19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 08:28 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Flood Updates: बिहार में बाढ़ से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 23 टीमें 14 जिलों में तैनात

Advertisement

Bihar Flood Live Updates: पटना. बिहार में बाढ़ से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 23 टीमें राज्य के 14 जिलों में तैनात है. कमाडेंट विजय सिन्हा ने कहा कि सोमवार को सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा जिले में रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर बाढ़ आपदा में फंसे लोगों सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया. अन्य तैनाती जिलों में एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ बाढ़ वाले इलाके में मोटर बोट से लगातार रेकी कर रही हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित लोगों को तुरन्त मदद किया जा सके. बाढ़ से संबंधित हर अपडेट जानने के लिए बने रहे हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बाढ़ आपदा से निबटने में जुटी एनडीआरएफ टीम ने शुरू की रेकी

पटना : बिहार में बाढ़ से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 23 टीमें राज्य के 14 जिलों में तैनात है. कमाडेंट विजय सिन्हा ने कहा कि सोमवार को सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा जिले में रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर बाढ़ आपदा में फंसे लोगों सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया. अन्य तैनाती जिलों में एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ बाढ़ वाले इलाके में मोटर बोट से लगातार रेकी कर रही हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित लोगों को तुरन्त मदद किया जा सके.

- Advertisement -

साथ ही सभी टीमें बाढ़ की स्थिति पर भी नजर बनाये हुए है. अब तक बिहार राज्य के बाढ़ प्रभावित सारण, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चपारण, दरभंगा और सुपौल जिलों में प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने 10,700 से अधिक बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है.

राज्य के 13 जिले बाढ़ग्रस्त : नीतीश कुमार

पटना : बिहार विधानपरिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ से बचाने के लिए जलसंसाधन विभाग कोशिश कर रही है, लेकिन इतनी बारिश हो रही है कि इस बात कोई गारंटी नहीं कि कोशिश कारगर रहे. अगर हम सफल रहे तो ये अच्छी बात होगी. बिहार में अभी 14 जिलों में बाढ़ का प्रकोप है.

बक्सर में अलर्ट जारी

पटना : मौसम विभाग ने बक्सर जिले में अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार अगले तीन घंटों में जिले में वर्षा और वज्रपात की आशंका है. लोगों को बिना कारण घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.

बगहा में तटबंध की मरम्मत हुई

पटना : जल संसाधन विभाग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि बगहा के पिपरा पिपरासी तटबंध को बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य करा कर सुरक्षित कर लिया गया है. विभाग द्वारा इसकी सतत निगरानी की जा रही है.

सामुदायिक रसोई खोलने का निर्देश

सारण: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा मकेर, अमनौर प्रखण्ड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया और प्रभावित लोगों से मिलकर स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई. लोगों को राहत पहुंचाने के कार्य में और तेजी लाने तथा और सामुदायिक रसोई खोलने का निर्देश दिया गया.

बाढ़ राहत केंद्र में संदिग्ध लोगों की हुई जांच

समस्तीपुर: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बिथान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सखवा बांध, बाढ़ राहत केंद्र में संदिग्ध लोगों की जांच की गई. साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है और आरटी पीसीआर हेतु सैंपल लिया जा रहा है.

वाराणसी से एनडीआरएफ की दो टीमें पटना पहुंची

पटना : रविवार को बाढ़ आपदा से निबटने को लेकर वाराणसी से एनडीआरएफ की दो टीमें पटना पहुंची. इसमें एक टीम को समस्तीपुर और दूसरी टीम को वैशाली जिले में तैनात की गयी है. एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि राज्य में बाढ़ आपदा से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 23 टीमें 14 जिलों में तैनात की गयी है. इसमें पांच टीमें सारण, तीन टीमें पूर्वी चंपारण, दो-दो टीमें दरभंगा, समस्तीपुर व गोपालगंज और एक-एक टीम कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, सीवान, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में तैनात की गयी है. इन जिलों में एनडीआरएफ की ओर से 10 हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

बांध काटने को लेकर दो गांवों में झड़प

मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग पर महमदपुर में बने पुल पर पानी का दबाव बढ़ता देख महमदपुर कोठी पुल के उत्तर दिशा में बांध काटने का निर्णय लिया. लेकिन इसका ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए पथराव कर दिया. महमदपुर व पिलखी के लोंगों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. लोगों को उग्र देख कई थानों की पुलिस के साथ एसटीएफ जवानों को बुला लिया गया. प्रशासन ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया. इसमें पिलखी गजपति पंचायत की मुखिया सीता देवी, पैक्स अध्यक्ष प्रज्ञा कुमारी सहित कई को चोट लग गयी. फिर जेसीबी से उत्तर दिशा का बांध काट दिया गया.

नौ लाख से अधिक लोग कर रहे हैं राहत शिविरों में भोजन

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जल स्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. पूर्वी चंपारण में दो, गोपालगंज में 11, खगड़िया में एक और समस्तीपुर में पांच राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन सभी 19 राहत शिविरों में कुल 26 हजार 734 लोग हैं. उन्होंने बताया कि 1385 कम्युनिटी किचेन चलाये जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन नौ लाख 29 हजार 465 लोग भोजन कर रहे हैं.

कोसी नदी के जल स्तर में कमी

राज्य में रविवार को बागमती, महानंदा, कमला, बूढ़ी गंडक और घाघरा नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर था. वहीं कोसी नदी के जल स्तर में कमी का संकेत था. जल संसाधन विभाग के अनुसार कोसी नदी में रविवार दोपहर 12 बजे एक लाख 73 हजार 215 क्यूसेक व गंडक नदी में एक लाख 83 हजार 400 क्यूसेक जलस्राव प्रवाहित हुआ है. बागमती व महानंदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर था. सोन नदी में 29 हजार 244 क्यूसेक जलस्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति बढ़ने की है. कमला बलान व बूढी गंडक नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है.

दरभंगा : बागमती व कमला का तटबंध टूटा

दरभंगा. करजापट्टी के पास बिरने गांव में बागमती का पूर्वी तटबंध तीसरी बार टूट गया. वहीं, बेनीपुर में कमला नदी का बांध कन्हौली में ध्वस्त हो गया. इससे आसपास के गांवों में तेजी से पानी प्रवेश कर रहा है. दर्जन भर से अधिक गांव सीधे तौर पर प्रभावित हो गये हैं. हरिपुर ब्राह्मण टोल, राम टोल, मांझी टोल, रामजानकी मंदिर टोल के घरों में पानी घुस गया है. वहीं, शहर में बागमती कहर बरपा रही है. नदी के पूर्वी हिस्से में तेजी से पानी पसर रहा है. रविवार को शिवाजीनगर को डुबोने के बाद पानी सब्जी मंडी, केला गद्दी में प्रवेश कर गया. सुभाष चौक तक पानी पहुंच गया है. जेपी चौक की सड़क पानी में डूब गयी है. दरभंगा टावर की ओर तेजी से पानी बढ़ रहा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें