बिहार: मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट में चार महिला समेत आठ लोग जख्मी

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के देव स्थित गोदाम पर रविवार को दो पक्षों में झड़प हो गई. दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट की घटना घटी है. जिसमें चार महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2023 2:45 PM
an image

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के देव स्थित गोदाम पर रविवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. आपको बता दें कि यह झड़प महिलाओं के बीच पुरुषों की गैरमौजूदगी में हुई थी. दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट की घटना घटी है. जिसमें चार महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि दबंगो ने टांगी से यहां हमला कर दिया. घायलों में उसी गांव निवासी कुसुम देवी, अनमोल कुमार, नेहा कुमारी, विजय राम, आशिक कुमार, लक्की कुमारी, ममता कुमारी, अरुण कुमार शामिल है.

पानी भरने के लिए बड़ा विवाद

बताया जा रहा है कि कुसुम देवी नाम की महिला नल पर पानी भरने के लिए गई हुई थी. उस दौरान घर के सभी पुरुष बाहर काम करने के किये गए हुए थे. वह पाइप लगाकर अपने घर मे पानी भर रही थी. इसी दौरान गांव के ही आकाश ने पाइप द्वारा पानी भरने से मना किया. कुसुम देवी ने बताया कि घर मे नई नवेली बहु है, बेटियां है, उनलोग बाहर आकर पानी कैसे भर सकती है. लेकिन इसके बावजूद भी पानी भरने नहीं दिया गया. इसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी हुई. धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ते गया.

Also Read: IPL में भोजपुरी कमेंट्री ने बना लिया बड़ा फैन बेस, रवि किशन का ‘लपेट लिहिस’ रिएकश्न हो रहा वायरल
घायलों का इलाज जारी

कहासुनी के बीच लोगों मे टांगी से हमला कर दिया. जिसके कारण सभी लोग जख्मी हो गए. इस मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को अलग किया गया और आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत चिंताजनक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बता दें कि इनका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है. उसी गांव के आकाश कुमार, मोहन कुमार, बादल कुमार, संतोष कुमार समेत कई लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल, इस घटना की सूचना देव थाना की पुलिस को दे दी गई है.

Exit mobile version