24.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 05:34 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

तेजस्वी-तेजप्रताप की विधानसभा ने किसका दिया साथ? लालू के गांव और राबड़ी के मायके वाले वोटरों ने चौंकाया..

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 में लालू परिवार के दबदबे वाले विधानसभाओं का जानिए क्या परिणाम रहा. कहां किसे लीड मिली है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम बिहार में सभी सियासी दलों के लिए थोड़ा खट्टा और थोड़ा मीठा रहा. एनडीए को कुछ नुकसान उठाना पड़ा तो इस बार महागठबंधन की 8 सीटें बढ़ गयीं. महागठबंधन की ओर से राजद ही ड्राइविंग सीट पर बैठा. प्रचार की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में थी. इसबार राजद को 4 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस को 3 और वामदल के पास 2 सीटें गयीं. वहीं मुकेश सहनी की पार्टी VIP को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. लालू परिवार के दबदबे वाले क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशियों को जानिए कितना समर्थन मिला.

- Advertisement -

लालू के पैतृक जिले में महागठबंधन को मिली हार

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 में विधानसभावार लेखा-जोखा जब सामने आया तो सभी दलों व प्रत्याशियों को मिलने वाले समर्थन और विरोध का पूरा ब्यौरा सामने आया. इस बार लालू परिवार के कई सदस्य जो सियासी मैदान में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं, उनके भी दबदबे वाले इलाके का आंकड़ा सामने आया है. गोपालगंज लालू यादव का गृह जिला है लेकिन यहां महागठबंधन की ओर से मुकेश सहनी की पार्टी VIP के प्रत्याशी चुनाव हार गए. लालू यादव का पैतृक गांव और राबड़ी देवी के मायके वाली विधानसभा हथुआ से एनडीए उम्मीदवार को लीड मिला.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के करीब आकर ठहरा मानसून, अब लू वाली प्रचंड गर्मी पड़ेगी, जानिए बारिश की तारीख..

लालू के गांव और राबड़ी के मायके वाले विधानसभा में VIP पिछड़ा

गोपालगंज के हथुआ विधानसभा का फुलवरिया लालू यादव का पैतृक गांव है जबकि इसी विधानसभा का सेलार कला गांव राबड़ी देवी का मायका है. हथुआ विधानसभा पर राजद का कब्जा है और राजेश कुशवाहा यहां से आरजेडी के विधायक हैं. लेकिन महागठबंधन की हार में इस विधानसभा के वोटरों की भी प्रमुख भूमिका रही. यहां जदयू को 85 हजार 431 वोट मिले है, वहीं, वीआइपी को 59 हजार 982 वोट मिले हैं. यहां 25 हजार 449 वोटों से जदयू ने लीड ली. यही नहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालू यादव के गांव फुलवरिया में वीआईपी को लीड मिली जबकि राबड़ी देवी के मायके में जदयू उम्मीदवार को अधिक वोट मिले.

ALSO READ: मुकेश सहनी के प्रत्याशी कहीं अपने घर में ही पिछड़े तो कहीं RJD के गढ़ में, VIP सभी सीटों पर बड़े अंतर से हारी

तेजस्वी यादव के विधानसभा में राजद को लीड, लोकसभा हारे

लालू-राबड़ी के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव जिस विधानसभा क्षेत्र से जीतकर आए हैं वहां का भी लेखा-जोखा सामने आया है. तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा के विधायक हैं जो हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में आता है. हाजीपुर से लोजपा(रामविलास) के प्रत्याशी चिराग पासवान ने जीत दर्ज की है. इंडिया गठबंधन से राजद उम्मीदवार पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को एक लाख 70 हजार 105 मतों के अंतर से हराया है. राघोपुर समेत यहां की 6 में 4 विधानसभा पर महागठबंधन का कब्जा है. राघोपुर से पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधायक हैं. इस लोकसभा की 2 सीटों पर भाजपा, 3 सीटों पर राजद और 1 सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं. लेकिन एनडीए इस सीट को आसानी से अपनी झोली में ले गया. हालांकि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार को 11248 वोट की लीड यहां से दिलाने में सफल रहे.

तेजप्रताप के विधानसभा में चिराग के प्रत्याशी को बढ़त

तेजप्रताप यादव हसनपुरा विधानसभा के विधायक हैं. यह विधानसभा समस्तीपुर जिले में है लेकिन इसका लोकसभा क्षेत्र खगड़िया है. खगड़िया से एनडीए के लिए लोजपा(रामविलास) के प्रत्याशी राजेश वर्मा जीते हैं. उन्होने यहां महागठबंधन की तरफ से CPI(M) के उम्मीदवार को हराया है. खगड़िया के सभी 6 विधानसभाओं में एनडीए को लीड मिली है. हसनपुरा विधानसभा, जहां से तेजप्रताप यादव प्रतिनिधित्व करते हैं वहां भी एनडीए के उम्मीदवार को बढ़त मिली है. करीब 18 हजार वोटों से यहां लोजपा उम्मीदवार आगे रहे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें