णिया के बैसा प्रखंड की नंदनिया पंचायत से साजिया तबस्सुम, मालो पाड़ा पंचायत से नूरजहां, कंजिया पंचायत से समरेंद्र घोष, शीशाबाड़ी पंचायत से जफर इकबाल, चंदेल पंचायत से जकी अनवर, रौटा पंचायत से रफत जहां, आसियानी पंचायत से अकेला खातून एवं चंदवार पंचायत से सकीना खातून मुखिया निर्वाचित.

बांका का परिणाम

बांका के बेलहर से मुन्नी देवी, बसमत्ता से विजय हांसदा, डुमरिया से सोनी देवी तथा झुकलिया से अरविंद तूरी मुखिया बने.

शिवहर की जनता ने अधिकांश पुराने चेहरों को नकारा

शिवहर जिले के तरियानी दक्षिणी में बहुओं की बल्ले-बल्ले हुई है. विशंभरपुर पंचायत से किरण देवी नई मुखिया चुनी गई हैं. किरण देवी के ससुर उमेश राय विशंभरपुर पंचायत से वर्ष 2006 में मुखिया चुने गए थे. तरियानी छपरा पंचायत से मुखिया श्यामबाबू सिंह द्वारा छोड़ी गई सीट पर बहू अर्पणा सिंह ने कब्जा जमाया है. अर्पणा सिंह बाहुबली नितीश सिंह उर्फ महाराज की पत्नी है. नरवारा पंचायत से मुखिया बनीं अर्पणा जायसवाल के ससुर जयमंगल चौधरी इलाके के चर्चित व्यवसायी हैं. सोनबरसा पंचायत से गांव की बहू गीता देवी ने निवर्तमान मुखिया को पटखनी देकर मुखिया की कुर्सी पाई है.

मधुबनी पंचायत चुनाव अपडेट

मधेपुर से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 54 से कुमारी मिन्टी जीतीं.

मधेपुर की सुन्दर बिराजीत पंचायत से गणेश कुमार यादव.

मधेपुर की मटरस पंचायत से गौड़ी देवी.

मधेपुर की महिसाम पंचायत से निसात निजामी.

मधेपुर की मधेपुर पूर्वी पंचायत से आशा देवी.

घोघरडीहा की बिशनपुर पंचायत से किरण मिश्रा.

घोघरडीहा की सुदैरतौली पंचायत से कुसुम सिंह.

घोघरडीहा की सांगी पंचायत से अरहुलिया देवी.

मधेपुर की तरडीहा पंचायत से मो. हातिम.

सुपौल से आया चुनाव परिणाम

सुपौल के हरियाही पंचायत से सरयुग मंडल 861 मत से जीतकर मुखिया बने हैं. वहीं दिघीया पंचायत से चंद्रकला देवी 2112 वोट से चुनाव जीती है. इधर, डगमारा पंचायत से गंगा प्रसाद साह 1944 वोट लाकर मुखिया बने हैं.

घोघा पंचायत के मुखिया बनीं कविता देवी

घोघा पंचायत के मुखिया पद से कविता देवी पति संजय यादव विजय हुए. कविता देवी 1387 मत सें विजयी हुई हैं.

बक्सर से आया चुनाव परिणाम

बक्सर के सिमरी प्रखंड की राजपुर कला पंचायत से मुखिया पद का चुनाव कविता देवी जीती हैं. पंचायत समिति सदस्य राजपुर कला उत्तरी से संतोष यादव विजयी है. वहीं, पंचायत समिति सदस्य राजपुर कला दक्षिणी से संगीता कुमारी चुनाव जीतकर मुखिया बनी हैं.

जिला परिषद पद पर हुई प्रेमलता देवी की शानदार जीत

भागलपुर के कहलगांव पश्चिमी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 24 से मनोहर मंडल जी की पत्नी प्रेमलता देवी जिला परिषद पद पर 11000 रिकॉर्ड मतों से विजयी हुई. समर्थकों में जमकर उत्साह है.

बांका जिले से आया चुनाव परिणाम

बांका जिले के बेलहर प्रखंड की हथियाडाढ़ा पंचायत से ज्योति कुमारी मुखिया पद का चुनाव जीती हैं. वहीं, झिकुलिया पंचायत से अरबिंद तुरी चुनाव जीतकर मुखिया बन गये. तेलिया कुमरी पंचायत से चुनकेश्वर हांसदा जीते है. इधर, डुमरिया पंचायत से सोनी देवी को जीत मिली है.

रोहतास से आया चुनाव परिणाम

रोहतास के राजपुर प्रखंड की रातवां से पकंज कुमार गुप्ता और सियांवक पंचायत से कुमार रितेश मुखिया बने हैं. वहीं, करगहर प्रखंड की खैरा शाहमल पंचायत से निरंजन, सेमरी से शजदा बेगम, बड़हरी से नागो देवी, अकोढ़ी से राम बेलास राम और सेंदुआर पंचायत से अशोक सिंह मुखिया पद का चुनाव जीतकर मुखिया बन गये हैं.

Bihar Panchayat Chunav: समस्तीपुर से आए नतीजे

समस्तीपुर के सिंघिया प्रखंड की फुलहारा पंचायत से रिंकी देवी विजयी हुईं. वहीं, बिथान प्रखंड की बेलसंडी पंचायत से मुखिया पद नुनवती देवी विजयी हुईं. इधर, बिथान प्रखंड की सखवा पंचायत से मुखिया पद पर हरदेव मुखिया जीते हैं. वहीं पंचायत समिति सदस्य पद पर मधु कुमारी विजयी हुई हैं.

जानें मझौलिया और भभुआ प्रखंड में मुखिया पद पर किसको मिली जीत

मझौलिया प्रखंड की चनायन बाग पंचायत से गिरजा देवी मुखिया पद से विजयी हुई हैं. वहीं, मझौलिया प्रखंड की महनागनी पंचायत से मुखिया प्रत्यासी अजय राय की जीत हुई है. इधर, भभुआ प्रखंड के रतवार पंचायत से मुखिया पद पर रामाशीष पाल और भभुआ प्रखंड के रूपपुर पंचायत से मुखिया पद पर सुग्रीव पासवान चुनाव जीते है.

बिहार सीतामढ़ी से आया चुनाव परिणाम

सोनबरसा प्रखंड की खफखोपर पंचायत से रेखा देवी को मुखिया पद से जीती हैं. वहीं, मरपा पंचायत से हबीबुर्रहमान चुनाव जीतकर मुखिया बनें. इधर, कचोर पंचायत से मधुरेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा को मुखिया पद पर जीत मिली है.

बेंगूसराय में मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़

बछवारा प्रखंड के 18 पंचायतों की जीडी कॉलेज परिसर में मतगणना जारी है. मंसूरचक प्रखंड के 8 पंचायतों के लिए बाजार समिति में मतगणना कार्य जारी है. कुछ देर में परिणाम आने शुरू होंगे. वहीं, नालंदा - रहुई और कतरीसराय प्रखंड की मतगणना शुरू है. नालंदा कॉलेज में चल रही काउंटिंग, बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ रही है.

बिहार पंचायत: रोहतास से आया चुनाव परिणम

राजपुर प्रखंड की पड़रिया पंचायत से संतोष कुमार सिंह मुखिया बने हैं. वहीं, बक्सडा पंचायत से गुलबासो पांडेय मुखिया पद पर चुनाव जीते है. इधर, सिवन पंचायत से 1889 वोट लाकर मीरा देवी मुखिय पद से विजयी हैं.

बक्सर से आया परिणाम

बक्सर के सिमरी प्रखंड की केशोपुर पंचायत से रानी देवी 2216 वोट पाकर मुखिया पद से विजयी है. बक्सर में पंचायत समिति सदस्य केशोपुर दक्षिणी से आशा देवी को चुनाव में जीत मिली है. पंचायत समिति सदस्य केशोपुर उत्तरी से कन्हैयालाल मिश्र विजयी हुए हैं.

सीतामढ़ी से आया परिणाम

सोनबरसा प्रखंड की भलुआहा पंचायत से बिल्टू राय मुखिया पद से विजयी हुए. वहीं बगहा पंचायत से सुनीता देवी चुनाव जीत कर मुखिया बन गयी.

मधुबनी और कैमूर से आया पहला परिणाम

मधुबनी जिला के घोघरडीहा प्रखंड के बिसनपुर पंचायत के मुखिया पद से किरण मिश्रा विजयी घोषित. वहीं, कैमूर-भभुआ प्रखंड के मनिहारी पंचायत से बीडीसी पद पर भाग 2 से सुनीता देवी चुनाव जीती. मनिहारी पंचायत से मुखिया पद पर शिवनारायण बिंद विजयी है.

बिहार पंचायत चुनाव में दसवें चरण के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज

बिहार पंचायत चुनाव में दसवें चरण के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है. इसके लिए 34 जिलों में वोटों की गिनती जारी है. आज सुबह 8 बजे से पंचायत चुनाव के दसवें चरण की काउंटिंग शुरू की गयी है. आज पंचायत चुनाव में ताल ठोक रहे कुल 93,725 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें