बिहार चुनाव 2020 को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को बिहार में अपनी चुनावी जनसभाओं की शुरूआत की. जिस क्रम में सासाराम,गया और भागलपुर में पीएम की रैली हुई. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने भी आज नवादा और भागलपुर में दो चुनावी रैली. नवादा के हिसुआ तो भागलपुर के कहलगांव में राहुल गांधी ने रैली की. प्रभात खबर ने आज दोनों नेताओं की रैलियों पर अपनी विशेष डिजिटल प्रस्तुति रैली समापन के ठीक बाद पेश की है. दोनों नेताओं की रैलियों से जुड़ी बातों को आप भी जानें…
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम, गया और भागलपुर में जनसभाएं की.पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों पर पेश है प्रभात खबर की विशेष डिजिटल प्रस्तुति…
![बिहार में पीएम मोदी और राहुल गांधी की चुनावी रैली पर प्रभात खबर ने तैयार किया डिजिटल अखबार, आप भी देखें... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/1e6e8a2e-7e0b-42ce-a7e2-d07802c3db1e/WhatsApp_Image_2020_10_23_at_9_04_21_PM.jpeg)
बिहार इलेक्शन 2020 के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी रैली की. इस दौरान उन्होंने नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में जनता को संबोधित किया. राहुल गांधी की रैलियों पर पेश है प्रभात खबर की विशेष डिजिटल प्रस्तुति…
![बिहार में पीएम मोदी और राहुल गांधी की चुनावी रैली पर प्रभात खबर ने तैयार किया डिजिटल अखबार, आप भी देखें... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/361c266d-ad93-4d64-b4c8-d8a9897e7d6a/WhatsApp_Image_2020_10_23_at_9_04_21_PM__1_.jpeg)
Posted By: Thakur Shaktilochan