16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 12:49 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार दरोगा परीक्षा आज, जानिए क्या है AI? जिससे पहली बार रखी जा रही है निगरानी, जानिए और क्या है खास..

Advertisement

बिहार दरोगा भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार को किया जा रहा है. इस परीक्षा में पहली बार AI की मदद आयोग ले रहा है. इससे निगरानी का क्या उद्देश्य है और प्रश्न पत्र लीक नहीं हो इसके लिए आयोग ने क्या तैयारी की है. जानिए...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Sub Inspector Exam: बिहार पुलिस में दारोगा(अवर निरीक्षक) के 1275 पदों पर बहाली को लेकर प्रारंभिक स्तरीय परीक्षा रविवार को आयोजित की जा रही है. बिहार के 38 जिलों में 6.60 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. इस बार बेहद कड़ी निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. प्रश्न पत्र लीक नहीं हो, इसकी भी पूरी तैयारी आयोग की ओर से की गयी. कुल 613 सेंटरों पर अभ्यर्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे. सुबह 10 से 12 और दोपहर में 2.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरु होने से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा. जबकि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के पहले मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा.

- Advertisement -

प्रश्न पत्र लीक नहीं हो,आयोग ने की ये तैयारी..

बिहार पुलिस लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि प्रश्न पत्र वायरल नहीं हो इसके लिए विशेष तैयारी की गयी है. प्रश्न पत्र के हर पन्ने पर यूनिक नंबरिंग यानी यूनिक आइडी कोड दिया गया है. जिससे अगर प्रश्न पत्र वायरल होता है तो तत्काल इसके लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी. जबकि इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) का भी पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों पर रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए 16,500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम में लगे बड़े स्क्रीनों से इन सीसीटीवी को जोड़ा गया है. पटना से इसकी कड़ी निगरानी होती रहेगी.

क्या है AI ?

बता दें कि दारोगा परीक्षा में पहली बार एआइ की मदद ली जा रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से पता चल जाएगा कि नाम-पता या पहचान बदलकर कोई ऐसा अभ्यर्थी तो फिर से परीक्षा देने नहीं बैठ गया जो पिछली परीक्षा में किसी तरह का कदाचार करते पकड़ा गया हो. बता दें कि ऐसे अभ्यर्थी को आयोग की तरफ से आयोजित सभी परीक्षा में शामिल होने से तीन साल के लिए वंचित कर दिया जाता है. एआई की मदद से दोबारा परीक्षा देने वाले ऐसे अभ्यर्थी पकड़ में आएंगे.

Also Read: बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा: 16500 कैमरों से होगी परीक्षा की निगरानी, नकल कराने वालों पर AI रखेगा नजर
मुजफ्फरपुर में  होटल, गेस्ट हाउस तक फुल 

मुजफ्फरपुर जिले के 33 केंद्रों पर पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) बहाली के लिए लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा दो पालियों में है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर ढाई से शाम के साढ़े चार बजे तक होगी. प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को हर हाल में साढ़े आठ बजे तक केंद्र पर पहुंच जाना होगा. वहीं, द्वितीय पाली में एक बजे से इंट्री मिलेगी. यह परीक्षा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग आयोजित कर रहा है. दो पालियों में होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र भी अलग-अलग होगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भी अलग होंगे. इधर, देर शाम तक लगभग अभ्यर्थी मुजफ्फरपुर पहुंच चुके थे. होटल से लेकर गेस्ट हाउस तक में ठहरे हुए हैं. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जंक्शन पर भी ठहरे हैं. इस कारण देर रात तक जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही. भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी के अतिरिक्त जवान ड्यूटी में लगाये गये हैं. आरपीएफ के अतिरिक्त जवान को मुख्यालय से बुलाना पड़ा है.

अलर्ट मोड में है रेलवे, चलायी जा सकती है स्पेशल ट्रेन

रविवार को परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की होने वाली अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे अलर्ट मोड में हैं. रविवार होने के कारण अधिकारी व कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. स्टेशन निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि जिस रूट में ज्यादा भीड़ दिखेगी, उस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. मेमू या डेमू ट्रेन के एक रैक को यार्ड में रिजर्व रहेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में पुलिस-फोर्स की भी तैनाती की गयी है. सीसीटीवी से भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

33 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन की ओर से प्रेस ब्रीफिंग की गयी. बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक के 1275 पदों पर चयन के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा 17 दिसंबर को 33 परीक्षा केंद्रों 0 पर दो पाली में आयोजित की जायेगी. परीक्षा संयोजक के रूप में एडीएम आपदा डाॅ अजय कुमार समन्यव करते हुए परीक्षा संचालन में आवश्यक सहयोग करेंगे. किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाईल फोन, किसी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक उपकरण के साथ प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा के अवसर पर विशेष अवांछनीय परिस्थिति से निपटने के हेतु 17 दिसंबर को सुबह सात बजे से जिला नियंत्रण कक्ष पीआईआर में कार्यरत रहेगा. 

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें