31.3 C
Ranchi
Tuesday, March 4, 2025 | 03:00 pm
31.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News Live: जहानाबाद में ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग हुआ घायल, कोर्ट स्टेशन पर हुआ हादसा

Advertisement

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

मुजफ्फरपुर में मिलावटी पेय पदार्थ पीने से युवक की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में मिलावटी पेय पदार्थ पीने से रविवार की अहले सुबह कामेश्वर साह उर्फ कमलेश्वर की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मुसहरी थाना क्षेत्र के बिंदा गांव में कोहराम मचा हुआ है.

जहानाबाद में ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग हुआ घायल, कोर्ट स्टेशन पर हुआ हादसा

जहानाबाद कोर्ट स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग घायल हो गया. घोसी के सैदपुर के रहने वाले रविंद्र बिंद गया से जहानाबाद आ रहे थे. जहानाबाद स्टेशन पर उतरने से पहले गेट पर आ गए तभी पैर फिसल गया. घायल का इलाज फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है. लापरवाही की वजह से अक्सर इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. सबसे बड़ी चुनौती है घायल को अस्पताल पहुंचाने की. कोर्ट स्टेशन पर भी लोगों ने अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. भला हो 112 नंबर पुलिस का जिसने सूचना मिलते ही पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने स्वच्छता के लिए किया श्रमदान

बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने स्वच्छता के लिए श्रमदान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बक्सर के रामरेखा घाट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के नेतृत्व में स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों ने रामरेखा घाट की सफाई की. स्वच्छता के लिए श्रमदान किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे.

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि स्वच्छता ही श्रद्धेय बापू को सच्ची "स्वच्छांजलि" है. स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है. यह हमारी पौराणिक मान्यता है. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सिंगल यूज का प्लास्टिक का उपयोग न करे. स्वच्छता हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है. स्वच्छता ही सेवा है, इसे जन आंदोलन बनाना है. उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई. महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

सीतामढ़ी में इंटर की छात्रा की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सीतामढ़ी में इंटर की छात्रा की हत्या कर दी गई है. घटना जिले के जिला मुख्यालय के नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 46 बलहापट्टी की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सिपाही भर्ती परीक्षा में ड्यूटी करने जा रहे होमगार्ड जवान की पिकअप से टक्कर

सिपाही भर्ती परीक्षा में ड्यूटी करने जा रहे होमगार्ड जवान की पिकअप से टक्कर हो गई. इसके बाद वह जख्मी है. बक्सर में रविवार को शहर के विभिन्न केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. इस दौरान ड्यूटी पर जा रहे एक होमगार्ड का जवान पिकअप से चोट लगने से जख्मी हो गया. ज़ख्मी जवान को अन्य साथियों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

भागलपुर स्टेशन परिसर में चला सफाई अभियान, लोगों को किया गया जागरुक

स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर भागलपुर स्टेशन परिसर में स्वच्छता को लेकर सफाई अभियान का आरंभ किया गया. इस मौके पर एडीआरएम, कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा एवं रेलवे स्टेशन के सैकडौ कर्मचारी , एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ता ने स्टेशन परिसर से लेकर स्टेशन चौक के बाहर तक सफाई अभियान चलाया.

पटना में बदमाशों ने पुलिस जवान को मारी गोली

पटना में बेखौफ बदमाशों ने अब पुलिस के एक जवान को गोली मार दी. घटना रविवार सुबह की है जब परसा बाजार थाना अंतर्गत पटना पुनपुन मार्ग पर मंगली चक के पास बदमाशों ने पुलिसकर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. राहगीरों से लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे इन बदमाशों रोकना जवान को महंगा पड़ गया और अपराधकर्मियों ने जवान के पेट में गोली मार दी. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पटना में बदमाशों ने ATS जवान के पेट में मारी गोली, राहगीर से लूटपाट का विरोध करने पर किया हमला

पटना हाईकोर्ट प्रांगण में सफाई अभियान

पटना हाई कोर्ट के प्रांगण में रविवार सुबह स्वच्छता अभियान में भारत सरकार के अपर सॉलिसिटर जनरल डॉक्टर के एन सिंह, सांसद रवि शंकर प्रसाद, केंद्र सरकार के वकील और पटना उच्च न्यायालय में एडवोकेट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष श्रीमती छाया मिश्र, अधिवक्ता परिषद के संयोजक व अवधेश पांडेय ने झाड़ू चलाकर सफाई की.

बांका में युवक की हत्या कर शव फेंका

बांका के रजौन प्रखंड क्षेत्र के राजावर पंचायत अंतर्गत चकरोशन गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में 19 वर्षीय सौरभ कुमार की हत्या कर शव को भागलपुर मंदारहिल रेलखंड पर गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया. युवक के शरीर पर धारदार हथियार का प्रयोग एवं चोटों के कई निशान मिले हैं. पुलिस ने युवक का शव रेलवे ट्रैक के समीप से बरामद किया है. 

छपरा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

छपरा में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी. परसा के अंजनी में में अपराधियों ने बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये.

औरंगाबाद में युवक की गोली मारक हत्या

औरंगाबाद के पासवान चौक के पास बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. मॉर्निंग वॉक के लिए निकले युवक को गोली मारकर बदमाश भाग गये. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है. मृतक अमृत बिगहा के सूर्यनाथ हैं.

भागलपुर में सड़क हादसा, तीन की मौत

शनिवार की देर रात भागलपुर के विक्रमशिला पुल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक घायल हुआ है. खगड़िया के परबत्ता प्रंंखड के रहने वाले सभी लोग थे जो दो टैंपू पर बैगन लादकर सुल्तानगंज जा रहे थे.

समस्तीपुर में सिलिंडर विस्फोट से बुजुर्ग महिला की मौत

दलसिंहसराय में शाहपुर पगड़ा के वार्ड नौ में शनिवार को गैस रिसाव के बाद सिलिंडर विस्फोट होने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. ग्रामीणों की मदद से उसे घर से बाहर निकाल कर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान महेंद्र महतो की पत्नी रामसखी देवी (60) के रूप में की गई है.

बिहार में ठनके की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत

बिहार में मौसम बदला तो इसका कहर भी देखने को मिला है. प्रदेश में ठनके की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गयी. भागलपुर, कटिहार समेत 4 जिलों में आफत बरसी है. पढ़िए पूरी खबर..

बिहार के 4 जिलों में आसमान से उतरी मौत, ठनके ने ली आधा दर्जन लोगों की जान, कई झुलसे..

सुपौल में जीप पलटने से एक की मौत, दर्जनों जख्मी

सुपौल जिला मुख्यालय स्थित झखराही-वीणा रोड में शुक्रवार की रात एक कमांडर जीप के पलटने से उस पर सवार करीब एक दर्जन अधिक लोग जख्मी हो गये. वहीं एक अधेड़ की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जानकारी अनुसार सदर प्रखंड के वीणा वार्ड नंबर 03 व 06 के एक दर्जन से अधिक लोग कमांडर जीप से जिला मुख्यालय के झखराही स्थित समस्ता फाइनेंस कंपनी से ग्रुप लोन लेने आये हुए थे. वहीं फाइनेंस कंपनी में कागजात की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रात करीब नौ बजे वापस अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में झखराही कुटी टोला के समीप जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे कमांडर जीप में सवार सभी लोग जख्मी हो गये.

बिहार में सिपाही बहाली परीक्षा आज

बिहार पुलिस में 21391 पदों पर सिपाही बहाली को लेकर पहली लिखित परीक्षा रविवार को होगी. गया छोड़ सूबे के सभी 37 जिलों में बनाये गये 529 केंद्रों पर परीक्षा होगी. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के मुताबिक पहलेदिन दोनों पालियों में करीब छह लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दियेजायेंगे. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी, जिसके लिए आठ बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी. इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर एक बजे है. पर्षद ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी 529 परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाये गये हैं. परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस व फोटोग्राफी भी सुनिश्चित होगी. परीक्षार्थियों की अंगुलियों के निशान व फोटो रिकॉर्डकियेजायेंगे. परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण किया जायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर