![Photos: बिहार सिपाही परीक्षा में धांधली की थी तैयारी, एंटी जैमर यंत्र व वॉकी-टॉकी तक का था इंतजाम, देखिए.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1649855d-17fb-45e5-8f6d-ede410fb012d/saharsa_solver.jpg)
Bihar police constable exam: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 अक्टूबर महीने में होने वाली है. सिपाही बहाली परीक्षा में सेटिंग कराने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. सहरसा पुलिस ने इस गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया. उनके पास से वॉकी टॉकी, स्वनिर्मित एंटी जैमर डिवाइस, ईयर पीस, ब्लूटूथ कॉलिंग डिवाइस, एटीएम कार्ड जैसा ब्लूटूथ डिवाइस, वॉकी-टॉकी का इयरफोन, कान में एयर पीस डालने वाला छोटा चिमटा, वॉकी टॉकी चार्जर, एंटी जेमर डिवाइस चार्जर वगैरह बरामद किए गए.
![Photos: बिहार सिपाही परीक्षा में धांधली की थी तैयारी, एंटी जैमर यंत्र व वॉकी-टॉकी तक का था इंतजाम, देखिए.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7216ad79-33df-4459-932b-dc66538c8c00/begusarai_solver_gang.jpg)
Bihar police constable exam:सहरसा में पकड़ाए सॉल्वर गैंग के सदस्यों ने पुलिस के सामने कई राज उगले. इस गिरोह का तार बेगूसराय में पता चला. पुलिस ने छापेमारी की और पांच युवकों को गिरफ्तार किया.
![Photos: बिहार सिपाही परीक्षा में धांधली की थी तैयारी, एंटी जैमर यंत्र व वॉकी-टॉकी तक का था इंतजाम, देखिए.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/950c45b6-cf4d-49b9-ad63-2864aba7bc53/begusarai_solver.jpg)
Bihar police constable exam: बेगूसराय में पुलिस ने छापेमारी की तो यहां भी बड़ी संख्या में ब्लूटूथ डिवाइस, अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्र, वगैरह बरामद किए गए. एग्जाम सेंटर पर जैमर लगा दिया जाता है. उस जैमर के कवच को भेदने के लिए गैंग के पास एंटी जैमर डिवाइस तक मिले हैं.
![Photos: बिहार सिपाही परीक्षा में धांधली की थी तैयारी, एंटी जैमर यंत्र व वॉकी-टॉकी तक का था इंतजाम, देखिए.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/204a6270-7d8c-4bce-a4e9-1239926a766b/chapra_solver.jpg)
Bihar police constable exam: वहीं सारण पुलिस को भी जब जानकारी मिली कि सॉल्वर गैंग बड़ी तैयारी में है तो छापा मारा गया. एक फॉर्च्यूनर कार से ये सेटर पहुंचे थे. पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए. गाड़ी भी जब्त कर ली गयी. पुलिस इन युवकों की खोज कर रही है.
![Photos: बिहार सिपाही परीक्षा में धांधली की थी तैयारी, एंटी जैमर यंत्र व वॉकी-टॉकी तक का था इंतजाम, देखिए.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/37e25bfe-5efb-440c-b28f-a19158cbf962/stter_chapra.jpg)
Bihar police constable exam: सारण में पुलिस की कार्रवाई में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त किए हैं. 10 वॉकी टॉकी, 19 रेडियो वॉकी टॉकी बैट्री, 30 ब्लूटूथ, 28 पीस एंटी जैमर डिवाइस समेत कई उपकरण व चाकू और हॉकी स्टिक वगैरह बरामद किए गए हैं.
![Photos: बिहार सिपाही परीक्षा में धांधली की थी तैयारी, एंटी जैमर यंत्र व वॉकी-टॉकी तक का था इंतजाम, देखिए.. 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/99f5f273-d9e1-4313-9df5-f16c8fbfa3f3/saran_police.jpg)
Bihar police constable exam: सारण पुलिस ने तमाम उपकरण जब्त कर लिए हैं. वहीं सहरसा और बेगूसराय में गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से अभी कई जानकारी बाहर आ सकती है. जितने अभ्यर्थियों के कागजात बरामद किए गए हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.