![पुलिस ने किसान के घर में घुसकर की पिटाई, विरोध करने पर बरसाई लाठी, आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी पर लगाई आग 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/03ce48a2-d8a9-433d-a60d-50dedd9ee588/2__2_.jpg)
दरअसल, अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे को लेकर किसान मंगलवार को किसान चौसा थर्मल पावर प्लांट (Chausa Thermal Power Plant) के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे.
![पुलिस ने किसान के घर में घुसकर की पिटाई, विरोध करने पर बरसाई लाठी, आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी पर लगाई आग 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/7fac0862-09fc-4682-afff-098491420020/5__2_.jpg)
पुलिस इससे आक्रोशित हो गई और मंगलवार की ही देर रात पुलिस किसानों के घर में घुसी और जो मिला उसे पीटती गई.यहां तक कि महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया.घर में ही लाठियों की बरसात हो गई. पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है.
![पुलिस ने किसान के घर में घुसकर की पिटाई, विरोध करने पर बरसाई लाठी, आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी पर लगाई आग 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/a7d2e26f-ffc9-41b7-a179-296dbfd54416/9.jpg)
इससे आंदोलनरत किसान उग्र हो गए और पुलिस के वज्र वाहन को फूंक दिया.इसके बाद वे लोग पुलिस पर हमला भी कर दिए. इसपर पुलिस को हवाई फायरिंग करना पड़ी.ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.
![पुलिस ने किसान के घर में घुसकर की पिटाई, विरोध करने पर बरसाई लाठी, आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी पर लगाई आग 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/9bdbe06d-85ff-4d58-991d-9522ca7d8774/1__2_.jpg)
लेकिन, पुलिस की इस कार्रवाई से किसान और आक्रोशित हो गए और लाठी-डंडे लेकर पुलिस और पावर प्लांट पर टूट पड़े. पुलिस की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं पावर प्लांट के गेट पर आग भी लगा दी.
![पुलिस ने किसान के घर में घुसकर की पिटाई, विरोध करने पर बरसाई लाठी, आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी पर लगाई आग 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/364098f9-621f-40fa-be8c-4cef745e35ac/8.jpg)
लेकिन, पुलिस की इस कार्रवाई से किसान और आक्रोशित हो गए और लाठी-डंडे लेकर पुलिस और पावर प्लांट पर टूट पड़े. पुलिस की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं पावर प्लांट के गेट पर आग भी लगा दी.