13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 03:47 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार: ग्रामीण सड़कें होंगी चौड़ी, बेगूसराय में एलिवेटेड सड़क व बायपास निर्माण से जुड़ी बड़ी जानकारी जानिए

Advertisement

बिहार में सड़क और बायपास से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आयी है. अब ग्रामीण सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. जबकि बेगूसराय में एलिवेटेड सड़क और बायपास का काम शुरू कर दिया गया है. बलिया होकर अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक जाना आसान हो जाएगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Road Project: बिहार में सड़क, पुल-पुलिया व बाइपास के निर्माण से जुड़ी बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. सूबे में ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई भी अब बढ़ेगी. वहीं बेगूसराय जिले में एलिवेटेड सड़क निर्माण से भी जुड़ा बड़ा अपडेट आया है. जिले में बलिया के पास बाइपास बनाने का काम भी अब शुरू होने वाला है. बेगूसराय में बनने वाले फोरलेन एलिवेटेड सड़क का निर्माण कबतक हो जाएगा और क्या है इससे जुड़ी बड़ी जानकारी..जानिए..

- Advertisement -

ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई बढ़ायी जाएगी..

बिहार में दो हजार व्यावसायिक वाहन का प्रतिदिन भार उठाने वाली ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई साढ़े तीन या पौने चार मीटर से बढ़ाकर साढ़े पांच मीटर की जायेगी. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर हाल ही में शुरू की गयी मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत सड़कों का चयन कर निर्माण किया जायेगा. इसका मकसद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य के सुदूर इलाके से राजधानी पटना पांच घंटेमें पहुंचने की सुविधा विकसित करना है. सूत्रों के लिए सभी अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन दो हजार व्यावसायिक वाहन प्रतिदिन चलने वाली साढ़े तीन मीटर चौड़ी ग्रामीण सड़काें की सूची तैयार कर विभाग को उपलब्ध करवायें.

Also Read: महिला सिपाही हत्याकांड: लव मैरिज के बाद पति ने क्यों किया मर्डर? पटना के होटल में गोली मारने की जानिए वजह..
पुल और ड्रेनेज का भी होगा निर्माण

इन सड़कों को बनाने के दौरान बीच में पड़ने वाले पुलों और ड्रेनेज को भी बेहतर तरीके से बनाया जायेगा. साथ ही सड़क सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक सड़क संकेतों को भी लगाया जायेगा. इसका मकसद सड़कों पर होने वाले हादसों को कम करना और राहगीरों या वाहन चालकों को सड़क के संबंध में बेहतर जानकारी उपलब्ध करवाना है.

रद्दी प्लास्टिक का होगा उपयोग

इन ग्रामीण सड़कों के निर्माण में रद्दी प्लास्टिक का भी उपयोग किया जायेगा. रद्दी प्लास्टिक का यह उपयोग सड़क बनाते समय सेमी डेंस बिटुमिनस कंक्रीट (एसडीबीसी) के समय किया जायेगा. इससे यह सड़कें रद्दी प्लास्टिक की मात्रा में कमी लाने में सहायक बन सकेंगी और इसका सीधा लाभ पर्यावरण को होगा. ग्रामीण कार्य विभाग ने इससे पहले भी रद्दी प्लास्टिक का उपयोग कर सड़कों का निर्माण किया है.

बेगूसराय में एलिवेटेड सड़क का निर्माण… 

बिहार में एनएच-31 पर बेगूसराय जिले के बीहट स्थित चांदनी चौक पर एलिवेटेड सड़क और एनएच-120 पर बलिया के पास बाइपास बनेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंसी की बहाली के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने टेंडर जारी किया है. साथ ही सभी प्रक्रियाएं पूरी कर दोनों सड़कों का निर्माण अगले साल से शुरू होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार एनएच31 पर बेगूसराय जिले के बीहट चांदनी चौक के आसपास स्कूल, कॉलेज, बैंक, बाजार, डाकघर, आदि रहने की वजह से प्रतिदिन आसपास के अनेक गांव के लोगों की आवाजाही होती है. अब मंत्रालय ने एलिवेटेड सड़क के लिए डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

बलिया में बाइपास बनाने की प्रक्रिया शुरू

इधर, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएच-120 पर बलिया में बाइपास बनाने के लिए इसकी फिजिबिलिटी और डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कंसल्टेंट के माध्यम से बाइपास की उपयोगिता, इसके लिए जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता, लागत, निर्माण अवधि की जानकारी जुटायी जायेगी. एनएच120 पर बलिया में बाइपास बनने से बिहारशरीफ, नालंदा, राजगीर, हिसुआ, गया, दाउदनगर, नासरीगंज, काराकाट, दावथ, नावानगर और डुमरांव सहित बक्सर से होकर जाने वालों को बलिया से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक पहुंचना आसान हो जायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें