18.1 C
Ranchi
Wednesday, February 19, 2025 | 06:15 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Election 2020: इन आठ सीटों पर 2015 में बेहद कम अंतर से हुआ हार-जीत का फैसला, नोटा ने चौंकाया…

Advertisement

Bihar Election 2020 पटना: राज्य में पिछली बार 2015 के विधानसभा चुनाव में आठ सीटों पर हजार मतों से कम के अंतर से हार जीत का फैसला हो गया था. चुनाव के दौरान मतदाताओं के एक-एक वोट कितने महत्वपूर्ण हो जाते हैं, यह इस बात से साफ होता है. करीब आधा दर्जन सीटें ऐसी थीं, जहां पांच हजार से कम मतों से चुनाव का निर्णय हुआ. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में वरिष्ठ मंत्री नंद किशोर यादव महज 25 सौ के करीब मतों के अंतर से चुनाव जीत पाये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Election 2020 पटना: राज्य में पिछली बार 2015 के विधानसभा चुनाव में आठ सीटों पर हजार मतों से कम के अंतर से हार जीत का फैसला हो गया था. चुनाव के दौरान मतदाताओं के एक-एक वोट कितने महत्वपूर्ण हो जाते हैं, यह इस बात से साफ होता है. करीब आधा दर्जन सीटें ऐसी थीं, जहां पांच हजार से कम मतों से चुनाव का निर्णय हुआ. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में वरिष्ठ मंत्री नंद किशोर यादव महज 25 सौ के करीब मतों के अंतर से चुनाव जीत पाये.

नोटा ने भी बनाया था एक नया रिकार्ड

दिलचस्प यह कि जितने मतों से हार-जीत का फैसला हुआ, उससे कहीं अधिक मत वोटरों ने नोटा के लिए दबाये. चनपटिया, शिवहर, बनमनखी, बरौली, आरा, तरसारी व चैनपुर विधानसभा की सीटें इसकी उदाहरण हैं. सबसे कम मतों के अंतर से तरारी विधानसभा सीट का फैसला हुआ. यहां भाकपा माले ने सुदामा प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया था. उनके मुकाबले तरारी के बाहुबली माने जाने वाले सुनील पांडेय की पत्नी गीता पांडेय लोजपा से उम्मीदवार थीं. गीता पांडेय को 43778 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी 44050 वोट आये. हार-जीत का अंतर मात्र 272 वोट का रह गया,जबकि, यहां के 3074 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था. इस तरह मार्जिनल मतों से भाकपा- माले को जीत मिली.

Also Read: Bihar Election 2020: ओवैसी, अखिलेश, मायावती सहित कई नेता बिहार में तलाशते रहे जगह, जानिए कितनी मिली सफलता…
पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ जगन्नाथ मिश्र के बेटे भी बेहद करीब से हारे 

इस चुनाव में जदयू को चनपटिया विधानसभा सीट महज 464 वोटों से हार जाना पड़ा. यहां जदयू के एनएन शाही के मुकाबले भाजपा के प्रकाश राय को 464 वोट अधिक मिले, जबकि, शिवहर की सीट पर उसे करीब इतने ही वोट 461 मतों से जीत मिली. इन दोनों जगहों पर नोटा दबाने वाले मतदाताओं की संख्या चार हजार से अधिक थी. झंझारपुर की सीट पर पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र को 834 मतों से परास्त हो जाना पड़ा. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ जगन्नाथ मिश्र के बेटे नीतीश मिश्र अपने पिता की परंपरागत सीट झंझारपुर से भाजपा की टिकट पर उम्मीदवार थे. उनके मुकाबले महागठबंधन ने राजद के गुलाब यादव को उम्मीदवार बनाया था. चुनाव परिणाम गुलाब यादव के पक्ष में रहा. उन्हें 64320 वोट मिले,जबकि महज 834 मतों पीछे रह गये नीतीश मिश्र को 63486 वोट आये. यहां 1044 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था.

इन सीटों पर भी हुई करीबी टक्कर

इसी प्रकार बनमनखी सुरक्षित सीट पर भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि को राजद के संजीव पासवान के मुकाबले मात्र 708 वोट से जीत मिली. बरौली विधानसभा क्षेत्र में राजद के मो नेमातुल्लाह को भाजपा के रामप्रवेश राय से 504 मतों से जीत हासिल हुई. नेमातुल्लाह को 61690 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी 61186 वोट आये. यहां भी नोटा का उपयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या 988 रही थी. आरा की सीट पर भाजपा को 666 मतों से हार का नुकसान उठाना पड़ा. पार्टी के दिग्गज नेता अमरेंद्र प्रताप सिंह को 69338 वोट मिले थे. उनके मुकाबले राजद के मो नवाज आलम को 70004 वोट मिले. अमरेंद्र प्रताप सिंह को 666 मतों से पराजित हो जाना पड़ा.यहां तीन हजार से अधिक मतदाताओं ने नोटा को पसंद किया था.

चैनपुर विधानसभा सीट पर बसपा का खाता खुलते- खुलते रह गया

2015 के विधानसभा चुनाव में चैनपुर विधानसभा सीट पर बसपा का खाता खुलते- खुलते रह गया. यहां भाजपा के ब्रजकिशोर बिंद को 58913 वोट मिले. उनके मुकाबले बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मो जमा खान को 58242 वोट आये. महज 671 मतों से भाजपा की जीत हुई और बसपा का खाता नहीं खुल पाया.

आंकड़े एक नजर में

विधानसभा सीट- जीते-दल-अंतर

तरारी- सुदामा प्रसाद- भाकपा माले-272

शिवहर-सर्फुद्दीन-जदयू-461

चनपटिया-प्रकाश राय-भाजपा-464

बरौली-मो नेमातुल्लाह-राजद-504

आरा-मो नवाज आलम-राजद-666

चैनपुर-ब्रजकिशोर बिंद-भाजपा-671

बनमनखी-कृष्ण कुमार ऋषि-भाजपा-708

झंझारपुर-गुलाब यादव-राजद-834

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें