23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार: मानसून में 10 जिलों का भू-स्तर खिसका नीचे, एक महीने में सीतामढ़ी का जलस्तर दो फीट गिरा, जानें कारण

Advertisement

Bihar News: बिहार में मानसून में 10 जिलों का भू-स्तर नीचे खिसका है. वहीं, सीतामढ़ी में एक महीने में जलस्तर दो फीट नीचे गया है. यहां 20 से 25 फीट गहरे चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है. इस कारण विभाग की ओर से इसकी विशेष निगरानी का आदेश है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: बिहार में मानसून की धीमी रफ्तार और कम बारिश का सीधा असर जलस्तर पर पड़ा है. भीषण गर्मी पड़ने के कारण जून के बाद एक महीने में 10 जिलों का जलस्तर नीचे चला गया है. इसमें उत्तर और दक्षिण बिहार दोनों के ही जिले शामिल है. पीएचईडी यानि लोक स्वास्थ्य अभयंत्रण विभाग की ओर से यह रिपोर्ट जारी की गई है. 28 जिलों के जलस्तर का रिकोर्ड तैयार हुआ है. पिछले एक महीने में सीतामढ़ी का जलस्तर दो फीट नीचे गया है.

- Advertisement -

सीतामढ़ी में भू-स्तर 17.1 फीट पर पहुंचा

जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार सीतामढ़ी में भू-स्तर 17.1 फीट पर पहुंच चुका है. साल 2022 के 30 जून को यहां का भी-स्तर 13.11 फीट था. इस तरह पिछले साल की तुलना में यहां का भू-जलस्तर चार फीट नीचे गिरा है. यहां कुछ जगहों पर 20 से 25 फीट गहरे चापाकाल ने पानी देना बंद कर दिया है. इस कारण विभाग ने चापाकाल की विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है. जहानाबाद में 30, शेखपुरा में 38, गया में 36.9 फीट, औरंगाबाद में 34.5, अरवल में 24.4, लखीसराय में 27.1, समस्तीपुर में 22.2, सहरसा में 15.1 वैशाली में 15.1 भूमि का जलस्तर पहुंच चुका है.

Also Read: बिहार: कटिहार में अपराधियों ने मां सहित दो बच्चों की हत्या की, ट्रिपल मर्डर से इलाके में मचा हड़कंप
बारिश की कमी के कारण गिरा जलस्तर

बताया जाता है कि बारिश की कमी के कारण जलस्तर नीचे गिरा है. भागलपुर जिले की बात करें तो यहां जलवायु में तेजी से हो रहे परिवर्तन के कारण जुलाई के महीने में 49 प्रतिशत कम बारिश हुई है. बारिश कम होने से धान की खेती कर रहे किसान हताश हैं. जिले में अबतक लक्ष्य के अनुरूप महज 11 प्रतिशत खेतों में धान की रोपनी पूरी हुई है. किसानों ने हजारों रुपये की पूंजी लगाकर धान की पौधशाला तैयार की. खेत में पानी के अभाव में धान के बिचड़े की रोपनी शुरू नहीं हो पायी है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले में जुलाई में 49 प्रतिशत कम बारिश हुई. हालांकि, अगस्त में सामान्य बारिश होने की उम्मीद लगायी जा रही है. जुलाई में भागलपुर जिले में औसतन 309 मिलीमीटर बारिश होती है. लेकिन, इस वर्ष जुलाई में महज 157.6 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं अगस्त में औसतन 263 मिलीमीटर बारिश होती है. अगस्त की पहली तारीख को झमाझम बारिश के साथ आगाज हुआ है. अगर तीन-चार दिन ठीक तरीके से बारिश हो जाये तो धान समेत अन्य खरीफ की फसल की तैयारी बेहतर हो जाये.

Also Read: बिहार: गंदगी फैलाने वालों पर CCTV कैमरों की नजर, कंट्रोल रुम से मोनिट्रेरिंग, जानें कितना लगेगा जुर्माना
15 अगस्त तक बारिश की संभावना

भागलपुर में 52 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य निर्धारित है. जिला कृषि कार्यालय की ओर से 2023 में जिले के 52 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है. जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि धान के बिचड़े पूरी तरह से तैयार हो गये हैं. अगले 15 अगस्त तक जिले में बारिश की संभावना है. फिलहाल, जिले में धान की रोपनी का 11 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हुआ है. बारिश होने से रोपनी का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ेगा. वहीं किसानों को खेत के पटवन के लिए डीजल अनुदान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 2022 में जिले में धान की रोपनी का 45 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया था.

भागलपुर समेत पूरे पूर्व बिहार की बात करें तो बीते एक दशक में धीरे-धीरे मौसम चक्र एक माह आगे बढ़ा है. कभी दिसंबर में पड़ने वाली कड़ाके की ठंडक जनवरी में हो रही है. यही स्थिति माॅनसून की है. सावन महीने के सूखे के बाद भादो व आश्विन के महीने में बारिश हो रही है. मामले पर टीएमबीयू के पीजी भूगोल विभाग के पूर्व एचओडी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि इस बार अलनीनो के असर से माॅनसून काफी डिस्टर्ब हुआ है. वहीं मौसम चक्र में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण 15 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक अधिकांश बारिश हो रही है. इस साल भी बारिश होगी लेकिन लेट से होगी. वहीं, इसके बाद जलस्तर सही होने की आशंका है.

किसानों को भी बदलते मौसम चक्र को ध्यान में रखकर खेतीबारी के तरीके में बदलाव करने की जरूरत है. किसानों को 15 दिन विलंब से धान की खेती की तैयारी शुरू करने की जरूरत है. डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि पछिया हवा कमजोर पड़ने व माॅनसूनी पूर्वा हवाओं के दबाव के कारण देश के उत्तरी हिस्से में इस समय माॅनसून अधिक सक्रिय है.

वर्ष – जुलाई में बारिश- अगस्त में बारिश

2023 – 157.6 – 20 mm

2022 – 43.6 – 77.0 mm

2021 – 331.2 – 104.7 mm

2020 – 353.5 – 112.8 mm

2019 – 380.3 – 65.6 mm

जुलाई में औसत बारिश – 309 mm

अगस्त में औसत बारिश – 263 mm

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें