बिहार: बगहा में घर से निकला भयानक किंग कोबरा, लोगों के छूटे पसीने, जानें फिर क्या हुआ
Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण स्थित बगहा में वीटीआर के नजदीक रिहायशी क्षेत्र में एक शख्स के घर में विशाल कोबरा पहुंच गया. इसके बाद घर के लोग दहशत में आ गये. बताया जा रहा है कि गर्मी के कारण टाइगर रिजर्व से निकलकर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच रहे है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/cobra-1024x576.jpg)
Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण स्थित बगहा में वीटीआर के नजदीक रिहायशी क्षेत्र में एक शख्स के घर में विशाल कोबरा पहुंच गया. इसके बाद घर के लोग दहशत में आ गये. बताया जा रहा है कि गर्मी के कारण टाइगर रिजर्व से निकलकर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच रहे है. इसी बीच गोनौली वन क्षेत्र के चंपापुर पंचायत वार्ड नंबर आठ में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर कोबरा घुस गया. घर के मालिक नीतीश कुमार बताते है कि वह जब पानी पीने के लिए जा रहे थे, तो उन्हें कोने में हमचल दिख रही थी. उन्होंने टॉर्च जलाकर देखा तो भयानक किंग कोबरा उनके घर में था.
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
गृह स्वामी ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद वन कर्मियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और कोबरा का रेस्क्यू करने में जुट गई. विभाग की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू कर लिया. इसके बाद स्नेक कैचर ओम प्रकाश गुप्ता और सौरभ ने जानकारी दी है कि सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है. साथ ही जंगल के अंदर इसे सफलतापूर्वक छोड़ दिया गया है. वन कर्मी रेस्क्यू के दौरान लोगों को दूर हटने के लिए बोल रहे थे. इसके अलावा इनका कहना था कि अगर यह छूट गया तो लोगों को काट लेगा.
कोबरा को वापस जंगल में छोड़ा गया
वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू करके इसे जंगल में छोड़ दिया. मालूम हो कि 1972 वन अधिनियम के तहत किंग कोबरा को पकड़ने या मारने पर छह साल तक की कैद हो सकती है. वहीं, किंग कोबरा बिना खाए पिए एक महीने तक जीवीत रह सकता है. यह इंसानों को बहुत कम दिखाई देते है. इसी बीच यह गोनौली वन क्षेत्र के चंपापुर पंचायत वार्ड नंबर आठ में रहने वाले नीतीश कुमार के घर पर पहुंच गया.
Also Read: बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच होगी बारिश, 27 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल