28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News Live: बोरी में मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी बेतिया पुलिस

Advertisement

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

वाहन चलाते वक्त फोन पर बात करने वाले युवक का कटा चालान

पटना. फोन यूज करते हुए वाहन चलाने वाले युवक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस बात की जानकारी ट्रैफिक एसपी ने दी है. वहीं इसके अलावा विश्वेशरैया भवन के दोनों छोड़ पर अवैध ढंग से गाड़ी पार्क करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. सार्जेंट अविनाश और रेगुलेशन ने अभियान चलाया है. गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने बगैर लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाली दो कार को गंगा पाथ वे से जब्त किया है.

- Advertisement -

इंश्योरेंस कंपनी के कर्मी को मारी गोली

सरायरंजन. थाना क्षेत्र के वरुणा रसलपुर एवं पटेल चौक के बीच एनएच 322 पर बुधवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने एक इंश्योरेंस कंपनी के कर्मी को लूट की नियत से गाड़ी रोकने का प्रयास किया गया. गाड़ी नहीं रोकने पर पीठ में गोली मार दी, जिसमें वह जख्मी हो गया. उसकी पहचान हलई ओपी क्षेत्र के केशव नारायणपुर के अंकित कुमार झा के रूप में की गयी है. बताया कि कंपनी से वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच बदमाशों ने उनका पीछा कर वरुणा रसलपुर एवं पटेल चौक के बीच सुनसान जगह देखकर गाड़ी रोकने का इशारा किया. उसने गाड़ी नहीं रोकी. उसके बाद पीठ में गोली मार दी.

करंट लगने से वार्ड सदस्य के पति की मौत

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बनतारा में बुधवार की देर शाम बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसकी पहचान वार्ड दो निवासी मोहम्मद शकील उर्फ दुलारे के रूप में की गई है. उनकी पत्नी उल्फत परवीन वार्ड 2 की वार्ड सदस्य भी हैं. मृतक के घर के छज्जी के बगल से गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही बाजपट्टी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. अंतिम संस्कार के बाद आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही है. मृतक के पीछे 4 साल और दूसरा डेढ़ साल का पुत्र है.

खगड़िया का 50 हजार का इनामी रणवीर यादव हथियार सहित गिरफ्तार

पटना. बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने खगड़िया जिले के 50 हजार रुपये के इनामी एवं कुख्यात अपराधी रणवीर यादव को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. रणवीर यादव के साथ उनके दो सहयोगी लालू यादव और मो जावेद की भी गिरफ्तारी हुई है. उक्त इनामी अपराधी के विरुद्ध खगड़िया जिले के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, लूट, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 32 कांड दर्ज हैं.बिहार पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ को रणवीर यादव के मानसी में होने की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद एसटीएफ और खगड़िया जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने मानसी थानांतर्गत एनएच 31 पर छापेमारी कर तीनों अपराधियों को अवैध आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया. अन्य दोनों अपराधी मधेपुरा के चौसा थाना स्थित फुलौत ओपी गांव के रहने वाले हैं.

करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत

बरबीघा. खेत में दवा का छिड़काव करने गए एक 60 वर्षीय किसान की करेंट की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई. करेंट लगने की घटना कुटौत गांव में गुरुवार को घटी. घटना में गांव के ही जयप्रकाश सिंह की मौके पर मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया गया कि वह खेतों में दवा छिड़काव करने के लिए गए हुए थे. रास्ते में बांस का खंभा गाड़कर अन्य किसानों के द्वारा मोटर चलाने के लिए बिजली का तार बिछाया गया था. रास्ते में जाने के दौरान ही जयशंकर सिंह ने बांस का खंभा पकड़ लिया. खंभा पकड़ते ही तार सहित टूटकर उनके शरीर के ऊपर गिर पड़ा. करेंट प्रवाहित होने की वजह से इस घटना में उनकी वहीं पर तड़प तड़प कर मौत हो गई.

वारंटी को भेजा जेल

मोहनपुर. ओपी थाना क्षेत्र के राजपुर जौनापुर में छापेमारी कर एक पुराने मामले में फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने बुधवार की देर शाम गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है. ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव ने बताया कि उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नहर में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत

रामगढ़वा. थानाक्षेत्र के सिसवनिया स्थित माधोपुर कैनाल में डूबने से सिसवनिया निवासी शिवजी दास के आठ वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की मौत हो गयी. यह घटना उस समय हुई जब बच्चा शौच के लिए नहर पर बने चचरी पुल को पार कर रहा था उसी समय पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह करीब 6.30 बजे सत्यम शौच के लिए घर के बगल स्थित नहर पर गया था इसी दौरान नहर में डूबने से उसकी मौत हो गयी.

युवती अपहरण कांड में एक गिरफ्तार

केसरिया. पुलिस ने युवती अपहरण कांड के एक आरोपी थाना क्षेत्र के सुन्दरापुर बढ़ई टोला के मो सरोज मियां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि युवती की मां ने मो सरोज सहित पांच लोगों को आरोपित करते हुए मामला दर्ज कराया था, जिसमें आवेदिका ने इनलोगों पर अपनी पुत्री के जान मारने की नियत से अपहरण करने का आरोप लगाया था.

बोरी में मिला अज्ञात युवक का शव, सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

मझौलिया. तिरूवाह माने जाने वाले हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नंबर 6 स्थित बथना और बिरवा के बीच डबरा में अज्ञात युवक का शव बोरी में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचनापर पहुंची मझौलिया पुलिस ने घटना स्थल पर प्रारंभिक जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. शव बुरी तरह सड़ चुका है. लगता है कि शव यहां कई दिनों से यहां पानी में पड़ा था. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन जिस हालत में शव मिला है, उससे युवक की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में कुछ कहा जा सकता है.

अलग-अलग मामलों में तीन आरोपित गिरफ्तार

वारिसलीगंज. स्थानीय थाना कांड संख्या 373/23 के फरार नामजद अभियुक्त मुड़लाचक निवासी बलमा उर्फ राजबल्लभ यादव व सुखदेव यादव को पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. राजबल्लभ व सुखदेव रिश्ते में पिता-पुत्र बताया जाता है. थाना क्षेत्र के कुटरी पंचायत स्थित अंजनी कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी उसके घर से हुई है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष राजु कुमार ने दी.

वैशाली में कूड़े की ढेर में ब्लास्ट से हड़कंप, दो लड़के झुलसे

हाजीपुर. वैशाली में कचरा चुनने के दौरान हुए धमाके के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है. दो लड़के कचरा चुन रहे थे और जैसे ही कचरे में पड़ी बोरी को उठाया जोरदार धमका हुआ. धमाके में दोनों बच्चे बुरी तरह से झुलस गए हैं. आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर भिंडा के पास की है.

तीन शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिस्फी . थाना द्वारा चलाये गये सघन छापेमारी के दौरान बलहा घाट पर शराब पी रहे कई शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि बैगरा गांव निवासी संतोष पासवान एवं प्रमोद साह जबकि बलहा घाट निवासी कैलाश शाह शराब के नशे में देखा गया. मेडिकल जांच के बाद अधिक मात्रा में अल्कोहल पाए जाने की पुष्टि हुई. प्राथमिकी दर्ज कर शराबियों को जेल भेज दिया गया है.

नहर में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत

रामगढ़वा. थानाक्षेत्र के सिसवनिया स्थित माधोपुर कैनाल में डूबने से सिसवनिया निवासी शिवजी दास के आठ वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की मौत हो गयी. यह घटना उस समय हुई जब बच्चा शौच के लिए नहर पर बने चचरी पुल को पार कर रहा था उसी समय पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह करीब 6.30 बजे सत्यम शौच के लिए घर के बगल स्थित नहर पर गया था इसी दौरान नहर में डूबने से उसकी मौत हो गयी. शौच के लिए गया सत्यम जब काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन करने लगे काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर लोग नहर में तलाश करने लगे इसी दौरान जलकुंभी के नीचे से उसका शव बरामद किया गया.

हाजीपुर में कबाड़ चुनने के दौरान ब्लास्ट, दो जख्मी

हाजीपुर  के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर भिंडा के पास ब्लास्ट की घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि कबाड़ चुनने के दौरान बोरे को उठाने वाले दो बालक जख्मी हुए हैं. बोरे में रखे विस्फोटक की जांच की जाएगी.

शिक्षक नियुक्ति के लिए एडमिट कार्ड आज होगा जारी

शिक्षक नियुक्ति के लिए गुरुवार से प्रवेशपत्र डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा. प्रवेशपत्र डाउनलोड करने से पहले अभ्यर्थी को अपने पासपोर्ट साइज का फोटो डैशबोर्ड में लॉगिन के बाद अपलोड करना होगा.

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड कुछ देर में होगा जारी, सेंटर पर पहुंचने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

बक्सर में ट्रक चालक का मिला शव, संदिग्ध मौत

बक्सर में एक पावर प्लांट में ट्रक चालक का शव ट्रक के ही डाला में फंदे से झूलता हुआ मिला है. ट्रक चालक पंजाब का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

भागलपुर पुलिस अलर्ट मोड पर

सुरक्षा दिवस को लेकर भागलपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड लेकर मुख्य बाजार के दुकानों में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारी

पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारी चल रही है. स्वतंत्रता दिवस पर 17 टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी. परेड का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त तक होगा. इसमें सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, एसएसबी(पुरुष), एसटीएफ, बी सैप (महिला) व (पुरुष),जिला शस्त्र बल (पुरुष), जिला शस्त्र बल (महिला) यूनिट शामिल है.

बेतिया में परिवहन विभाग के कार्यालय के सामने हंगामा

बेतिया में परिवहन विभाग के कार्यालय में हंगामा खड़ा कर दिया गया. ट्रक व ट्रैक्टर से जुर्माना वसूलने के बाद इसका विरोध हुआ और हंगामा किया गया.

पटना में बाइक शोरूम में लगी आग

पटना के खुसरूपुर चौराहा स्थित हीरो शोरूम में आग लग गयी जिसमें गार्ड बुरी तरह झुलस गया. वहीं कई बाइक जलकर खाक हो गए. दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.

हाजीपुर सदर अस्पताल में हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी

हाजीपुर सदर अस्पताल में मरीज की मौत को लेकर बवाल और इमरजेंसी कक्ष में तोड़फोड़ से नाराज होकर डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा बंद करके हड़ताल पर बैठ गए. सुरक्षा को लेकर उन्होंने चिंता जताई है.

स्कूल में भैंस बांधने के मामले में डीइओ को नोटिस

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने खगड़िया जिले के एक स्कूल में भैंस बांधने के मामले में सख्त रुख अपनाया है. इस मामले में बुधवार को वर्चुअल मोड में हुई समीक्षा बैठक में खगड़िया के अफसरों से सख्त लहजे में मामले की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने डीइओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किये . साथ ही एक निंदन की सजा देने को कहा है. दरअसल यह मामला समाचार माध्यमों में आ गया था.

खगड़िया से कुख्यात रणवीर यादव गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ ने खगड़िया से कुख्यात रणवीर यादव को गिरफ्तार किया है. रणवीर यादव की गिरफ्तारी मानसी थाना क्षेत्र से की गयी. हथियार व कारतूस भी बरामद किए गए.

बोधगया में मंदिर परिसर में पेड़ से लटका मिला बौद्ध भिक्षु का शव

बोधगया थाना क्षेत्र के काली मंदिर परिसर में एक बौद्ध भिक्षु का शव पेड़ से लटका मिला. लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. बौद्ध भिक्षु आंध्र प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. आधार कार्ड के जरिए शव की पहचान 44 वर्षीय हाऊवार्ट डेविड संजीब के रूप में की गई. 

बेगूसराय में ज्वेलर्स ने की आत्महत्या

बेगूसराय में एक ज्वेलर्स ने अपने घर में ही फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र के हेमरा की है. मृतक की पहचान श्री ज्वेलर्स के मालिक शंभू दास के 32 वर्षीय पुत्र आशीष रंजन के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को परिजनों को सौंप दिया है.

सुल्तानगंज-अगुवानी फोरलेन पुल को लेकर बड़ी जानकारी

खगड़िया पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता शशिभूषण सिंह ने डीएम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि सुल्तानगंज-अगुवानी फोरलेन पुल की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा. जो ड्राइंग बनी है, उसी आधार पर पुल बनाया जायेगा. मालूम हो कि चार जून को सुल्तानगंजअगुवानी फोरलेन पुल का एक हिस्सा नदी में समा गया था. निर्माणाधीन पुल के पाया संख्या 10, 11 और 12 के बीच का हिस्सा टूट कर नदी में समा गया था.

वैशाली के सदर अस्पताल में भारी बवाल

वैशाली के सदर अस्पताल में भारी बवाल मचा. एक युवक की मौत के बाद उसके परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाकर इमरजेंसी में तोड़फोड़ की.

कटिहार में महानंदा की तेज धार में बहा युवक लापता,खोज जारी

कटिहार में बलिया बेलौन के ग्राम पंचायत शेखपुरा के जीतवारपुर गमहारगाछी निवासी 21 वर्षीय मसूद आलम का टहलने के दौरान पैर फिसल गया जिससे वह महानंदा नदी में डूब कर लापता हो गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर में युवक महानंदा नदी किनारे टहल रहा था. इसी दौरान पांव फिसल जाने से नदी की तेज धारा में बह गया.उसकी तलाश जारी है.

आरा में छात्रा को गोली मारने वाले की हुई पहचान, केस दर्ज

आरा के नवादा थाना क्षेत्र की चूड़ी गली में मंगलवार को स्कूली छात्रा को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. छात्रा के पिता महेश प्रसाद की तहरीर पर तीन अज्ञात लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. तीनों पर रास्ते में हथियार लहराने और डांट-फटकार लगाने पर छात्रा को गोली मारने का आरोप लगाया है. इधर, पुलिस द्वारा बदमाशों की पहचान और धरपकड़ का प्रयास तेज कर दिया गया है. पुलिस का दावा है कि बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

युवती के फोटो पर अपशब्द लिखकर किया वायरल

कटिहार: सहायक थाना क्षेत्र निवासी एक युवती के फोटो पर अश्लील बातें लिखकर उसे वायरल कर दिया है. इस कारण पीड़ित युवती को दर्जनों फोन आते हैं तथा उनसे गलत बात करते हैं. इस कारण पीड़ित काफी परेशान हो गयी तथा सहायक थाना में आरोपित के विरुद्ध आवेदन दिया है. अपने आवेदन में पीड़िता ने दर्शाया कि मेरे फोटो पर अभद्र बात लिखकर फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब मैंने इसकी जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि बलिया बैलोन निवासी टुन्नूलाल कर्मकार ने उसके फोटो पर अभद्र बातें लिखकर वायरल किया है. सहायक थाना पुलिस लिखित आवेदन के अनुसार मामले की जांच में जुट गयी है.

अररिया में हथियारों का जखीरा बरामद

अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र की हरिपुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 में बुधवार की अहले सुबह पुलिस ने छापामारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. हरिपुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 निवासी मो मुबारक पिता मो जहीर नामक व्यक्ति के आवासीय परिसर में छापेमारी की गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में हथियार के जखीरा के साथ-साथ मादक पदार्थ ब्राउन शुगर, विदेशी करेंसी सहित विदेशी शराब की बोतल बरामद की गयी. हालांकि, छापामारी के दौरान आरोपी फरार हो गया, लेकिन एक नाबालिग को लोडेड कट्टा के साथ पकड़ा गया है.

वैशाली में ऑटो पलटा, दर्जनों जख्मी

वैशाली: महुआ के छतवारा बाइपास सड़क में बनी खाई के कारण महिला यात्रियों से भरा एक टेंपो पलट गया. जिससे कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. टेंपो में सवार आधा दर्जन महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गयीं. सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एक टेंपो पर सवार करीब आधा दर्जन महिला यात्री कन्हौली से अपने किसी संबंधी के यहां गोविंदपुर सिंघाड़ा जा रही थीं. उसी दौरान छतवारा बाईपास में बने खाई में गिरकर टेंपो पलट गया. टेंपो पर सवार महिलाओं को चोटें आयी हैं. घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

बाघ के छाल की तस्करी, दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया

जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र में बुधवार को वन विभाग की टीम ने अवैध तरीके से बाघ के छाल की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये मूल्य की बाघ की छाल बरामद की है. इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता से आयी वन्य अपराध नियंत्रण विभाग की टीम को एसएसबी 16वीं बटालियन व वन प्रमंडल जमुई की संयुक्त कार्रवाई के दौरान यह सफलता मिली है.

मोतिहारी में ट्रक व बस में आमने-सामने की टक्कर, चालक सहित कई घायल

पूर्वी चंपारण अंतर्गत बंजरिया थाना क्षेत्र के एनएच 28 ए पर झखिया चौक के समीप बुधवार को ट्रक व बस में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें ट्रक चालक, बस चालक सहित बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को चोटे आयी है. घटना के बाद घटनास्थल पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गयी. घायलों में ट्रक चालक व बस चालक का मोतिहारी शहर स्थित निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है. वहीं यात्रियों को मामूली चोटें आयी थी, जो ईलाज कराकर अपने घर लौट गए हैं.

कटिहार में पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया पंचायत के वार्ड संख्या पांच में आपसी विवाद को लेकर पति ने पत्नी की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थानाध्यक्ष आलोक राय सदलबल पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. आरोपित पति राजेश ऋषि को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें