31.3 C
Ranchi
Tuesday, March 4, 2025 | 03:55 pm
31.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार: पिता ने बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, बीच सड़क पर युवक की गला रेतकर हत्या, क्राइम की खबरें पढ़ें

Advertisement

बिहार में अपराध अलग-अलग घटनाएं सामने आयी हैं. कटिहार में पिता ने अपने बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला. वहीं एक अलग घटना में युवक की हत्या बीच सड़क पर रेतकर कर दी गयी. युवक मदद के लिए तड़पता रहा. जानिए क्राइम की अन्य घटनाएं..

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Crime News: कटिहार में पिता ने अपने ही बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला. पोठिया ओपी क्षेत्र के मलहरिया पंचायत में सोमवार को पिता ने घरेलू विवाद में अपने ही पुत्र की सोये अवस्था में धारदार कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. हत्या कि खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार समेली प्रखंड क्षेत्र की मलहरिया पंचायत के वार्ड सख्या चार में बुद्धदेव मंडल ने अपने पुत्र सुरेश मंडल ऊर्फ गेना मंडल (35 वर्ष) को कुलहाड़ी से सोये अवस्था में गले पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया जिससे घटनस्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि पिता और पुत्र में बराबर आपसी घरेलू विवाद हुआ करता था. जिसमें पिता की मानसिक स्थिति खराब हो गयी थी. पिता अपने पुत्र सुरेश मंडल से बराबर रुपये की मांग करता था. जहां रुपये नहीं देने के कारण यह घटना घटित हुआ है. जबकि स्थानीय ग्रामीण बताते है कि मृतक कटिहार से बैगन बेचकर अपने घर पहुंचकर सोया हुआ था. इसी बीच पिता ने पुत्र से पैसे मांगा नहीं देने पर पुत्र की हत्या कर दी. आरोपित पिता बुद्धदेव मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा घटनास्थल से पुलिस ने कुल्हाड़ी बरामद किया है.

कटिहार में युवक का गला रेतकर भागे बदमाश, मौत

कटिहार में आजमनगर थाना क्षेत्र के कलमेघा मोड़ में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी. जब एक 25 वर्षीय युवक की अपराधियों ने गला रेतकर बीच सड़क पर छोड़कर भाग गये. खबर मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही आजमनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर लाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि युवक कलमेघा मोड़ कैसे पहुंचा. गला किसने रेता, युवक कहां का है. उसका नाम क्या है. इसकी किसी को जानकारी नहीं है. चूकिं युवक का गला रेता रहने के कारण वह अपना नाम पता नहीं बता पाया. जिससे युवक की पहचान नहीं हो पायी है. अज्ञात युवक ब्लू टीशर्ट व मेहरून हाफ पैंट में था. ग्रामीणों ने बताया कि युवक दो घंटे तक सड़क किनारे पड़ा रहा. लोग तमाशा देखते रहे. स्थानीय लोगों ने आजमनगर पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी के अनुसार दो घंटे के बाद आजमनगर पुलिस के साथ-साथ एंबुलेंस पहुंची. घायल युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर लाया गया. जहां डॉक्टर के प्राथमिक उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. ऐसा लग रहा मृत युवक बंगाल के हो सकता हैं.

Also Read: बिहार में डेंगू ने 17 दिनों के अंदर मचाया आतंक, भागलपुर में सबसे अधिक मरीज, जानिए अन्य जिलों का हाल..
मधेपुरा में वृद्ध को सोये में मारी गोली, मौत..

मधेपुरा के चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के धरहरा टोला के वार्ड आठ में सोमवार को सोये अवस्था में वृद्धि की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना के विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. बताया गया कि रसलपुर धुरिया पंचायत अंतर्गत धरहरा टोला के वार्ड आठ निवासी 70 वर्षीय दीप नारायण सिंह घर में सो रहा था. इसी दौरान सुबह करीब साढ़े तीन बजे बदमाश गोली मारकर फरार हो गया. सुबह परिजन जब जगाने लगने तो देखा कि घटना स्थल पर खून बहा है. परिजनों ने वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. पुलिस घटना को लेकर हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.

सहरसा में दादा के साथ सोये किशोर को मारी तीन गोली

सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर वार्ड नंबर 6 छिपा टोला में बेखौफ अपराधियों ने वार्ड सदस्य के घर पर अंधाधुंध गोलियां बरसायी. इस घटना में वार्ड सदस्य का इकलौता नाबालिग पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में कराया जा रहा है. वार्ड सदस्य मुकेश यादव ने बताया कि मैं और मेरे पिताजी महेंद्र यादव के साथ मेरा इकलौता पुत्र सत्यम कुमार उम्र 11 वर्ष एक साथ बरामदे पर सो रहे थे. कुछ देर बाद मैं उठकर घर के अंदर कमरे में चला गया. रात करीब डेढ़ बजे दो बाइक पर सवार चार-पांच अपराधी आया और जान मारने की नियत से अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगा. मेरे पुत्र को तीन गोली लगी. प्राथमिक उपचार के बाद किशोर को सहरसा रेफर कर दिया. सहरसा से हायर सेंटर पटना रेफर किया गया. जहां गंभीर अवस्था मे इलाज चल रहा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर