बिहार: बजरंग दल के सदस्यों ने मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ा, दो तस्कर को किया पुलिस के हवाले
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में नगर थाना क्षेत्र के बाइपास के समीप शनिवार की सुबह बजरंग दल के सदस्यों द्वारा मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस दौरान चालक समेत दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/ttrk-1024x576.png)
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में नगर थाना क्षेत्र के बाइपास के समीप शनिवार की सुबह बजरंग दल के सदस्यों द्वारा मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि ट्रक में मवेशियों को भरकर तस्करी के लिए बाहर ले जाया जा रहा था. इस दौरान चालक समेत दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पकड़े गए तस्करों की पहचान गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के बैकपूरा गांव निवासी साहिल खान एवं चेरकी खाप गांव निवासी अयूब खान के रूप में हुई है.
40 मवेशियों की हो रही थी तस्करी
बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बताया कि कुटुंबा प्रखंड के संडा बाजार से लगभग 40 मवेशियों को कठोरता पूर्वक ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था. इसमें दो गाय की मौत भी हो गयी. हालांकि, सभी गायों को ट्रक में भरकर कहां ले जाया जा रहा था, यह जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि ट्रक में भरकर सभी मवेशियों को उनके ठिकाने पर पहुंचाने की तस्करों द्वारा की गई तैयारी की सूचना पहले ही मिल चुकी थी. सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप आधी रात को पहुंचे और मवेशी लदे ट्रक को पकड़ लिया.
मुख्य सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ओवरब्रिज पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि मवेशी लदे ट्रक को पकड़ कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा है. जिसमें, दो गाय की मौत भी हो चुकी है. वहीं, दो तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मुख्य सरगना की तलाश में जुटी हुई है. सभी मवेशियों को गोह प्रखंड के देवकुंड थाना क्षेत्र के देवकुंड गौशाला भेजने की कवायद की जा रही है.
Also Read: बिहार: औरंगाबाद में तेज रफ्तार वाहन ने दूसरे ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौत के बाद मचा हड़कंप