27.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 02:34 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News Live: नालंदा में राखी बांधने जा रही बहन पर जंगली जानवर ने किया हमला, इलाज के दौरान मौत

Advertisement

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

पटना में डेंगू के तीन नये मरीज मिले

पटना शहर में डेंगू के तीन नये मरीज मिले हैं. इनमें दो बांकीपुर और एक अजीमाबाद अंचल के हैं. बीते डेढ़ माह के दौरान जिले में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 72 हो गयी है. इनमें 30 बांकीपुर अंचल स्थित बाजार समिति के आसपास के निवासी हैं. जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि डेंगू प्रभावित इलाके में मच्छरों के नियंत्रण के लिए लगातार फॉगिंग और लार्वासाइड का छिड़काव नगर निगम के सहयोग से किया जा रहा है.

- Advertisement -

अरवल में बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल

अरवल के कुर्था थाना क्षेत्र के भतूबिगहा गांव के निकट से गुरुवार को दो बाइकों की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी मुन्ना शर्मा के 21 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार एवं सत्येंद्र पासवान के पुत्र 22 वर्षीय पवन कुमार स्नातक पार्ट वन की परीक्षा एसबीएएन महाविद्यालय लारी से देकर वापस अपने घर की ओर लौट रहे था तभी भतूबिगहा गांव के निकट स्टेट हाईवे 69 पर सामने रॉन्ग साइड से आ रही बाइक सवार ने टक्कर मार दी, इसके बाद दोनों गिर पड़े. वहीं टक्कर मारने वाला बाइक सवार वहां से नौ दो ग्यारह हो गया. हालांकि घटना के बाद वहां पर आसपास के स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच मानिकपुर ओपी अध्यक्ष दिनेश कुमार अरवल जा रहे थे. जैसे ही भीड़ जमा उन्होंने देखा तो दो युवक को गंभीर चोटे आई है, जिसके बाद उन्होंने घायलों को खुद अपनी गाड़ी में बैठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराये. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया है.

नालंदा में जंगली जानवर के हमले से महिला की मौत

नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र के रामडीह गांव के समीप गुरुवार को बनसुअर के हमले से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी बिजली पासवान की 28 वर्षीय पत्नी इंदु देवी है. परिजन ने बताया कि महिला अपने गांव लक्ष्मणपुर से मायके नूरसराय थाना क्षेत्र के बखरी गांव भाई को राखी बांधने आ रही थी. इसी बीच रामडीहा गांव के पास पहुंची, तभी उसे प्यास लगी और रास्ते में चल रहे बोरिंग पर जाकर पानी पीने लगी. इसी बीच बनसुअर ने हमला कर दिया. महिला की गोद में एक बच्चा था जो छिटककर दूर में जाकर गिरा और वह सकुशल रह गया. महिला पर हमला कर वनसुअरों ने उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आस- पास के लोगों की नजर महिला पर पड़ी, जिसके बाद जख्मी हालत में इलाज के लिए नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को लेकर परिजन गांव पहुंचे. नूरसराय थाना की पुलिस को जानकारी मिली और गांव पहुंचकर शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लेकर आई. नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शिक्षा विभाग के आदेशों के खिलाफ शिक्षक संघ ने बुलाई बैठक

बिहार में शिक्षा विभाग और राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में छुट्टियां रद्द किए जाने सहित कई अन्य मुद्दों के खिलाफ शिक्षक संघ ने 3 सितंबर को बैठक बुलाई है. यह बैठक यूथ हॉस्टल में सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी. इस मीटिंग में माध्यमिक से लेकर प्राथमिक तक के सभी शिक्षक संघ को आमंत्रित किया गया है.

औरंगाबाद में आहर में डूबने से पांच बच्चों की मौत

औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव में स्नान करने के दौरान आहर में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मैच गया है. जानकारी प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

मोतीहारी में भाई को राखी बांधने मायके जा रही नवविवाहिता को ट्रक ने रौंदा

मोतिहारी के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चंद्रहिया एनएच 28 पर गुरूवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दम्पत्ति को कूचल दिया. बाइक सवार नवविवाहिता की मौत हो गयी, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका ममिता देवी (20) चिरैया थाने के सेमरा सकरदीना गांव निवासी चुन्नु पासवान की पत्नी थी. घायल चुन्नु का इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि ममिता अपने पति चुन्नु के साथ बाइक पर बैठ मायके कोटवा भोपतपुर बझिया भाई को राखी बांधने जा रही थी. इस बीच चंद्रहिया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. ममिता की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि चुन्नु गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद ममिता के ससुराल व मायके में कोहराम मच गया. दोनों के परिजन राते-बिलखते अस्पताल पहुंचे. ममिता का शव देख दहाड़ मार रोने लगे. परिजनों ने बताया कि पिछले साल ही ममिता की शादी हुई थी. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

बिहार पुलिस नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

पटना हाईकोर्ट ने बिहार पुलिस और विशेष सशस्त्र बल में कांस्टेबलों की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया है. मुख्य न्यायायधीश केवी चंद्रन एवं जस्टिस पार्थ सारथी की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए फैसला दिया है.

कैमूर से 13 लाख लूट मामले में फरार मुख्य आरोपी विक्रम

इस साल 7 जनवरी को कैमूर जिला के भभुआ के पुरब मोहल्ला स्थित पीएनबी के एटीएम में पैसा डालने के दौरान गार्ड की हत्या कर 13 लख रुपए लूट मामले में फरार मुख्य अभियुक्त मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थानान्तर्गत सितुआही गांव निवासी बिक्रम कुमार पिता भूषण भगत को कैमुर पुलिस ने एसटीएफ पटना के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी शहर के अखलासपुर बस स्टैंड के समीप से की गयी है. पकड़े गये अभियुक्त के पास से एक लोडेड कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है.

भोजपुर पुलिस ने टॉप-10 की सूची में शामिल अपराधी तुलसी यादव को किया गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस ने टॉप-10 की सूची में शामिल अपराधी तुलसी यादव को गिरफ्तार किया है.

बिहार में डेंगू को लेकर अलर्ट

बिहार में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गयी है. सभी जिला अस्पतालों में मच्छरदानी के साथ-साथ 10-10 बेड रिजर्व कर दिये गये हैं. भागलपुर में बुधवार को 16 मरीज मिले.

JDU MLC राधा चरण सेठ ED कार्यालय पहुंचे

पटना में JDU MLC राधा चरण सेठ से ED कार्यालय में आज भी पूछताछ जारी रही. अवैध बालू खनन से जुड़ा यह मामला है. करीब 9 घंटे तक जदयू नेता से बुधवार को पूछताछ हुई. अब गुरुवार को भी वो ईडी दफ्तर पहुंचे. जहां उनसे पूछताछ होगी.

भाजपा पर तेजस्वी यादव का निशाना

इंडिया गठबंधन की मुंबई में आज तीसरी बैठक है. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा को हराने सभी एकजुट हुए हैं. पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये बाद की बात है. सांसद चुनकर आएंगे. उसके बाद की ये प्रक्रिया है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी पीएम बनेगा वो नरेंद्र मोदी से बेहतर ही होगा.

खगड़िया में डूबने से किशोर की हुई मौत

खगड़िया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हरचक्की गांव निवासी सुभग साह के 15 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार की मौत गंगा के उपधारा में डूबने से हो गयी. स्थानीय लोगों ने शव को पानी से निकाला. बताया जाता है कि बुधवार को संतोष दोस्तों के साथ स्नान करने गया था. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सीवान में नवविवाहिता गर्भवती महिला की संदेहास्पद मौत

सीवान में एक नवविवाहिता गर्भवती महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के महादेवा नई बस्ती का मामला है. महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा निवासी उदयशंकर श्रीवास्तव की पुत्री अंशु कुमारी उर्फ जुली (24) की शादी दिसंबर 2021 में महादेवा नई बस्ती निवासी अनूप श्रीवास्तव के साथ हुई थी. वह 7 माह की गर्भवती थी. बुधवार की शाम करीब 7.30 बजे अंशु अपने घर के सबसे ऊपर छत पर मूर्छित अवस्था में पड़ी थी. डॉक्टर के पास परिजनों ने भर्ती कराया जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया.

किशनगंज में विवाद के बाद शिक्षिकाओं का तबादला

किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेह्बुलडांगी में पदस्थापित चार शिक्षिकाओं का स्थानांतरण प्रखंड के अन्य विद्यालयों में कर दिया गया है. स्कूल के शिक्षकों में आपसी तालमेल का अभाव और इस कारण विद्यालय के खराब होते शैक्षणिक माहोल को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है. बताते चले स्कूल में पदस्थापित दो शिक्षिकाओं के विद्यालय परिसर में ही आपस में लड़ने और गाली गलोज का वीडियो वायरल हुआ था.

गोपालगंज में नहाने गये दो किशोर नहर में डूबे, खोज जारी

गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के सवनही पट्टी भानपुर में नहर में बुधवार को नहाने गये दो किशोर पानी के तेज बहाव में डूब गये. डूबने के बाद से दोनों किशोर लापता हो गये. गांव के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी. लापता किशोरों में सवनही भानपुर के मुन्ना अंसारी के 14 वर्षीय पुत्र आरिफ राजा तथा शाह मोहम्मद के 17 वर्षीय पुत्र राजा बाबू हैं. किशोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.

इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक आज

इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक आज है. सीएम नीतीश कुमार इस बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई रवाना होगा. राजद सुप्रीमो लालू यादव पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं.

पूर्णिया से लापता युवक अपने ही घर में मिला

पूर्णिया जिले के धमदाहा से लापता अमित कुमार पोद्दार को 16वें दिन मनसाही पुलिस ने उनके घर मरंगी से बुधवार को बरामद कर धमदाहा पुलिस को सौंप दिया. बता दें कि अमित पिछले 14 अगस्त से धमदाहा से अचानक लापता हो गया था. वह पिछले एक वर्ष से प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था. लापता होने के बाद फाइनेंस कंपनी के द्वारा अमित पर मामला भी दर्ज करवाया था. अमित की बरामदगी से मामले में नया मोड़ आ गया है.

भागलपुर में महिला की गला दबा कर हत्या

भागलपुर के अल्पसंख्यक टोला सबौर में एक महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गयी है. संदेहास्पद स्थिति में मृत मिली जरबिया खातून उर्फ डोली (36वर्ष) की मां मसोमात बीबी असगरी ने बुधवार को ससुरालवालों पर ही गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है. बीबी असगरी ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि उनकी पुत्री जरबिया खातून उर्फ डोली की शादी नुरुल्लाह से की गयी थी. ससुरालवालों ने उसके हिस्से की जमीन हड़पने के लिए साजिश के तहत उसकी पुत्री की हत्या कर दी है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपितों में से दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे थाना में पूछताछ की जा रही है

मुजफ्फरपुर में एइएस से हड़कंप

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पीकू में बुधवार को और एक बच्चे में एइएस की पुष्टि हुई है. एइएस पीड़ित बच्चा गोपालगंज निवासी मुकेश महतो का ढाई साल का पुत्र पलक कुमार है. इधर, पिछले पांच दिनों में पांच बच्चे एइएस से पीड़ित होकर भर्ती हुए हैं. जिले में इस साल अबतक 62 बच्चे एइएस से पीड़ित होकर पीकू पहुंचे हैं.

वैशाली में नदी में डूबा युवक

वैशाली: बलिगांव थाना क्षेत्र के खोआजपुर बस्ती गांव में बुधवार को नहाने के दौरान नून नदी में एक युवक डूब गया. युवक के नदी में डूबने की सूचना पर नदी किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. वहीं परिजनों में काेहराम मच गया. स्थानीय गोताखोरों ने नदी में डूबे युवक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. एसडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका. युवक की पहचान बलिगांव थाना क्षेत्र के खोआजपुर बस्ती गांव निवासी भजन राय का 22 वर्षीय पुत्र राम नरेश कुमार के रूप में हुई है.

विधान पार्षद राधाचरण सेठ से इडी की पूछताछ

बालू सिंडिकेट प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का नोटिस जारी होने के महज 24 घंटे बाद जदयू के विधान पार्षद राधाचरण सेठ बुधवार को बैंक रोड स्थित इडी दफ्तर पहुंचे. यहां उनसे करीब नौ घंटे तक बालू के कारोबार और अन्य बालू कारोबारियों से संबंध को लेकर पूछताछ हुई. आज भी जदयू नेता से पूछताछ जारी रहेगी.

इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक आज

इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक आज मुंबई में होने जा रही है. एनडीए के खिलाफ सीट शेयरिंग पर बात बन सकती है. वहीं संयोजक पद के लिए भी आज नाम पर मुहर लग सकती है.

मधेपुरा में मशाला व्यवसाई को मारी गोली, हालत गंभीर

मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पोखराम परमानंदपुर पंचायत के वार्ड तीन धार मुशहरी के करीब चार बजे बाइक सवार अपराधियों ने मशाला व्यवसाई को गोली मार दी. बदमाशों ने कारोबारी को रोककर दाहिने कंधे के करीब गोली मारी. स्थानीय लोग व परिजन घायल व्यक्ति को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए और भर्ती कराया. घायल व्यक्ति की पहचान ग्वालपाडा प्रखंड के झिटकिया कलहौता पंचायत टोला करहारा वार्ड पांच निवासी लालो मंडल (50) वर्ष के रूप में की गयी है. पोखराम धार मुशहरी के पास घात लगाए अपराधियों ने उनको रोककर गोली मारी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें