मोकामा सीट से नीलम देवी 16707 वोटों से चुनाव जीती चुकी हैं. राजद की नीलम देवी को 79646 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी की सोनम देवी को 62939 वोट मिले थे. नीलम देवी 16707 वोटों से सोनम देवी से चुनाव जीत गई.
![Bihar By-Election: तस्वीरों में देखिए जीत का जश्न, कार्यकर्ताओं में रहा जबरदस्त उत्साह 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/0032a7f2-7e3f-410d-a5ee-95c94d0a3bbe/Screenshot__6_.png)
मोकामा सीट से राजद प्रत्याशी नीलम देवी 16707 वोटों से चुनाव जीती चुकी हैं. यहां कार्यकर्ता ने खूब पटाखा जलाया
नीलम देवी भारी मतों से चुनाव जीत गई है. प्रमाण पत्र के साथ खुश दिखीं.
गोपालगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी की जीत हुई है. जीत के बाद बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में जश्न देखने को मिला. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी को कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाई.
बिहार उपचुनाव में बीजेपी को गोपालगंज सीट पर जीत मिली है. इस जीत के जश्न के लिए कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. यहां खूब पटाखे जलाए.
![Bihar By-Election: तस्वीरों में देखिए जीत का जश्न, कार्यकर्ताओं में रहा जबरदस्त उत्साह 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/9a362cc4-234b-42f8-a66d-6a71098e78ce/Screenshot__7_.png)
मोकामा सीट से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की जीत के बाद उनके पटना आवास पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. इसकी तैयारी भी वहां खास की गई थी.