21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:32 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News Live: मुजफ्फरपुर में 12वीं के छात्र की हत्या, बाइक से पहुंचे बदमाश ने सीने में मार दी गोली

Advertisement

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

डाकबंगला चौराहा, रामगुलाम चौक पर ट्रैफिक लाइट की समय सीमा हुई कम

पटना यातायात के सुचारू परिचालन को पटना के कई चौक-चौराहों पर लगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट के समय को घटाया गया है. यह गुरुवार को ट्रायल के रूप में किया गया है और इसका परिणाम भी बेहतर रहा है. इसके तहत डाकबंगला चौराहा व रामगुलाम चौक के पास लगे ट्रैफिक लाइट के समय को कम किया गया है. ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने बताया कि कई जगहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल लाइट के समय को कम और ज्यादा किया गया है. अगर बेहतर यातायात रहा तो उसे वैसा ही रहने दिया जायेगा.

- Advertisement -

शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

पटना सिटी. शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान में आलमगंज थाना पुलिस ने राजा घाट पर छापेमारी कर 50 लीटर देसी महुआ शराब के साथ धंधेबाज अजय कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि पूर्व कांड में फरार मंटू कुमार और अंडा उर्फ प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है. शराब के खिलाफ चले अभियान में खाजेकलां थाना पुलिस ने 11 लीटर देसी शराब और बाइपास थाना पुलिस ने दो लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि शराब के खिलाफ निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

जदयू ने अपने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

पटना .जदयू ने गुरुवार को अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. इसका मकसद लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी की नीतियों और रुख के अनुरूप ही किसी भी विधेयक का समर्थन या विरोध करना है. पार्टी सूत्रों के अनुसार व्हिप जारी करने के बाद संसद की कार्यवाही के दौरान जदयू सांसदों का अनिवार्य हो गया है. साथ ही हर विधेयक पर समर्थन या विरोध के लिए पार्टी की राय अनिवार्य होगी. दरअसल, जदयू ने संसद के माॅनसून सत्र के लिए पार्टी सांसदों को दिल्ली सेवाओं पर केंद्र के विधेयक के खिलाफ मतदान करके पार्टी के रुख का समर्थन करने के लिए तीन पंक्तियों वाला व्हिप जारी किया है.

निदेशक प्रमुख के खिलाफ चलेगी विभागीय कार्यवाही

पटनानिदेशक प्रमुख (पारामेडिकल) स्वास्थ्य सेवाएं के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलायी जायेगी. विभाग द्वारा उनके खिलाफ कार्यवाही संचालित करने का आदेश जारी कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया उन पर आरोप है कि जून माह में पारा मेडिकल कर्मियों का स्थानांतरण सक्षम प्राधिकार से अनुमति लिये बगैर कर दिया था. बाद में उनके द्वारा किये गये करीब 400 से अधिक कर्मियों का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से अपर मुख्य सचिव ने कर दिया था. हालांकि सूत्रों का कहना है कि उन पर पहले से आरोप थे. इसको लेकर विभागीय कार्यवाही की गयी है.

मुजफ्फरपुर में 12वीं के छात्र की हत्या

मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा में गुरुवार को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने इंटर के एक छात्र को गोली मार दी. इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया. घायल अवस्था में 12वीं के छात्र आकाश कुमार को इलाज के लिए स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस छानबीन कर रही है. हालांकि गोली मारने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है.

ससुराल में किया प्रताड़ित, केस दर्ज

गया. शहर के जीबी रोड में रहनेवाली एक विवाहिता के साथ ससुराल में की जा रही प्रताड़ना को लेकर कोतवाली थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता ने कोतवाली थाने के दारोगा को बताया है कि पांच दिसंबर 2021 को उसकी शादी देवघर के रहनेवाले बैंक अधिकारी से हुई. शादी के बाद वह अपने पति के साथ मुंबई चली गयी, जहां उनके पति कार्यरत थे. करीब डेढ़ महीने तक सबकुछ ठीक रहा. लेकिन, इसके बाद उनके पति उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे. अब उनके पति दहेज के रूप में 10 लाख रुपये व एक कार की मांग करने लगे. इधर, पीड़िता के बयान पर कोतवाली थाने के दारोगा ने देवघर के रहनेवाले पति सहित ससुरालवालों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जब्त की गयी ट्रकों में से एक ट्रक गायब

सीवान. छपरा-सीवान मुख्य पथ पर बालू लदे ओवर लोड ट्रकों के अवैध परिचालन पर खनन विभाग द्वारा करवाई की गयी थी. एक महीने पूर्व डीटीओ सीवान व एसडीओ महाराजगंज के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर के बिना मानक के चल रहे लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रकों को जब्त किया गया था. सूत्रों का कहना है कि जब्त ट्रक में से एक ट्रक एनएच पर से गायब है. जो स्थानीय बाजार से पूरब एवं ब्लॉक के सामने खड़ी थी. ट्रक गायब हो जाने की सूचना से चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस संबंध में थानाप्रभारी प्रवीण प्रभाकर का कहना है कि ट्रक नहीं होने की सूचना लोगों द्वारा कही जा रही है. लेकिन इसकी जांच की जा रही है. जानकारी होने पर सूचना दी जायेगी.

सभी जिलों में चलेंगी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सीएनजी और चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था कराने को लेकर काम चल रहा है. पटना के साथ-साथ कुछ और जिलों में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. ऑनलाइन चालान कटने के सवाल पर मंत्री शीला मंडल ने बताया कि सड़क दुर्घटना पर लगाम कसने के लिए इसकी शुरुआत की गयी है. पटना में पहले के मुकाबले अब ज्यादा लोगों ने हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और मणिपुर दोनों जगह भाजपा सरकार होने पर भी अब तक सरकार हिंसा को नियंत्रित करने में विफल है.

सीएम नीतीश से डरी हुई है भाजपा : सदा

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार से डरी हुई है. उसी डर का ही यह प्रमाण है कि पटना में विपक्षी एकता की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आनन-फानन में एनडीए के घटक दलों की बैठक बुलायी. 2024 में एनडीए पूरी तरह से साफ हो जायेगा. देश की जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.

शाहपुर गांव में पइन में डूबने से बच्चे की मौत

रहुई. भागनबिगहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव में एक बच्चे की पइन में डूबकर मौत हो गई. मृतक की पहचान शाहपुर गांव निवासी मिथलेश यादव के 11 वर्षिय पुत्र नॉलेज कुमार के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही भागनबिगहा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल की जांच की. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नॉलेज भैंस चराने के लिए गया था और भैंस चारा चरते पइन में चली गई जिसे नॉलेज ने पइन में भैंस को घुमाने के लिए गया. जहां नॉलेज का पैर फिसल गया और वह गड्ढ़े में चला गया जिसमे वह डूब गया. नॉलेज की मां जब देखन के लिए वहां गई तो देखा कि वह पानी में डूबा है. बेटे को डूबा देख उन्होंने शोर मचाया. जिससे आसपास के लोग दौड़े -दौड़े आए. वहीं इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी. जहां स्थानीय लोगों की मदद से मृत बच्चा को निकाल कर घर लाया.

छपरा मेयर राखी गुप्ता को बड़ा झटका, तीन बच्चों के चक्कर में गई कुर्सी

तीन बच्चों के मामले में छपरा की मेयर राखी गुप्ता की कुर्सी छिन गई. गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए राखी गुप्ता को बर्खास्त कर दिया है. राखी गुप्ता ने अपने नामांकन के दौरान हलफनामें में गलत जानकारी दी थी. हलफनामें में राखी ने दो बच्चों का जिक्र किया था, लेकिन कागजातों के मुताबिक उनके तीन बच्चे हैं. 

शराब के नशे में एक गिरफ्तार

मदनपुर. मदनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दर्जी बिगहा मोड़ के समीप से शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति शिवनाथ बिगहा निवासी प्रकाश सिंह बताया जाता है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि शराबी नशे में हंगामा कर रहा था, जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद आगे की कार्रवाई की गयी.

दो बाइक की टक्कर में एक घायल

औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर थाना क्षेत्र के मांगी गांव के समीप गुरुवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान उक्त गांव के विनोद यादव के रूप में हुई है. विनोद यादव किसी काम से नवीनगर बाजार गये थे. बाजार से वापस लौटने के दौरान विपरीत दिशा में आ रही बाइक के चपेट में आ गये. घटना के बाद परिजनों द्वारा रेफरल अस्पताल नवीनगर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

पियक्कड़ सहित दो आरोपित गिरफ्तार

घोघरडीहा. पुलिस ने एक मारपीट के आरोपी और एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने कहा है कि गिरफ्तार दाहापट्टी निवासी नंदकिशोर मंडल थाना में दर्ज मारपीट मामले में नामजद है. जिसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया. वहीं परसा निवासी रोहित यादव शराब के नशे में घर के लोगों से मारपीट कर रहा था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

दो वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवसागर. थाना क्षेत्र की विभिन्न जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कर दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि न्यायालय के नीलाम वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. इसके तहत पिपरी गांव निवासी सूर्यदेव सिंह व करूप गांव निवासी कामेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है.

दरभंगा में 30 जुलाई 4 बजे तक इंटरनेट बंद

दरभंगा में 30 जुलाई 4 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है. पिछले दिनों हुई कई सांप्रदायिक घटनाओं को देखते हुए यह कार्रवाई की गयी है.

सासाराम में खुलेंगे 13 नये ओपी, जल्द चिह्नित होंगे भवन

सासाराम. जिले में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए 13 नये ओपी खोले जायेंगे. इसके लिए भवन चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस संबंध में एसपी विनीत कुमार ने बताया कि डिहरी में डिहरी टीओपी एक, टीओपी दो, सासाराम में टीओपी एक, टीओपी दो व टीओपी तीन, नौहट्टा में रेहल ओपी, नासरीगंज में मेदनीपुर ओपी, नोखा में सिरिवा ओपी, नटवार में सिमरा ओपी, रोहतास में बुधुआ ओपी, चेनारी में उगहनी ओपी, शिवसागर में आलमपुर ओपी व तिलौथू में चंदनपुरा ओपी खुलेंगे. इसके लिए भवन के लिए टेंडर निकाला जा रहा है. इसमें भवन मालिक जमीन की करंट रसीद के साथ अन्य कागजात एसपी कार्यालय में 14 अगस्त तक जमा कर सकते हैं.

मोबाइल चोरी कर भाग रहा चोर धराया

सासाराम. सासाराम रेलवे स्टेशन पर बुधवार की शाम जीआरपी ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. चोर करगहर थाना क्षेत्र के ठोडसन गांव के वार्ड तीन निवासी राजेंद्र सिंह का 24 वर्षीय बेटा शशि कुमार कुमार है. इसकी जानकारी जीआरपी थानाध्यक्ष केएम खान ने दी. उन्होंने बताया कि वह एक यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था. इसी क्रम में पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.

सारण में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

सारण में एक युवक की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गयी. नयागांव थाना क्षेत्र के डूमरी बुजुर्ग गांव निवासी विरेन्द्र सिंह के पुत्र चंदन सिंह के साथ बुधवार की शाम को घर में घुसकर मारपीट की गयी. किसी विवाद को लेकर ये मारपीट हुई. वहीं फिर से घर में आकर रात को युवक की हत्या भी कर दी गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कटिहार गोलीकांड पर बोले ओवैसी

कटिहार गोलीकांड मामले पर एआइएमआइएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सांसद ने ट्वीट में लिखा कि ग़रीब लोग बिजली व्यवस्था में सुधार की माँग करें तो उन पर गोली चला दो? ऐसे मिलेगा सामाजिक न्याय..

भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा के इस्तीफे से सियासत गरमायी

भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. विनोद शर्मा ने मणिपुर की घटना का हवाला देकर इस्तीफा दिया. जिसके बाद जदयू ने भाजपा पर तंज कसा.

भागलपुर के साहेबगंज में तनाव

भागलपुर के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज इलाका स्थित पीतांबर चौक पर बुधवार की रात को कुछ विवाद हुआ और पुलिसकर्मी तैनात हो गए. नारेबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस बीच खबर आ रही है कि अभी फिर तनाव की स्थिति बनी है और दूसरे मोहल्ले में गए युवकों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.

खगड़िया. कुख्यात अपराधी मंटून यादव गिरफ्तार

खगड़िया. चौथम थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह के नेतृत्व में कुख्यात अपराधी मंटून यादव को गिरफ्तार किया गया. मंटून यादव के विरुद्ध कई गंभीर मामले चौथम थाना में दर्ज है. चौथम थाना कांड संख्यां 175 / 22 के मामले में फरार चल रहा था मंटुन यादव, पिता स्व शंकर यादव, साकिन सोनवर्षा, थाना-चौथम को ठुठी मोहनपुर हटिया (बाजार ) से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

कटिहार गोलीकांड पर सियासत तेज

कटिहार के बारसोई में हुई गोलीबारी मामले को लेकर सूबे की सियासत गरमायी हुई है. ऊर्जा मंत्री का बयान सामने आया है. भाजपा की ओर से हमले तेज हो गए हैं.

डीएमसीएच कैंपस में शव मिलने से सनसनी

 दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में  नर्स क्वार्टर के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.बेता ओपी की टीम सूचना मिलने पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मृतक की पहचान  तपेस्वर मंडल के पुत्र सुमन मंडल के रूप मे हुई  है.

समस्तीपुर में बच्चे को अगवा करने का प्रयास

पटना के बाढ़ के बाद अब समस्तीपुर में एक बच्चे को अगवा कर लिया गया. खरसंड पश्चिमी पंचायत के जुरखा डीह गांव का मामला है. हालांकि रास्ते में बच्चे ने जब शोर मचाया तो बदमाश घबरा गए और जुरखा डीह बांध के पास उसे चलती ऑटो से फेंककर भाग गए. बच्चे का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.

गोपालगंज में किन्नर की हत्या

गोपालगंज के श्रीपुर ओपी के मिश्र बतरहां के जमुनी डीह में कोलकाता के थर्ड जेंडर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. मृतका प्रिया कुमारी ऑर्केस्ट्रा संचालिका थी.

मोतिहारी में सीएसपी संचालकों के साथ लूटपाट

मोतिहारी में बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालकों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. गोविंदनगर थाना क्षेत्र के सलहा में दो सीएसपी संचालकों को लूटकर बदमाश भाग गए.

जदयू ने जारी किया व्हिप

 संसद में आज केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार दिल्ली के अधिकारों से संबंधित अध्यादेश ला सकती है. इसका विरोध करने के लिए विपक्षी खेमा एकजुट हो गयी हैं.जद यू ने भी मानसून सत्र के लिए पार्टी के राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया है और इस अध्यादेश के विरोध में मत देने को कहा है.

पटना में तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचला

पटना जंक्शन के पास एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया. इसमें एक व्यक्ति की हालत नाजुक बतायी जा रही है. सभी फुटपाथ पर सोए हुए थे. कार जब्त कर ली गयी है.

पति की हत्या की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, विरोध करने पर किया दुष्कर्म का प्रयास

भागलपुर. मधुसूदनुपर थाना क्षेत्र के शहजादपुर निवासी एक महिला और उसके पति बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. पूछे जाने पर महिला और उसके पति ने बताया कि उनके गांव का रहने वाला बजरंगी यादव नामक दबंग व्यक्ति ने उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है. महिला ने बताया कि मंगलवार को वह बोरिंग पर पानी लेने के लिए गयी थी. जहां पहले से बैठे आरोपित ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए ब्लैकमेल करके धमकी दी कि अगर उसे संबंध बनाने के लिए नहीं देती है तो वह उसके पति की जला कर हत्या कर देगा. इस बात की शिकायत लेकर वह थाना भी पहुंची थी. पर थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे साहब नहीं होने की बात कह कर टरका दिया. जिसके बाद वे लोग बुधवार को इस बात की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे.

पटना में स्कूली बस और पिकअप में टक्कर 

पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में पावर ग्रीड के पास स्कूली बस और पिकअप में टक्कर हो गयी. बस में सवार कई बच्चे जख्मी हो गए. बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें स्कूल पहुंचा दिया गया.

सिवान में पुलिस की लाठी से फूटा युवक का सिर

सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर कमला चौक के समीप मंगलवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक बाइक चालक को लाठी से मारकर सिर फोड़ देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बाल बंगरा पंचायत के रामचंद्रपुर गांव निवासी बबन महतो के पुत्र अभिषेक कुमार व उनके दोस्त राहुल कुमार बाइक से मोबाइल बनवाने के लिए सारण जिले के एकमा मोबाइल बनवाने गये थे. राहुल ने बताया कि घर वापस आने के क्रम में मांझी-बरौली मुख्य पथ पर जलालपुर के पास कमला चौक के पास पुलिस ने मुझे बाइक रोकने के लिए कहा. उनके कहने पर मैंने सड़क किनारे बाइक रोका. उसी दौरान पुलिस ने हाथ में लिये लाठी से मेरे सिर पर प्रहार कर दिया. जिस के बाद मेरा सिर फुट गया और मैं वही जमीन पर गिर पड़ा.

भागलपुर में मौसम का पूर्वानुमान

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर की ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 27 जुलाई से एक अगस्त के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 27 से 28 जुलाई के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. जबकि 29 से 30 जुलाई के बीच मध्यम बारिश का अनुमान है.

सुपौल में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खायी जहर

सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही के वार्ड नंबर 12 एफसीआई रोड में बुधवार की सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि स्थानीय लोगों को तत्काल जानकारी मिल जाने के कारण लोगों ने तीनों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों व अस्पताल कर्मियों ने तीनों की जान बचा लिया. मामले में बताया जा रहा है कि शराबी पति के लत से परेशान होकर मां और बेटी ने अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए जहर खा लिया. इस बात की जानकारी होने पर शराबी पति ने भी जहर खा लिया.

हड़ताल पर गयीं आशा कार्यकर्ता की जायेंगी मुक्त

राज्य सरकार ने हड़ताल पर गयीं 90 हजार से अधिक आशा कार्यकर्ताओं से सख्ती से निबटने की तैयारी कर ली है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को हड़ताल पर जानेवाली आशा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है. इसके तहत उन्हें चयन मुक्त किया जायेगा. साथ ही काम में बाधा उत्पन्न करने पर नामजद प्राथमिकी होगी. आशा कार्यकर्ता दस हजार मानदेय सहित कई अन्य मांगों को लेकर 12 जुलाई से हड़ताल पर है.

गया में हथियारों व कारतूसों के साथ अलग-अलग स्थानों से चार पकड़ाये

गया. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने एक देसी पिस्टल व एक कारतूस के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंधुआ टोला-तुलसी बिगहा गांव के रहनेवाले कारू यादव के बेटे रंजीत कुमार और मुंगेश्वर यादव के बेटे चंदन यादव को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से तीन बाइक व एक मोबाइल फोन बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि इन दोनों के साथ दो और अपराधी थे. जो पुलिस टीम को देख कर भाग निकले. उनकी दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. 

कटिहार फायरिंग में दूसरे जख्मी की भी मौत

कटिहार के बारसोई में बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर हुई पुलिस व विद्युत उपभोक्ताओं के बीच हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे जख्मी शख्स ने भी दम तोड़ दिया है.पुलिस की गोली से घायल सोनू कुमार ने रात में दम तोड़ दिया.

कटिहार में नदी में डूबने से पशुपालक की मौत

 कटिहार के सोनाखाल नदी से पशु को निकालने के दौरान पैर फिसलने से एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. डूबने से पशुपालक हरेराम यादव 63 वर्ष की मौत की खबर आग की तरह फैल गयी. ग्रामीण सोनाखाल नदी में शव की खोज में लग गये. काफी मशक्कत के बाद हरेराम यादव का शव बरामद करने में देर संध्या सफलता मिली. मृतक पशुपालक हरेराम यादव मोहनाचांदपुर पंचायत के सोनाखाल निवासी थे.

सीवान में बंधन बैंक के कर्मी की गोली मार कर हत्या

सीवान. पचरुखी थाना क्षेत्र के चांदपुर व इंदापुर गांवों के बीच बुधवार की दोपहर 12:30 बजे दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी और एक लाख रुपये, टैब व मोबाइल फोन लूट लिये़ मृत बैंककर्मी अजय कुमार बैठा सारण छपरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करिंगा कोठी निवासी फागु लाल बैठा का पुत्र था. घटनास्थल से पुलिस ने एक कारतूस का खोखा बरामद किया है.

बांका के अलग-अलग गांव में दो नाबालिग युवती ने की आत्महत्या

बांका: बेलहर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दो नाबालिग युवती ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. जानकारी के अनुसार पहली घटना गत मंगलवार रात की है. जिसमें साहबगंज गांव के संजय साह की नाबालिग पुत्री ने जिलेबियामोड़ कांवरिया पथ स्थित अपने नये घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि दूसरा मामला थाना क्षेत्र के निमिया पंचायत अंतर्गत तेतरकोल गांव की है. जहां अमरपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी पंकज मुर्मू की नाबालिग पुत्री ने गांव के समीप जंगल में एक पेड़ से लटकर अपनी जान दे दी. युवती अपनी नानी घर तेतरकोल आयी थी. दोनों मामले में पुलिस ने परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है. उधर ग्रामीणों की माने तो दोनों मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. जिसे परिजनों ने खारिज किया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें