Bihar Flood: लाल निशान के करीब पहुंची कोसी, बरंडी नदी का जलस्तर, गंगा व कारी कोसी में भी उफान

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोसी नदी के जलस्तर में भारी उफान है. इस नदी का जलस्तर किसी भी समय लाल निशान से ऊपर हो सकती है. अभी मात्र आठ सेंटीमीटर लाल निशान से नीचे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 6:17 AM
an image

कटिहार. जिले के महानंदा नदी को छोड़कर शेष सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर में वृद्धि जारी रही है. मंगलवार को जिले के महानंदा नदी के जल स्तर कमी दर्ज की गयी है. हालांकि अभी भी महानंदा नदी का जलस्तर गोविंदपुर में बढ़ रहा है. जबकि इस नदी का जलस्तर झौआ, बहरखाल, आजमनगर, धबौल, कुर्सेल, दुर्गापुर में घट रहा है. दूसरी तरफ गंगा, कोसी, कोरी कोशी व बरंडी नदी के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि जारी है.

कोसी नदी के जलस्तर में भारी उफान

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोसी नदी के जलस्तर में भारी उफान है. इस नदी का जलस्तर किसी भी समय लाल निशान से ऊपर हो सकती है. अभी मात्र आठ सेंटीमीटर लाल निशान से नीचे है. जबकि बरंडी नदी का जलस्तर भी लाल निशान छूने को है. इस नदी का जलस्तर 24 सेंटीमीटर लाल निशान से नीचे है. जबकि चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में मंगलवार की सुबह जलस्तर 29.01 मीटर था, जो शाम में घटकर 28.95 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 28.72 मीटर था, जो घटकर 28.64 मीटर हो गया. कुर्सेल में मंगलवार की सुबह 29.16 मीटर था, जो 29.08 मीटर हो गया है. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 26.12 मीटर था, जो 12 घंटे बाद यहां का जलस्तर घटकर 26.07 मीटर हो गया है.

गंगा, कोसी व बरंडी में जारी है वृद्धि

गंगा, कोसी, कारी कोसी व बरंडी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. गंगा नदी के रामायणपुर में मंगलवार की शाम 26.06 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम में बढ़कर 26.26 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 28.75 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद मंगलवार की शाम में जलस्तर बढ़कर 28.90 मीटर हो गया. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर मंगलवार की सुबह 29.80 मीटर दर्ज की गयी. शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 29.92 मीटर ही रहा है. बरंडी नदी का जलस्तर डूमर में 30.21 मीटर दर्ज किया गया. मंगलवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 30.36 मीटर हो गया है. जबकि कारी कोशी नदी के चेन संख्या 389 में सुबह जलस्तर 27.86 मीटर था. जबकि मंगलवार की शाम में जलस्तर बढ़कर 28.01 मीटर हो गया है.

Exit mobile version