लाइव अपडेट
वार्ड 38 से अश्विनी जोशी मोंटी की जीत
भागलपुर नगर निकाय चुनाव : भागलपुर में वार्ड 38 से अश्विनी जोशी मोंटी की जीत हुई है.
भागलपुर के उपमहापौर प्रो सलाउद्दीन
भागलपुर के उपमहापौर प्रो सलाउद्दीन बने हैं. संतोष कुमार को सीधी टक्कर में मात मिली है.
वार्ड 20 से शांडिल्य नंदिकेश जीते
भागलपुर नगर निकाय चुनाव : वार्ड 20 से शांडिल्य नंदिकेश की जीत हुई है.
वार्ड 19 में प्रीति शेखर की जीत
भागलपुर नगर निगम चुनाव में वार्ड 19 में प्रीति शेखर की जीत हुई है. प्रीति शेखर पूर्व में उपमहापौर रह चुकी हैं.
वार्ड नंबर 26 का परिणाम
भागलपुर में वार्ड नंबर 26 से पार्षद प्रीति देवी ने जीत दर्ज की है.
भागलपुर में मेयर की कुर्सी अब डॉ. वसुंधरा लाल के पास
भागलपुर में मेयर की कुर्सी अब डॉ. वसुंधरा लाल के पास आ गयी है. उन्होंने जीत दर्ज कर ली है. सीधे टक्कर में गजाला परवीन की हार हुई. वसुंधरा लाल की जीत के बाद उनके समर्थक जश्न में डूबे हैं.
![भागलपुर निकाय चुनाव रिजल्ट Live: वसुंधरा लाल बनीं नयी मेयर, प्रो सलाउद्दीन बने डिप्टी मेयर](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/36858086-7c7f-4967-ae30-04c9465d8557/WhatsApp_Image_2022_12_30_at_3_00_29_PM.jpeg)
वसुंधरा लाल बनीं भागलपुर की मेयर
भागलपुर नगर निगम की नयी मेयर अब वसुंधरा लाल हैं. वसुंधरा लाल ने सीधी टक्कर में गजाला परवीन को हरा दिया. पूर्व महापौर सीमा साह तीसरे नंबर पर रहीं.
डिप्टी मेयर पर मुकाबला
प्रो सलाउद्दीन- 32 हजार 239
संतोष कुमार- 26 हजार 972
8 राउंड के बाद मेयर पद की रेस-
वसुंधरा लाल- 40 हजार 336
गजाला परवीन- 36 हजार 239
सीमा साहा- 18 हजार 387
वार्ड नंबर 29 का रिजल्ट
भागलपुर नगर निगम चुनाव: वार्ड नंबर 29 से सिंपी कुमारी की जीत हुई है.
पूर्व राज्यसभा सांसद की जेठानी जीतीं
भागलपुर नगर निकाय चुनाव: वार्ड 47 से पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन की जेठानी नसरीन बेगम चुनाव जीत गयी हैं.
मेयर पद के लिए मुकाबला बेहद दिलचस्प
मेयर पद के लिए मुकाबला बेहद दिलचस्प हो चुका है. वसुंधरा लाल, गजाला परवीन और सीमा साह के बीच ही मुकाबला हो रहा है. पूर्व मेयर सीमा साह तीसरे नंबर पर ही हैं. वहीं अब दक्षिणी क्षेत्र के वोटों की गिनती से प्रत्याशियों को उम्मीद है.
वार्ड नंबर 9 का नतीजा
भागलपुर में वार्ड के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 9 से विभा देवी विजयी हुई हैं.
वार्ड नंबर 8 का परिणाम
भागलपुर नगर निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. वार्ड नंबर 8 से मोहम्मद जाबिर अंसारी विजयी हुए हैं.
भागलपुर नगर निगम चुनाव अपडेट
भागलपुर नगर निगम चुनाव अपडेट: वार्ड नंबर 30 से अभिषेक मिश्रा की जीत हुई है. पिछली बार अभिषेक मिश्रा को हार का सामना करना पड़ा था.
भागलपुर में डिप्टी मेयर पद का मुकाबला
भागलपुर में डिप्टी मेयर पद पर कड़ा मुकाबला चला. प्रो. सलाउद्दीन को मजबूत बढ़त मिली है. संतोष कुमार अब दस हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.
मेयर पद पर कांटे की टक्कर
मेयर पद पर कांटे की टक्कर भागलपुर में चल रही है. वसुंधरा लाल और गजाला परवीन में मुकाबला चल रहा है.
वसुंधरा लाल- 29 हजार 224
गजाला परवीन- 21 हजार 71
सीमा साह- 8 हजार 100
काउंटिंग जारी
भागलपुर का अपडेट
मेयर पद का रेस
वसुंधरा लाल- 29 हजार 224
गजाला परवीन- 21 हजार 71
सीमा साह- 8 हजार 100
भागलपुर नगर निगम: वार्ड 27 का परिणाम
भागलपुर नगर निगम के वार्ड में पड़े वोटों का परिणाम सामने आने लगा है. वार्ड नंबर 27 से उमर चांद की हार हुई है.
भागलपुर नगर निगम: वार्ड 45 का परिणाम
भागलपुर नगर निगम: वोटों की गिनती जारी है. वार्ड 45 से वार्ड पार्षद धीरज विजयी हुए हैं. हालाकि आधिकारिक घोषणा बाकी.
भागलपुर नगर निगम: वार्ड 41 का परिणाम
भागलपुर नगर निगम: वोटों की गिनती जारी है. परिणाम सामने आने लगे हैं. वार्ड 41 से संध्या देवी 1869 मत से विजयी हुई हैं.
भागलपुर नगर निगम: वार्ड 3 का परिणाम
भागलपुर नगर निगम के वोटों की गिनती जारी है. अब परिणाम भी सामने आ रहे हैं. वार्ड 3 से गुलाम हैदर आगे चल रहे हैं.
सबौर नगर पंचायत
सबौर नगर पंचायत का परिणाम सामने आया है जहां अध्यक्ष पद के लिए दीपशिखा और उपाध्यक्ष के लिए आनंद कुमार जीते हैं.
भागलपुर नगर निगम: वार्ड 2 का परिणाम
भागलपुर नगर निगम चुनाव परिणाम: वार्ड 2 से वार्ड पार्षद सोनी देवी 1204 मत से विजयी हुई हैं.
वार्ड 24 का परिणाम
भागलपुर नगर निगम चुनाव परिणाम: वार्ड 24 से नुसरत जहां की जीत हुई है.
भागलपुर नगर निगम चुनाव परिणाम: वार्ड43 का परिणाम
भागलपुर नगर निगम चुनाव परिणाम: वार्ड43 से उम्मीदवार अरसदी बेगम की जीत हुई है.
भागलपुर में मेयर चुनाव का ताजा अपडेट
भागलपुर में मेयर चुनाव का शुरुआती रूझान सामने आने लगा है. डॉ वसुंधरा लाल करीब 6 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं दूसरे नंबर पर गजाला परवीन और तीसरे नंबर पर सीमा साहा हैं.
नगर पंचायत हबीबपुर: वार्ड संख्या 1
भागलपुर के नगर पंचायत हबीबपुर के वोटों की गिनती भी जारी है. यहां वार्ड संख्या 1 से इफ्तिखार अहमद की जीत हुई है.
नगर पंचायत सबौर: वार्ड संख्या 8
भागलपुर के नगर पंचायत सबौर के वोटों की गिनती भी जारी है. यहां वार्ड संख्या 8 से शंकर रजक के जीत की सूचना है.
भागलपुर नगर निगम चुनाव परिणाम: वार्ड नंबर 4 का परिणाम
भागलपुर नगर निगम चुनाव परिणाम: वार्ड नंबर 4 से पप्पू यादव की हार हुई है. इस वार्ड से मनीष यादव की जीत हुई है.आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.
वार्ड नंबर 42 से सरयुग साह जीते
भागलपुर नगर निगम चुनाव परिणाम: वार्ड नंबर 42 से सरयुग साह की जीत हुई है. आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.
वार्ड नंबर 41 से सन्ध्या गुप्ता की जीत
भागलपुर नगर निगम चुनाव परिणाम: वार्ड नंबर 41 से सन्ध्या गुप्ता की जीत हुई है.
वार्ड एक का परिणाम
भागलपुर नगर निगम चुनाव के परिणाम सामने आने लगे हैं. वार्ड नंबर एक से प्रीती देवी की जीत हुई है.
वार्ड 41 का परिणाम
भागलपुर नगर निगम चुनाव के लिए परिणाम अब सामने आने लगे हैं. वार्ड 41 से उम्मीदवार सन्ध्या गुप्ता की जीत हुई है.
वसुंधरा लाल फिलहाल आगे
भागलपुर में मेयर और डिप्टी मेयर के वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. मेयर के लिए प्रत्याशी वसुंधरा लाल फिलहाल आगे चल रही हैं.
महिला मतदाताओं ने वोटिंग प्रतिशत अधिक
हबीबपुर व सबौर नगर पंचायत में महिला मतदाताओं ने वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने में सर्वाधिक भागीदारी निभायी. सबौर नगर पंचायत में कुल मतदान प्रतिशत में 59.84 प्रतिशत पुरुष और 64.12 प्रतिशत महिला मतदाताओं नेे वोट किया. वहीं हबीबपुर नगर पंचायत में 58.97 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 61.61 प्रतिशत महिला मतदाता, तो भागलपुर नगर निगम में 47.46 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 46.89 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. शुक्रवार को बीएयू कैंपस स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बनाये गये मतगणना केंद्र में मतों की गिनती की जा रही है.
भागलपुर में मतों की गिनती जारी है. सबौर के डीएवी स्कूल के कैंपस में मतों की गिनती हो रही है. मेयर पद के लिए पड़े वोटों की गिनती भी शुरू हो गयी है. भागलपुर नगर निगम और हबीबपुर व सबौर नगर पंचायत के वोटों की गिनती की जा रही है. बता दें कि भागलपुर नगर निगम, सबौर व हबीबपुर नगर पंचायत में बुधवार को नगरपालिका चुनाव का मतदान संपन्न हो गया. वोटिंग प्रतिशत में सबौर सबसे आगे रहा. यहा 61.98 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं दूसरे स्थान पर हबीबपुर में 60.29 प्रतिशत और सबसे पीछे भागलपुर नगर निगम में 47.17 वोटिंग हुई. तीनों नगर निकायों में ओवरऑल वोटिंग प्रतिशत 56.48 प्रतिशत रहा.