15.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 04:28 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार चुनाव 2020: अररिया जिले की छह सीटों पर जीत की राह में बागी बने रोड़ा, जानें कहां कौन है परेशान

Advertisement

लोजपा एनडीए के लिए, तो एआइएमआइएम महागठबंधन के लिए और बागी सभी दलों के लिए जीत की राह में रोड़ा बन कर खड़े हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मृगेंद्र, अररिया : जिले की छह विधानसभा के लगभग 80 प्रत्याशी वोटरों के घर-घर तक पहुंच रहे हैं. मतदाताओं का दर्द है कि बाढ़, कोरोना महामारी के दौरान जो नेता एक छटांक अनाज तक नहीं लेकर पहुंचे थे, वे आज बड़े-बड़े वायदे कर रहे हैं.

- Advertisement -

इधर, इस बार का समीकरण भी बदल गया है. लोजपा एनडीए के लिए, तो एआइएमआइएम महागठबंधन के लिए और बागी सभी दलों के लिए जीत की राह में रोड़ा बन कर खड़े हैं.

रानीगंज

रानीगंज में एनडीए के घटक दल जदयू से विधायक अचमित ऋषिदेव को पुन: मौका मिला है. महागठबंधन के राजद से अविनाश मंगलम ऋषिदेव उम्मीदवार बनाये गये हैं. लोजपा ने यहां भाजपा से दो बार विधायक रह चुके परमानंद ऋषिदेव को अपना उम्मीदवार बनाया है.

मतलब रानीगंज सुरक्षित सीट से तीन-तीन उम्मीदवार एक ही जाति से संबंध रखते हैं. बावजूद यहां 09 और उम्मीदवार हैं, जो या तो किसी दल से या फिर निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

अररिया

क्षेत्र से 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें जदयू से शगुफ्ता अजीम मैदान में हैं. महागठबंधन से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक आबिदुर्रहमान को, तो एआइएमआइएम ने राशिद अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

लोजपा ने भाजपा के संगठन के पुराने व कद्दावर नेता सह पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन को अपना उम्मीदवार बनाया है. एआइएमआइएम के उम्मीदवार महागठबंधन के लिए भी परेशानी खड़ा करने के लिए काफी हैं.

फारबिसगंज

फारबिसगंज विस क्षेत्र से 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. महागठबंधन से पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान तो एनडीए के घटक दल भाजपा से विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी पुन: उम्मीदवार बनाये गये हैं. दोनों दलों के बीच टक्कर सीधी है.

लेकिन ऐसा है नहीं क्योंकि ओबीसी समुदाय के लोगों ने एक बैठक कर दोनों ही बड़े गठबंधन के आलाकमान के फैसलों पर नाराजगी जताते हुए कुछ नया करने का फैसला लिया है. हालांकि, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हनुमान सेना के पप्पू देव व राजारमण भास्कर उर्फ रंटू मंडल वोट में सेंध करेंगे, तो बागियों का हौसला सबको नुकसान पहुंचायेगा .

नरपतगंज

क्षेत्र से सर्वाधिक 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हैं. महागठबंधन से अनील यादव को पुन: नौका पार लगाने की जिम्मेदारी है ,तो पूर्व इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव को भाजपा ने मैदान में उतारा है. हदीश को एआइएमआइएम ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व एसडीपीओ अखिलेश कुमार व आरटीआइ एक्टिवीस्ट प्रसेनजीत कृष्ण के अलावा अन्य भी उम्मीदवार हैं. एनडीए उम्मीदवार भी अभी अपनी जड़ों को मजबूत करने में लगे हुए हैं.

जोकीहाट

पूर्व केंद्रीय मंत्री अल्हाज तस्लीमउद्दीन के जोकीहाट के अभेद्य किला में इस बार सेंध लगाने के लिए कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें महागठबंधन (राजद) से पूर्व सांसद मो सरफराज आलम, भाजपा से रंजीत यादव, एआइएमआइएम से विधायक शाहनवाज आलम के अलावा अन्य छह उम्मीदवार हैं.

पहली बार तस्लीम के दो पुत्र आमने-सामने हैं, तो भाजपा ने यहां से रंजीत को टिकट देकर रण जीतने की दावेदारी की है. यहां भी सीट को लेकर जद्दोजहद है.

सिकटी

सिकटी ओबीसी समुदाय के वोटरों का गढ़ माना जाता है. हालांकि वर्तमान समीकरण से पहले दो बार इस सीट पर बीसी कोटे के उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज किया है. इनमें पूर्व विधायक स्व आनंदी प्रसाद यादव का नाम भी शामिल है.

अपने आप को चौथे बार विधायक बनाने में भाजपा विधायक पूर्व राज्यमंत्री विजय कुमार मंडल सफल रहे थे. इस बार वे पांचवीं बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं राजद के दो बागी कमरूज्जमा, पूर्व विधायक आनंदी प्रसाद के पुत्र अभिषेक आनंद निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. वहीं एनडीए से बागी हुए भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राजा मिश्रा भी हैं.

Posted by Ashish Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें