गुड न्यूज! दीदारगंज से बख्तियारपुर तक एक और फोरलेन की सौगात, 34 किमी होगी लंबाई
Bihar News: बिहारवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. दीदारगंज से बख्तियारपुर तक एक और फोरलेन का निर्माण होने जा रहा है. इस फोरलेन की लंबाई कुल 34 किमी होने वाली है. आइए, जानते हैं कब तक तैयार होगा यह फोरलेन?
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/muzaffarpur-News-63-1024x683.png)
Bihar News: दीदारगंज से बख्तियारपुर तक एक और फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसकी चौड़ाई सात से बढ़ाकर 14 मीटर की जाएगी. इसके निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने ठेकेदार चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फोरलेन सड़क की कुल लंबाई 34.80 किमी होगी. सड़क का निर्माण इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन के माध्यम से 83 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से होगा. इस सड़क का निर्माण चयनित ठेकेदार को करार करने के बाद करीब 24 महीने में पूरा करना है. इस फोरलेन सड़क के निर्माण से करीब 18 गांवों को सीधा लाभ होगा और करीब 50 हजार की आबादी को इससे फायदा होगा. बता दें, इसके लिए रैयतों से जमीन अधिग्रहण नहीं करना होगा.
50 हजार लोगों को होगा फायदा
सरकारी जमीन चौड़ीकरण के लिए उपलब्ध है. सड़क चौड़ीकरण से दीदारगंज, जेठुली, फतुहा, खिरोदपुर, सबलपुर, बाकरपुर, मौजीपुर, नया टोला, खुसरूपुर, सैदपुर, नरौली, रूकनपुरा, ग्यासपुर, बाहापुर, मोसीमपुर, मकसूदपुर, कच्ची दरगाह और बख्तियारपुर के करीब 50 हजार लोगों को सीधा फायदा होगा. कच्चीदरगाह से विदुपुर के बीच छह लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है. बख्तियारपुर की तरफ से आने वाले लोग कच्चीदरगाह से विदुपुर पुल पर जाने के लिए पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे 106 पर बन रहे रैंप से जाएंगे. बता दें, पटना-बख्तियारपुर फोरलेन और पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे के पास तीन रैंप का निर्माण किया जा रहा है.
लोगों को आने जाने में होगी सुविधा
बख्तियारपुर की तरफ से आने वाले लोग पटना बख्तियारपुर स्टेट हाईवे 106 और पटना से राघोपुर की तरफ जाने वाले लोग पटना-बख्तियारपुर ग्रीनफील्ड फोरलेन पर बन रहे रैंप का इस्तेमाल करेंगे, जबकि तीसरे रैंप का उपयोग राघोपुर से पटना बख्तियारपुर की तरफ से जाने वाले लोग करेंगे. इसी वजह से दीदारगंज बख्तियारपुर के 34.800 किमी लंबी सड़क में से 1.22 किमी सड़क बीएसआरडीसीएल के पास है. दीदारगंज से बख्तियारपुर तक दो लेन वाले स्टेट हाईवे 106 को चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाया जाएगा, जबकि दीदारगंज से बख्तियारपुर तक पूर्व में ही एनएचएआई की तरफ से ग्रीनफील्ड फोरलेन का निर्माण किया गया है. इस ग्रीनफील्ड फोरलेन का विस्तार बख्तियारपुर से मोकामा तक किया जा रहा है. इसी वजह से एसएच 106 फोरलेन के बनते ही दीदारगंज से बख्तियारपुर तक आने जाने वाले लोगों को दो फोरलेन सड़क का विकल्प मिलेगा और इससे लोगों को आने जाने में सुविधा होगी.