बॉक्सिंग्, कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल और क्रिकेट स्टेडियम, खेल अकादमी में कितने खेलों का मिलेगा प्रशिक्षण

Bihar News:सूबे के पहले खेल अकादमी परिसर में ही खेल विश्वविद्यालय बनाया गया है़ यहां इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. खेल अकादमी के आउटडोर में 14 और इनडोर में 10 तरह के खेलों का प्रशिक्षण मिलेगा.

By Puspraj Singh | August 28, 2024 3:00 PM
an image

Bihar News: प्रकृति और संस्कृति के लिए विश्व विख्यात राजगीर में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का एक भाग बिहार खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर इसका उद्घाटन करेंगे. सूबे के पहले खेल अकादमी परिसर में ही खेल विश्वविद्यालय बनाया गया है़ यहां इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा ताकि बिहार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय के खिलाड़ी तैयार हो सकें. खेल अकादमी के आउटडोर में 14 और इनडोर में 10 तरह के खेलों का प्रशिक्षण मिलेगा. पहले चरण में 19 खेलों की ट्रेनिंग मिलेगी. बाद में सभी तरह के खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह देश का पहला और अनूठा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कंपलेक्स है, जहां एक साथ इतने तरह के खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

ये हैं खासियत

संग्रहालय और पुस्तकालय के लिए अलग-अलग भवन है़ खेल अकादमी में एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है़ उम्दा मेडिकल सुविधा की भी व्यवस्था परिसर में की गयी है़ यहां खिलाड़ियों के लिए 24 बेड का मेडिकल वार्ड भी है़ इनमें 12 पुरुष और वार्ड 12 महिलाओं के लिए हैं. इसके अलावा सीटी स्कैन, एक्स-रे, फिजियोथेरेपी, मसाज, पैथोलॉजी आदि की भी सुविधा हैं. खेल परिसर में दो इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, मेन रिसिविंग स्टेशन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया गया है़ पदाधिकारियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों के पीने के लिए गंगाजल की व्यवस्था की गयी है. 13 मीटर से अधिक ऊंचा एक वाच टावर का निर्माण किया गया है. इस टावर के चारों ओर घड़ी लगेगी. खेल अकादमी में दो डाइनिंग हॉल बनाये गये हैं. अकादमी की बिल्डिंग के डाइनिंग हॉल की क्षमता 90 लोगों की है. इसी तरह हॉस्टल एरिया में 350 लोगों के बैठने की क्षमता वाला दो मंजिला डाइनिंग हॉल बना है. सभी खेल के लिए अलग-अलग मैदान और कोर्ट बनाने गये हैं. सेपक टाकरा की ट्रेनिंग पहली बार राजगीर में दी जायेगी. हॉकी मैदान के चारों ओर हाइ मास्ट लाइट लगायी गयी है, ताकि रात में भी प्रशिक्षण और मैच का आयोजन किया जा सके़

यह भी पढ़ें: 850 करोड़ की लागत से बिहार का पहला खेल अकादमी बनकर तैयार, रोजगार के मिलेंगे मौके

इन खेलों का मिलेगा प्रशिक्षण

1़ एथलेटिक्स

2़ कबड्डी

3़ वालीबॉल

4़ फुटबॉल

5़ हॉकी

6़ हैंडबॉल

7़ बास्केटबॉल

8़ स्विमिंग

9़ तीरंदाजी

10़ भारोत्तोलन

11़ कुश्ती

12़ तलवारबाजी

13़ बैडमिंटन

14़ साइकिलिंग

15़ रग्बी
16़ सेपक टाकरा

17़ टेबल टेनिस
18़ ताइक्वांडो
19़ वुशु
20़ शतरंज

21़ क्रिकेट

22़ टेनिस

23़ बॉक्सिंग्

24़ निशानेबाजी

यह भी पढ़ें: 850 करोड़ की लागत से बिहार का पहला खेल अकादमी बनकर तैयार, रोजगार के मिलेंगे मौके

यह भी पढ़ें: खेल अकादमी में मिलेंगी मेडिसिन, न्यूट्रिशन, सहित जरूरी सुविधाएं, पहले निदेशक रविंद्रर शंकरन

Exit mobile version